गर्भवती महिला को सपने में लड़का देखना | सपने में बच्चे दिखाई पड़ना जानिए गर्भ में क्या है बेटा या बेटी

0
14801

गर्भवती महिला को सपने में लड़का देखना या लड़की देखना जैसा कोई सपना आता है तो इसके क्या क्या मायने होते हैं इस पर चर्चा करेंगे सामाजिक दृष्टिकोण से इस प्रकार के सपनों का प्रेगनेंसी के दौरान आना काफी कुछ भविष्य की ओर इशारा करता है.

महिला का परिवार के अंदर प्रेग्नेंट होना, और अटकलों का बाजार गर्म हो जाता है.

महिला को तरह तरह से ऑब्जर्व किया जाता है.
उसके खाने पीने को लेकर,
उसकी आदतों को लेकर,
उसके शरीर में आने वाले बदलाव को लेकर,

और जानने की कोशिश की जाती है, की महिला के गर्भ में एक बेटा है या बेटी है. दोस्तों कोई सा भी तरीका वैसे तो 100% कार्य नहीं करता है. लेकिन फिर भी उत्सुकता के कारण, जिज्ञासा के कारण हम जो चीज नहीं जान सकते उसे जानने की कोशिश करते हैं.

इसी जिज्ञासा को देखते हुए प्राचीन समय में हमारे शास्त्रों में कुछ स्वप्न बताए गए हैं. जिनके आने का मतलब
गर्भ में बेटा या बेटी होता है.

You May Also Like : ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार गर्भ में पुत्र होने की पहचान

स्वप्न के अंदर बच्चों के दिखाई पड़ने पर अर्थात गर्भवती महिला को सपने में लड़का देखना या लड़की देखना, जेंडर प्रिडिक्शन में इसके कई मायने निकलते हैं,

You May Also Like : महिला के फेस की रीडिंग करके कैसे जाने गर्भ में लड़का है या लड़की है
You May Also Like : स्तन के आकार से जाने गर्भ में लड़का है या लड़की

गर्भवती महिला को सपने में छोटी लड़की दिखाई दे – Pregnancy me sapne me baby girl dekhna

Pregnancy me सपने में छोटी बच्ची को देखना या प्रेगनेंसी में सपने में कन्या देखने का मतलब उसके गर्भ में एक लड़का है.

गर्भवती महिला को सपने में लड़का देखना – Pregnancy me sapne me baby boy dekhna

वही अगर गर्भवती महिला को सपने में लड़का देखना होता है, तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उसके गर्भ में एक कन्या होती है.

Pregnancy special t-shirt


 अधिक प्रेगनेंसी स्टाइलिश Dress देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें>>

बच्चों द्वारा जेंडर प्रिडिक्शन किए जाने के दूसरे तरीके – Babies ke karan Gender Prediction ke Tarike

दोस्तों केवल यही नहीं छोटे बच्चों के द्वारा और भी तरीके हैं, जिनसे जेंडर फ्रिक्शन समाज में किया जाता है.

किसी छोटे बच्चे का गर्भवती महिला में इंटरेस्ट दिखाना जैसे कि अगर आपके परिवार में

या घर, पर मोहल्ले में कोई छोटा बेबी लड़का है. उसे गर्भवती महिला के पास लाया जाए, और
वह अगर गर्भवती महिला के साथ खेलता है. उसके बड़े हुए पेट में इंटरेस्ट दिखाता है. छुता
है, छेड़ता है, तो गर्भ में एक बेटी है. ऐसा माना जाता है.

You May Also Like : महिला के पेशाब के रंग से कैसे जाने गर्भ में क्या पल रहा है

और अगर वही वह लड़का बच्चा वह बच्चा गर्भवती महिला में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं दिखाता है.  ऐसा माना जाता है, महिला केगर्भ में एक लड़का है.दोस्तों ऐसे ही अगर कोई छोटी बच्ची महिला को पसंद करती है, जो कि गर्भवती है. उसके गर्भ में लड़का होने के चांस को माने जाते हैं.

अगर कोई छोटा बच्चा, लड़का गर्भवती महिला को काफी पसंद करने लगता
है. उसके पास रहने की इच्छा रखता है.  महिला के गर्भ में एक बेटी है, यह माना जाता है.

दोस्तों ऐसे ही कुछ और भी सपने हैं जिन्हें आना, देखना गर्भ में बेटा होने की पुष्टि करता है.


You May Also Like : मनचाही संतान प्राप्ति का सही टाइम ये है

स्वप्न में दंपति का दीपक देखना  अगर दंपत्ति अपने सपने के अंदर दीपक को देख लेते हैं. वह दीपक अत्यंत घोर अंधेरे में जलता हुआ नजर आता है. तो यह एक शुभ संकेत माना जाता हैं. उनके यहां एक पुत्र संतान की प्राप्ति 
होती है, जो उनका व उनके परिवार का नाम समाज में ऊंचा करता है. दूर दूर तक जाना जाता
है. 

You May Also Like : स्तनपान कराने से माँ को होने वाले लाभ

प्रेगनेंसी सपोर्ट बेल्ट

3.9

आपके शरीर के अनुसार उचित बेल्ट चुने. अपने बजट में बेस्ट प्रोडक्ट देखें. बेल्ट और उसकी आवश्यकता के विषय में जाने.

  • बच्चे को संभालने में मदद
  • सफर में मदद करें
  • मल्टीपल ब्रांड / चुनने की आजादी
  • प्रोडक्ट रिव्यू
  • लोकल मार्केट में कम उपस्थिति
  • अधिक लंबे समय नहीं पहन सकते
  • पहन कर नहीं देख सकते
More Belts

दंपत्ति का स्वप्न में पानी देखना

अगर पत्नी या पति में से कोई  भी स्वप्न के अंदर पानी की खोज देखते हैं, या स्वयं पानी को खोजते हैं. उसी महीने
अर्थात आने वाले नेक्स्ट पीरियड पत्नी को प्रेगनेंसी होने की वजह से रुक जाते हैं, तो उनके यहां आने वाली संतान बेटा होती है. 

सपने में लड़का पैदा होते हुए देखना

गर्भावस्था के दौरान जिन महिलाओं को सपने में अपने लड़का पैदा होते हुए दिखाई देता है, उन्हें लड़का होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.

दोस्तों सपने के द्वारा आपके घर में पल रहे जेंडर की या बच्चे की सही सही जानकारी मिले या ना मिले लेकिन यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है, कि जो बच्चा गर्भवती स्त्री के गर्भ में पल रहा है, उसके पोषण का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है.

FEATURED

प्रेगनेंसी वाले तकिए

  • 50+ डिजाइन / रंग
  • प्रेगनेंसी में आराम के लिए महत्वपूर्ण
  • होम डिलीवरी
  • प्रोडक्ट के विषय में यूज़र के रिव्यु

TAG :

सपने में छोटी बच्ची को देखना, pregnancy m sapne m baby boy dekhna, pregnancy me ladki ka sapna dekhna, सपने में chota लड़का को देखना, pregnancy m sapne m baby girl dekhna, pregnancy me sapne me ladka dekhna, सपने में नवजात बच्ची को देखना, pregnancy me sapne me bacha dekhna, pregnancy me bache ka sapna dekhna, pregnancy me sapne me kanya dekhna, pregnancy mein sapne mein ladki dekhna, सपने में छोटी सी कन्या को देखना, pregnancy me sapne me chota ladka dekhna, sapne me baby boy dekhna, सपने में लड़का पैदा होते हुए देखना, सपने में लड़का पैदा होना देखना क्या होता है,सपने में छोटी बच्ची को गोद में लेना, सपने में लड़का पैदा होना देखना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें