शतावरी टैबलेट पतंजलि | शतावरी चूर्ण पतंजलि | फायदे | उपयोग | कीमत | कहां से खरीदें

शतावरी चूर्ण, शतावरी पाउडर, शतावरी कैप्सूल या शतावरी टेबलेट इन सब के बहुत सारे फायदे शरीर को होते हैं. शतावर चूर्ण पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए चमत्कारी मानी जाती है. बहुत सारे ऐसे फायदे शतावर चूर्ण से होते हैं, जिन्हें अक्सर पुरुष या महिलाएं चर्चा करने में हिचकते हैं. 



महिलाएं अपने यौवन काल से लेकर मध्यम आयु और फिर बुजुर्ग होने तक सभी अवस्थाओं में अलग-अलग आवश्यकताओं से शतावरी चूर्ण का प्रयोग कर सकती हैं.

वही पुरुष भी यौवन काल से लेकर वृद्ध होने तक अलग-अलग प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शतावरी चूर्ण का प्रयोग कर सकते हैं.

 शतावरी चूर्ण प्रमुख रूप से पुरुषों के यौन संबंधी समस्याओं और यौन संबंधी कमजोरी को दूर करने में काफी लाभदायक होती है.

यह पुरुषों के हारमोंस को संतुलित करती है, और महिलाओं के हारमोंस को भी संतुलित करने की क्षमता रखती है.

शतावरी के फायदे पुरुषों के लिए

शतावरी पुरुषों के लिए कई प्रकार से लाभदायक होती है. यह अपने आप में कंप्लीट जड़ी बूटी मानी जाती है. इसका प्रयोग अकेले भी किया जा सकता है, और दूसरे प्रकार की जड़ी बूटियों के साथ भी इसे योग करके प्रयोग में लाया जा सकता है.

  • शतावरी पुरुषों के लिए उनकी कामेच्छा को बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक होता है.
  • पुरुषों की स्तंभन शक्ति अर्थात लंबे समय तक महिला के साथ रिलेशन में रहने को प्रेरित करता है.
  • यह पुरुष सेक्स हारमोंस टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाता है.
  • पुरुषों का स्पर्म काउंट स्पर्म गतिशीलता और स्पर्म की जीवन शक्ति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है.
  • नपुंसकता धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है.
  • एंटी एजिंग अर्थात इसका प्रयोग करने से उम्र कम लगने लगती है.
  • शारीरिक शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है.
  • याददाश्त मजबूत करता है.
  • इसकी वजह से एंजायटी, चिंता, तनाव इत्यादि दूर होने लगते हैं.
  • मस्तिष्क में खुशी प्रदान करने वाले तत्वों को उत्सर्जित करने के लिए प्रेरित करता है. डिप्रेशन दूर होता है.
  • स्वप्नदोष की समस्या को दूर करता है.

शतावरी टैबलेट पतंजलि | शतावरी चूर्ण पतंजलि | फायदे | उपयोग | कीमत | कहां से खरीदें

शतावरी के फायदे महिलाओं के लिए

शतावरी चूर्ण के फायदे महिलाओं के लिए भी बहुत अधिक होते हैं यह महिलाओं को भी हर उम्र में काफी फायदेमंद होता है.

  • महिलाओं के लिए मां बनने की संभावनाओं को बढ़ाता है प्रेगनेंसी कंसीव करने से पहले इसका प्रयोग करें.
  • महिलाओं के हारमोंस को संतुलित करने का कार्य करता है.
  • महिलाओं के पीरियड में असंतुलन को दूर करता है.
  • महिलाओं की यौन रोगों से रक्षा करता है.
  • डिलीवरी के बाद प्रयोग करने से दूध को बढ़ाने का कार्य करता है.
  • एंटीऑक्सीडेंट का स्रोत है इसलिए महिलाओं को छोटी मोटी इंफेक्शन होने का डर कम रहता है.
  • शतावरी पाउडर को दूध या शहद के साथ चेहरे पर लगाने से दूरियां मिटने लगती हैं.
  • एंटी एजिंग का कार्य करता है.
  • महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ कैसे एंजॉय करती है.
  • चिंता, तनाव और डिप्रेशन इन सभी को दूर करने का कार्य करता है. खुशी प्रदान करने वाले तत्वों को बढ़ाता है.
  • प्रेगनेंसी को स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसके अंदर फॉलेट होता है.
  • माइग्रेन की समस्या में राहत प्रदान करता है.
  • योनि स्वास्थ्य में सुधार के लिए जाना जाता है.

शतावरी के अन्य लाभ

शतावरी के फायदे और शतावरी के लाभ अनगिनत हैं. यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बहुत लाभदायक होता है. कुछ फायदे कॉमन होते हैं.

