Burst

कपड़े पहनते समय किन बातों का ध्यान रखें

BY PREGNANCY & cARE tEAM

SEPT 2023

IMAGE CREDIT PINTEREST

आपको प्रेगनेंसी के दौरान जॉर्जेट, शिफॉन, इलास्टिक, सिंथेटिक जैसे अप्राकृतिक कपड़ों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

Image Credit : Pinterest

कोशिश करें कि प्रेगनेंसी के दौरान आप साड़ी नहीं पहने तो अच्छा है अगर आपको पहननी भी पड़ती है तो इस प्रकार के फैब्रिक की होनी चाहिए जिसमें आपको परेशानी नहीं हो

Image Credit : Pinterest

अगर आपको साड़ी पहनने में दिक्कत आ रही है तो आप सलवार सूट पहन सकती हैं बस उसे बांधने में ऐसे बांधे ताकि पेट पर किसी प्रकार का दबाव नहीं आए.

Image Credit : Pinterest

आप सॉफ्ट कॉटन के लूज टॉप, ए-लाइन या वेस्ट लाइन वाली ड्रेसेस भी पहन सकती हैं.

Image Credit : Pinterest

ट्राउजर पहनते वक्त आप अपनी सुविधा व आराम के लिए उसमें सॉफ्ट इलास्टिक या डोरी भी लगा सकती हैं, जिससे आप उसे अपनी सुविधा के अनुसार ढीली या तंग कर सकती हैं.

Image Credit : Pinterest

प्रेग्नेंसी के उद्देश्य से दिल्ली डाली मैक्सी सूट गाउन आरामदायक टॉप सबसे सही रहते हैं .

Image Credit : Pinterest

प्रेग्नेंसी के उद्देश्य से ट्राउजर और टीशर्ट स्पेशली डिजाइन की जाती है

Image Credit : Pinterest