गर्भावस्था में मछली के तेल के फायदे – Fish Oil in Pregnancy

0
105
मछली का तेल बहुत लाभकारी होता है। यह न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरूषों के स्वा‍स्थ्यु के लिए भी लाभदायक   है। मछली के तेल से कई बीमारियों को दूर करने में सहायता मिलती है। गर्भवती महिलाओं के लिए भी लाभकारी है ये तेल। गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क को तेज करने के लिए भी इस तेल का प्रयोग किया जाता है। यह तो चर्चा आगे बढ़ाते हैं .

fetus growing in the womb, fetus health tips hindi

मछली के तेल में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 पाया जाता है। जो अवसाद, उदासी, चिंता, व्याकुलता, मानसिक थकान, तनाव, आदि मानसिक रोगों को गर्भावस्थाे में दूर करता है।

मछली का तेल शिशुओं और गर्भवती महिलाओं की प्रतिरोधक प्रणाली के लिए भी बेहतर पूरक आहार है।

ओमेगा-3 मां से बच्चे में प्लेसेंटा के माध्यम से जाता है। जो बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और बाद में एक्जिमा से बच्चों को बचाता है।

आइए जानें गर्भावस्था‍ में मछली के तेल के लाभों के बारे में।

 गर्भावस्था में मछली के तेल के फायदे – Pregnancy me Fish Oil Khane ke Fayade

शारीरिक विकास

गर्भावस्था में महिलाओं द्वारा मछली के तेल के सेवन से गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क और आंखों के विकास में सुधार होता है। इस तेल में डी एच ए की उपस्थिति के कारण गर्भस्थ शिशु के शारीरिक विकास में भी सहायता मिलती है।

You May Also Like : 35 के बाद प्रेग्नेंट होने के 15 टिप्स पार्ट #2
You May Also Like : क्या गाजर खाना प्रेगनेंसी में सुरक्षित है
You May Also Like : प्रेगनेंसी के समय गर्भवती मां को खाने चाहिये ये बीज

Pregnancy Snacks Trail Mix Dry Fruits

Pregnancy Snacks Trail Mix Dry Fruits

Sugarfree Pregnancy Biscuits

Sugarfree Pregnancy Biscuits

Pregnancy Special Trail Mix

Pregnancy Special Trail Mix

स्वस्थ और हेल्थी बच्चे का जन्म

मछली के तेल के सही उपयोग से होने वाले बच्चे का विकास सही तरह से होता है, इतना ही नहीं, इस तेल के सेवन से एक स्वस्थ और हेल्थी बच्चे, को जन्म देने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

You May Also Like : शादी के पहले साल में होने वाली समस्याएं
You May Also Like : प्रेग्नेंसी के समय केला खाने के फायदे
You May Also Like : प्रेगनेंसी में तरबूज खाने के फायदे

दिमाग का उचित विकास

मछली के तेल में ओमेगा-3 और डीएचए पाए जाने के कारण बच्चे के दिमाग का उचित विकास करने में मदद मिलती है। ऐसे में बच्चा सामान्य बच्चों से अधिक तेज होता है।

रक्त परिसंचरण का सकारात्मक रूप

मछली के तेल से एक और जहां स्वस्थ शिशु को जन्म दिया जा सकता है वही, यह तेल गर्भवती महिलाओं को आहार का एक भाग भी प्रदान करता है। इतना ही नहीं इससे ऑक्सीनजन और पोषक तत्वों के बीच रक्त परिसंचरण को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।
 

fish oil benefits for women, fish oil benefits for pregnancy, health tips in pregnancy in hindi

शोधों में भी ये बात साबित हो चुकी है कि मछली के तेल के उपयोग से गर्भ में पल रहे बच्चे के मस्तिष्क विकास और हाथों और आंखों जैसे अंगों को काफी मजबूती मिलती है। इतना ही नहीं इन बच्चों के रक्त में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा पर्याप्त होती है जो जिससे बच्चे में किसी भी विकार के होने की संभावनाएं खत्म हो जाती है।

You May Also Like : घर पर टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी कैसे चेक करें
You May Also Like : घर पर चीनी से प्रेगनेंसी कैसे चेक करें

शरीर और हड्डियों में मजबूती

जो गर्भवती महिलाएं ठीक से खान-पान नहीं कर पाती उनके लिए मछली के तेल का सेवन बहुत जरूरी है।

मछली के तेल का न सिर्फ सेवन ही लाभकारी है बल्कि गर्भवती महिला व शिशु की भी इस तेल से मालिश करने से शरीर में और हड्डियों में मजबूती आती है।

महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान ओमेगा-3 की अतिरिक्त खुराक लेती हैं उनके बच्चों की त्वचा रूखी नहीं होती।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें