प्रेगनेंसी का 17 वां हफ्ता

प्रेगनेंसी का 17 वां हफ्ता

Image Credit : Pinterest

Pregnancy Issue

आपके गर्भस्थ शिशु का वजन लगातार बढ़ रहा है. इसलिए आपके हाथ पैरों की नसों में थोड़ा सा दर्द का अनुभव हो सकता है.

Image Credit : Pinterest

हार्मोन अल बदलाव के कारण आप मानसिक परिवर्तन से गुजर सकती हैं. आपका मिजाज गड़बड़ रहता है.

Image Credit : Pinterest

इस दौरान आपको कब्ज और गैस की समस्या भी बनी रहेगी.

Image Credit : Pinterest

अब धीरे-धीरे महिला का पेट बाहर निकलना शुरू हो गया है. जो स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.

Image Credit : Pinterest

पेट पर कुछ निशान या नसों का दिखना शुरू हो जाएगा. महिला का वजन लगातार बढ़ रहा है. यह बच्चे के बढ़ते आकार के कारण होता है.

Image Credit : Pinterest

अब तक महिला की भूख प्यास वापस आ जाती है. मतली की समस्या ना के बराबर रह जाती है.

Image Credit : Pinterest

इस दौरान काफी भूख लगेगी. इसलिए आप NUTS और कम फैट वाले नाश्ते को पसंद करें.

Image Credit : Pinterest