आज हम आपको 1 तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप महिला की यूरिन की सहायता से घर पर ही यह ज्ञात कर सकते हैं, की महिला के गर्भ में बेटा है कि बेटी है.
दोस्तों तरीका बताएं उससे पहले हम आपको कुछ बातें क्लियर कर दें, जो कि आपको पता होनी चाहिए। महिला के शरीर में जब लड़का या लड़की गर्भ में आते हैं, शरीर उसके पालन-पोषण में लग जाता है।
शरीर को अपने साथ दो जिंदगी का ध्यान रखना पड़ता है. एक तो आपका जिसका कि वह शरीर है, दूसरा उस गर्भ का.
पलने वाला भ्रुण नर होगा या मादा. दोनों के डेवलप होने की कुछ कॉमन तो कुछ अलग अलग रिक्वायरमेंट होती है. जो अलग-अलग रिक्वायरमेंट होती है, उनको पूरा करने में शरीर जो प्रोसेस या कार्य करना पड़ता है, उसका इफेक्ट हमारे यूरिन पर भी आता है. इसका इफेक्ट तो पूरे शरीर पर आता है. हम यूरिन की बात करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें : महिला के फेस की रीडिंग करके कैसे जाने गर्भ में लड़का है या लड़की है
इन्हें भी पढ़ें : महिला के पेशाब के रंग से कैसे जाने गर्भ में क्या पल रहा है
इन्हें भी पढ़ें : मनचाही संतान प्राप्ति का सही टाइम ये है
इन्हें भी पढ़ें : बेकिंग सोडा और यूरिन से कैसे करते हैं जेंडर प्रेडिक्शन केवल 1 मिनट में – Gender prediction
थोड़ी सी टेक्निकल बात यह है, इस गर्भ के कारण महिला के यूरिन का जो मीडियम है वह चेंज हो जाता है.
इस गर्भ के कारण यूरिन के अम्लीय और छारीय गुण बदलने लगते हैं. यूरिन के इस अम्लीय और छारीय होने की वजह से हम पलने वाले गर्भ का पता लगा लेते हैं.दोस्तों यह टेस्ट अल्कोहल के साथ किया जाता है। हमारे दोस्त अल्कोहल का मतलब शराब बिल्कुल भी ना समझे. यह वह अल्कोहल है, जो कि मेडिकल फील्ड में प्रयोग में लाया जाता है.
अब उसमें जो रिएक्शन होगी उसके आधार पर हम जेंडर प्रेडिक्शन करेंगे
1. अगर यूरिन को अल्कोहल में मिलाने पर कोई भी रिएक्शन नहीं होती है, तो यह एक लड़की होने का प्रमाण माना जाता है, गर्भ में एक लड़की है.
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में क्यूं खाना चाहिये फूलगोभी
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में दही खाना चाहिए कि नहीं खाना चाहिए
इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था में पत्तागोभी खाना कितना सुरक्षित
2. अगर अल्कोहल का रंग बदलने लगे और वह लाल रंग का होने लगे या अल्कोहल के रंग में लालिमा आ जाए तो यह एक लड़का होने की निशानी है.
कोई भी महिला अपने ओवुलेशन टाइम में गर्भवती होती है. इसलिए महिला को अपना ओवुलेशन टाइम पता होना चाहिए. ओवुलेशन टाइम का पता लगाने के लिए मार्केट में kit उपलब्ध है, जिसे प्रयोग करके महिला अपना ओवुलेशन टाइम पता लगा सकती है. किट के बारे में अधिक जानकारी के लिए Amazon लिंक को क्लिक करें.