Burst

प्रेगनेंसी में तरबूज खाने के फायदे

BY PREGNANCY & cARE tEAM

SEPT 2023

IMAGE CREDIT PINTEREST

एसिडिटी, जलन से काफी राहत पहुंचाने का कार्य करता है. बार-बार सीने में होने वाली जलन में राहत मिलती है.

तरबूज के अंदर anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं. यह सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.

मूत्र मार्ग में संक्रमण की शिकायत रहती है तरबूज वहां की काफी फायदेमंद होता है यह संक्रमण को कम करने में मदद करता है

तरबूज खाने से मॉर्निंग सिकनेस की समस्या में कमी देखी गई है.

तरबूज का सेवन करने से मां और बच्चे दोनों की हड्डियां मजबूत बनती है.

काफी सारी स्किन प्रॉब्लम नजर आने लगती है. ऐसे में तरबूज इन सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

फाइबर और पानी अच्छी मात्रा में होता है - कब्ज की समस्या में तुरंत राहत