  • पाचन क्रिया को मजबूत करता है.
  • गैस एसिडिटी अपच जैसी समस्याओं को धीरे-धीरे समाप्त करता है.
  • एंटीऑक्सीडेंट गुण कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करते हैं.
  • शरीर का इम्यून सिस्टम सुधरता है.
  • सूखी खांसी में लाभदायक है.
  • योन रोगों के लिए लाभदायक है.
  • बवासीर में लाभदायक है.
  • सर्दी खांसी जुखाम में लाभदायक है.
  • सेक्सुअल पावरको बढ़ाने के लिए लाभदायक है.
  • डायबिटीज के रोगियों के लिए जबरदस्त है.
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन से बचाव करता है.
  • नारियल तेल के साथ मिलाकर घाव पर लगाने से घाव जल्दी भरता है.
  • गुर्दे की पथरी के इलाज में यह कारगर है.
  • कैस्ट्रोल को नियंत्रित करता है.
  • यह ब्लड प्रेशर को भी संयमित करता है.
  • रक्त शुद्धीकरण गुण रखता है.
  • दस्त की समस्या में यह दूसरी जड़ी बूटियों के साथ दिया जाता है.
  • ब्रोंकाइटिस के इलाज में भी इसका प्रयोग होता है.

शतावरी प्रोडक्ट्स

बहुत सारी कंपनियां शतावरी प्रोडक्ट तैयार करती हैं जैसे कि शतावरी प्रोडक्ट शतावरी टेबलेट या कैप्सूल इत्यादि इनके बारे में और अधिक जानते हैं.

शतावरी चूर्ण पतंजलि

पतंजलि शतावरी चूर्ण के फायदे वही है, जो अभी इस आर्टिकल में बताए गए हैं. पतंजलि आपको प्योर (शुद्ध) शतावरी चूर्ण उपलब्ध कराता है. इसलिए इसके सभी फायदे आपके शरीर की आवश्यकता के अनुसार आपको होंगे.


शतावरी चूर्ण पतंजलि फायदे


शतावरी टैबलेट पतंजलि

ऑनलाइन पतंजलि शतावरी टेबलेट के विषय में काफी खोजा जाता है, लेकिन अभी तक हमें ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि पतंजलि शतावरी टेबलेट या कैप्सूल तैयार करती है. यह शतावरी पाउडर शुद्ध रूप में ही उपलब्ध कराती है.

कुछ दूसरे आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी उत्पादक शतावरी कैप्सूल या शतावरी टेबलेट उपलब्ध कराते हैं.

डाबर शतावरी टेबलेट महिलाओं के लिए

हिमालया शुद्ध शतावरी टेबलेट

हिमालय शुद्ध शतावरी टेबलेट मुख्य रूप से महिलाओं के लिए ही तैयार की जाती है. यह महिलाओं की कुछ बिंदुओं पर मदद करती हैं.

  • यह महिलाएं यह महिलाओं के हारमोंस को नियंत्रित और संयमित करती हैं.
  • डिलीवरी के बाद शरीर को जो भी आघात होता है, उसे रिकवर करने में शतावरी मदद करती है.
  • दूध बढ़ाने के लिए शतावरी काफी लाभदायक है.
  • शतावरी को फीमेल रीप्रोडक्टिव सिस्टम टॉनिक के रूप में भी जाना जाता है.

 

हिमालया शुद्ध शतावरी टेबलेट



आर्गेनिक इंडिया शतवारी कैप्सूल


Organic India Shatavari Capsule



धूतपापेश्वर शतावरी कल्प

 
धूतपापेश्वर शतावरी कल्प

 

शतावरी कहां से खरीदें

आप शतावरी ऑनलाइन और लोकल जड़ी बूटी विक्रेता के यहां से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं. यह एक बहुत ही सस्ती और असरदार औषधि के रूप में जानी जाती है.

अगर आप लोकल जड़ी बूटी विक्रेता के यहां से यह प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको पैकेट में और खुला दोनों प्रकार का प्राप्त हो सकता है.

खुला शतावरी पाउडर, पैकेट वाले की तुलना में काफी सस्ता मिल जाता है. इस प्रोडक्ट की डुप्लीकेसी बहुत ही कम होती है, क्योंकि यह काफी कम कीमत में प्राप्त हो जाता है.

शतावरी ऑनलाइन भी बहुत आसानी से प्राप्त हो जाती हैं. आप किसी विश्वसनीय वेबसाइट जैसे कि amazon.com या Flipkart.com से भी शतावरी को आसानी से खरीद सकते हैं.

आप ऑनलाइन यूजर कमेंट के माध्यम से भी प्रोडक्ट के विषय में प्रॉपर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और सही क्वालिटी का और इफेक्टिव प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने