हम आपसे पुत्र प्राप्ति के उपाय या टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका प्रयोग हमारे समाज में बल्कि ग्रामीण
भारत में काफी समय से होता चला आ रहा है. जिन पर काफी विश्वास भी किया जाता है. इन्हें लाल किताब पुत्र प्राप्ति के उपाय के रूप में भी जाना जाता है.
दोस्तों हम आपको जो पुत्र प्राप्ति के प्राचीन उपाय बता
रहे हैं. इन उपायों के पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है. वह हम नहीं जानते हैं, और ना ही इन्हें
विज्ञान की कसौटी पर परखा जा सकता है. इसलिए इन्हें हम टोटका कह रहे हैं, तो आइए जानते
हैं. केवल पुत्र प्राप्ति के लिए 3 टोटके या लाल किताब पुत्र प्राप्ति के उपाय.
लड़का होने का टोटका (नींबू+नमक)
एक बिना दाग का नींबू का रस निचोड़
लें इसमें थोड़ा सा नमक मिला लें. इस रस को लड्डू गोपाल के सामने कुछ समय तक रखें.
रात को सोने से पहले स्त्री इस रस को पीकर पति के साथ संबंध बनाती है, तो उसे लड़के
की प्राप्ति होती है.इन्हें भी पढ़ें : गर्भ में बेटा या बेटी जानने के 6 तरीके
इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति का प्राचीन उपाय - मोर पंख
इन्हें भी पढ़ें : साइंस और धर्म विज्ञान दोनों के अनुसार पुत्र प्राप्ति का सटीक उपाय
इन्हें भी पढ़ें : स्त्री के किस अंग पर बाल होना अशुभ माना जाता है
नींबू को आप शाम के समय निचोड़ कर रस निकालने और आपके यहां
लड्डू गोपाल जी की मूर्ति स्थापित भी होनी चाहिए.
यह प्रयोग आपको केवल एक ही बार करना है.
जिस दिन आप संबंध बनाए उस दिन महिला का ओवुलेशन पीरियड
चलना चाहिए.
अगर आप महिला के पीरियड आने से दो-तीन दिन पहले संबंध बनाते
हैं, तो उस वक्त प्रेगनेंसी होती ही नहीं है, तो कोई फायदा नहीं होगा.
जब महिला लड्डू गोपाल जी के सामने से नींबू का रस पीने
के लिए लेकर आए, तो उस वक्त उसे वह कुछ समय बैठकर पुत्र प्राप्ति के लिए प्रार्थना भी
करनी चाहिए.
इन्हें भी पढ़ें : पुपुत्र प्राप्ति का यह वैज्ञानिक तरीका 99% पुत्र देगा
इन्हें भी पढ़ें : पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए तीन आयुर्वेदिक उपाय #1
इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य देव के 2 उपाय
इन्हें भी पढ़ें : ये पुत्र प्राप्ति का रामबाण उपाय माना जाता है - शिवलिंगी के बीज
शमशान की मिट्टी करेगी पुत्र
प्राप्ति में सहायता
मंगलवार को मिट्टी के बर्तन में शुद्ध शहद भरकर ढक्कन
लगा दें. और इसे शमशान की भूमि में गाड़ आए. इससे पुत्र संतान की प्राप्ति होती है.
यहां शुद्ध शहद से मतलब है, जो शहद जंगल में मधुमक्खियों
द्वारा लगाया जाता है. फालतू मधुमक्खियों की बात हम नहीं कर रहे हैं, और बाजार में आने
वाला डुप्लीकेट्स है, तो बिल्कुल भी नहीं. सुबह नहा धोकर भगवान का स्मरण करें उसके बाद यह कार्य पुरुषों
के द्वारा संपन्न किया जाना है.
You May Also Like : अल्कोहल से जेंडर प्रिडिक्शन 1 मिनट में
You May Also Like : बेकिंग सोडा और यूरिन से कैसे करते हैं जेंडर प्रेडिक्शन केवल 1 मिनट में
लाल गुंजा पुत्र प्राप्ति में
मददगार
लाल गुंजा की जड़ को किसी शुभ मुहूर्त में तांबे के ताबीज
के अंदर भर कर स्त्री को अपनी भुजा या कमर पर बांधना है। इसके बाद संतान प्राप्ति का प्रयास करने पर पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है.
लाल गुंजा के ताबीज को किसी शुभ मुहूर्त पर ही हाथ में बांधना है. इसके लिए आप किसी ज्ञानी पंडित द्वारा शुभ मुहूर्त का पता लगवा सकते हैं.
लाल गुंजा के ताबीज को किसी शुभ मुहूर्त पर ही हाथ में बांधना है. इसके लिए आप किसी ज्ञानी पंडित द्वारा शुभ मुहूर्त का पता लगवा सकते हैं.
यह पुत्र प्राप्ति के कुछ उपाय थे। आप इन उपायों का प्रयोग करें यह समाज में प्राचीन समय से ही प्रचलित है. हमें उम्मीद है कि आपको इनका फायदा जरूर होगा.
प्राचीन भारतीय परंपराओं में बहुत सारे वैज्ञानिक सम्मत ऐसे उपाय थे, जिनके पीछे का विज्ञान विलुप्त हो चुका है. अब उन्हें टोटका इत्यादि समझकर फॉलो किया जाता है.
लाल किताब पुत्र प्राप्ति उपाय से संबंधित टोटके आपके लिए काम कर रहे हैं, या नहीं कर रहे हैं, इस संबंध में आप हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं.