गर्भ में लड़का या लड़की जानने के 7 तरीके – 7 Gender Prediction Tricks

0
529
नमस्कार दोस्तों आज के POST में हम गर्भ में लड़का है या लड़की है इस बात
को जानने के लिए समाज में प्रचलित 6 तरीकों को लेकर आपके सामने प्रस्तुत है. 
 
दोस्तों
यह तरीके समाज में प्राचीन समय से आजमाए जा रहे हैं. और लगभग लगभग इन का रिजल्ट सही
सही आता है. वैसे तो दोस्तों हर महिला की प्रेगनेंसी अलग-अलग होती है. लक्षण भी अलग-अलग
होते हैं. लेकिन अधिकतर महिलाओं में यह लक्षण समान ही रहते हैं. और अगर आप अपने परिवार
में आने वाले नन्हे मेहमान को जानने के लिए उत्सुक है, तो आप इन तरीकों को आजमा कर आइडिया
ले सकते हैं . आपके घर में आने वाला शिशु क्या है, ताकि आप उसके स्वागत के लिए अच्छे
से तैयारी कर सकें.

garbh me ladka ya ladki

गर्भ में लड़का या लड़की जानने के 7 तरीके – Gender prediction ke Tarike 

  • अगर गर्भवती महिला के पैर ठंडे
    रहने लगते हैं तो इसे आप मौसम की वजह से ना समझें यह सब आपके गर्भ में जो छोटा सा लड़का
    पल रहा है उसकी वजह से भी हो सकता है
    .

You May Also Like : पुपुत्र प्राप्ति का यह वैज्ञानिक तरीका 99% पुत्र देगा
You May Also Like : पुत्र प्राप्ति के 3 बलशाली टोटके

  • पुराने समय से एक कहावत प्रचलित है अगर महिला का पेट एक बास्केटबॉल की तरह नजर आता है तो यह गर्भ में बेटा होने की निशानी होता है.वही अगर महिला का पेट तरबूज की तरह नजर आता है तो यह गर्भ में एक बिटिया होने की तरफ इशारा करता है.
  • यदि प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को बहुत ज्यादा हार्टबर्न की समस्या होने लगी है, तो यह गर्भ में एक बेटी होने की निशानी को बताता है.वैसे यह भी माना जाता है कि गर्भ में जो बच्चा है. अगर उसके शरीर पर बाल ज्यादा है तो इस वजह
    से भी हार्टबर्न की समस्या होती है
    .
garbh me ladka
  • ऐसा भी माना जाता है अगर महिला को लेबर पेन बहुत ज्यादा और पेनफुल होते हैं तो गर्भ में लड़का होने की निशानी होता है लेकिन यह 100% सही नहीं माना जाता है.इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह दिया जाता है कि लड़का शरीर में लड़की से अधिक होता है इस वजह से यह समस्या आती है.
  • अगर गर्भवती महिला बिना पलक बंद किए लगातार 1 मिनट तक दर्पण को घूरती है और उसकी पुतलियां फैलने लगती है तो पुरानी मान्यताओं के अनुसार उसके गर्भ में एक लड़का हो सकता है.
  • एक चीनी लिंग परीक्षण के अनुसार,  आपका भ्रूण एक लड़का है यदि उसका दाहिना हाथ सातवें महीने के बाद आपके पेट के बाईं ओर धक्का देता है, और अगर यही हरकत दाहिनी तरफ होती है यह गर्भ में एक लड़की होने की
    निशानी है
 
  • अगर गर्भवती महिला को गर्भ पेट के निचले हिस्से में महसूस होता है तो यह गर्भ में बेटा होने की निशानी है.अगर वही गर्भ ऊपर की तरफ महसूस होता है तो यह गर्भ में बेटी होने का संकेत है
दोस्तों महिला के शरीर में आने वाले लक्षणों को देखकर हम शायद इस बात का पता लगाने की महिला के घर में कौन सी संतान है लेकिन दोस्तों यह भी उतना ही जरूरी है कि हमें उसके स्वास्थ्य का संपूर्ण ध्यान रखना है, उसके पोषण का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है.  
 
 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें