प्रेगनेंसी के लिए Leg Up Wall Position कब काम करता है

0
104

हमने Leg Up Wall Position को लेकर एक Article  बनाया था. Leg Up Wall Position के बाद भी हमें प्रेगनेंसी नहीं हो रही है. इसका क्या कारण हो सकता है तो इसी टॉपिक पर हम चर्चा करेंगे.

दोस्तों प्रेगनेंसी नहीं होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं.
इसमें बहुत सारे कारण पुरुषों को लेकर भी हो सकते हैं, और महिलाओं को लेकर भी हो सकते हैं.

 प्रेगनेंसी एक कंपलीट प्रोसेस है और कई सारी छोटी-छोटी प्रोसेस को मिलाकर एक बड़ी प्रोसेस बनती है.  जिसे
हम प्रेगनेंसी कहते हैं. अगर कोई सी भी प्रोसेस बीच में इनकंप्लीट रह जाती है, तो प्रेगनेंसी नहीं होती है.

प्रेगनेंसी के लिए Leg Up Wall Position काम नहीं कर रहा जाने क्यों

कह सकते हैं कि प्रेगनेंसी एक चेन है जिसमें काफी सारी कड़ियां होती हैं और सभी कड़ियों का मजबूत होना जरूरी होता है. अगर कोई सी भी कड़ी टूट जाती है तो चेन कार्य नहीं करती है.

Leg Up Wall Position कब काम करता है

Leg Up Wall Position कुछ परिस्थितियों में कार्य करती हैं

हम आपको बता दें महिला का शरीर एसिडिक नेचर का होता है,
और पुरुष के शुक्राणु को यहां बाहरी समझकर उन्हें समाप्त करने की कोशिश की जाती है. अगर किसी कारण वर्ष से पुरुष के
शुक्राणु कमजोर हैं, या उनकी जीवन शक्ति कमजोर है, या किसी कारणवश से महिला के शरीर के अंदर एसिडिक मीडियम अधिक स्ट्रांग है, तो पुरुष के शुक्राणु महिला के शरीर के अंदर फैलोपियन ट्यूब तक नहीं पहुंच पाते हैं. पहले ही सभी के
सभी समाप्त हो जाते हैं.

इस परिस्थिति में Leg Up Wall Position इंप्लीमेंट करने से पुरुष के शुक्राणु को महिला के
शरीर के अंदर ग्रेविटी का सहारा मिल जाता है, और वह कम समय में महिला की फैलोपियन ट्यूब
तक पहुंच जाते हैं. जहां पर अंडा उनका इंतजार कर रहा होता है, या वह वहां पहुंचकर अंडे का इंतजार करते
हैं. Leg Up Wall Position  लगाने से बहुत अधिक संभावना इस बात की रहती है कि शुक्राणु
जीवित बच जाते हैं.

तो दो परिस्थितियां हैं अगर पुरुष के शुक्राणु की जीवन ऊर्जा कमजोर है तो यह तरीका कारगर है, और दूसरा
अगर महिला का शरीर अधिक एसिडिक है, तो यह तरीका कार्य करता है.

अगर इन दो परिस्थितियों के अलावा किसी और कारण से महिला को प्रेगनेंसी नहीं हो रही है तब यह तरीका
आपके काम आई है जरूरी नहीं है.

FEATURED

30+ Quality Shilajit Brand

  • Natural products
  • Effective / Immune Boster
  • Testosterone booster
  • Customer Reviews
  • In Budget
FEATURED

कम कीमत में ओवुलेशन किट

  • 6 से अधिक चॉइस
  • ब्रांडेड
  • कस्टमर रिव्यूज
  • मैन्युफैक्चरर से प्रश्न करें

हम मान लेते हैं कि Leg Up Wall Position आपके लिए लाभदायक हैं, तो यहां यह बात भी उठती है कि आप लगा Leg
Up Wall Position को किस प्रकार से इंप्लीमेंट कर रहे हैं. अगर आप सही तरीके से इंप्लीमेंट नहीं करेंगे तो इसका
तब भी आपको फायदा नहीं मिलेगा.

 अगर संबंध बनाने के तुरंत बाद आप Leg Up Wall Position उसी स्थान पर कर रहे हैं. जस्ट आपने तकिया अपने कमर के नीचे लगाया और पैरों को ऊपर कर लिया.

या फिर आप दीवार के पास में ही अपनी प्रेगनेंसी की प्रोसेस को पूरा करें और तुरंत उसी अवस्था में दीवार का सहारा लेकर Leg Up Wall Position लगाएं.

इन दोनों परिस्थितियों में आपको फायदा होगा अगर आप उसके बाद एक स्थान से दूसरे स्थान जाकर Leg Up Wall Position लगा रहे हैं, तो उस अवस्था में सारा सीमन आपके शरीर से बाहर आ जाएगा और उस अवस्था में Leg Up Wall Position  फायदेमंद नहीं होगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें