1 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत | स्वर्ण भस्म के फायदे | कहाँ से खरीदें

0
2781

आज हम आपसे स्वर्ण भस्म के फायदे और दूसरे विषयों पर बात करेंगे. 1 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत क्या होती है इस पर भी चर्चा करेंगे.

शुद्ध सोने के चूर्ण को स्वर्ण भस्म कहा जाता है. यह एक प्रकार से औषधि है. इसका आयुर्वेद के अंदर अत्यधिक महत्व होता है. स्वर्ण भस्म को शुद्ध सोने से तैयार किया जाता है. इसके लिए सोने को आयुर्वेदिक विधि द्वारा कई प्रक्रिया से गुजार कर स्वर्ण भस्म तैयार किया जाता है.

स्वर्ण भस्म को तैयार करने में कई प्रकार के पौधों के अर्क की आवश्यकता होती है. इसलिए स्वर्ण भस्म आयुर्वेद के अंदर एक अत्यंत प्रभावशाली औषधि के रूप में सामने आती है.

स्वर्ण भस्म की न्यूट्रिशन वैल्यू

स्वर्ण भस्म के अंदर शुद्ध 24 कैरेट सोने के साथ-साथ कई प्रकार के दूसरे आवश्यक धातुएं भी इसके अंदर सम्मिलित होती है.

सल्फर, कैल्शियम, सोडियम, पोटैशियम, फेरिक ऑक्साइड, फेरस ऑक्साइड, आयरन,
घुलनशील एसिड, फास्फेट, सिलिका इत्यादि इसके अंदर अच्छी मात्रा में होते हैं.

FEATURED

30+ Quality Shilajit Brand

  • Natural products
  • Effective / Immune Boster
  • Testosterone booster
  • Customer Reviews
  • In Budget

स्वर्ण भस्म के फायदे

स्वर्ण भस्म एक अत्यंत प्रीमियम आयुर्वेदिक औषधि है. यह अत्यंत कीमती भी होती है. स्वर्ण भस्म की तासीर काफी गर्म होती है, इसलिए इसकी कम मात्रा ही रोजाना प्रयोग में लाई जाती है. आगे चलकर इसकी खुराक पर भी चर्चा करेंगे. स्वर्ण भस्म के फायदे को लेकर एक नजर डाल लेते हैं.

  • शरीर के अंदर टिशु डैमेज होने पर स्वर्ण भस्म उसे रिपेयर करने की क्षमता रखती है.
  • शरीर के अंदर टॉक्सिक एलिमेंट को शरीर से बाहर निकालने का काम करती है.
  • अस्थमा की समस्या में यह काफी कारगर सिद्ध होती है.
  • टीवी के इलाज में इसके अच्छे रिजल्ट आते हैं.
  • त्वचा पर किसी भी प्रकार का रोग हो तो यह उसे समाप्त कर त्वचा को चमक प्रदान करती है.
  • लोहे की अच्छी मात्रा स्वर्ण भस्म में होती है. इसलिए यह एनीमिया रोग को समाप्त करती है.
  • हिमोग्लोबिन की मात्रा को खून में बढ़ाती है.
  • रक्त को शुद्ध करने में सक्षम है.
  • हृदय को मजबूती प्रदान करती है.
  • योन शक्ति को बढ़ाती है.
  • संक्रमण को समाप्त करने की क्षमता रखती है.
  • शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करना प्रदान करती है.
  • शरीर के अंदर से पुरानी से पुरानी बीमारी को दूर करने की क्षमता रखती है.
  • खांसी की समस्या को दूर करने में सक्षम है.
  • अनिद्रा के उपचार में सक्षम
  • मूत्र विकार
  • कमजोर पाचन शक्ति
  • दमा
  • मांसपेशियों की कमजोरी
  • एंटी एजिंग
  • त्वचा की झुर्रियां
  • आंखों की दुर्बलता
  • थकान
  • जीर्ण ज्वर
  • एंटी कैंसर गुण
  • मेंटल डिसऑर्डर में राहत
  • एंटी डिप्रेशन
  • टेंशन
  • खिलाड़ियों की फिटनेस
  • बढ़ाएं शारीरिक शक्ति बढ़ाएं
  • पुरुष बांझपन समस्या में लाभदायक – Low Sperm Count
  • वीर्य वर्धक
  • कामोद्दीपक
  • स्तंभन शक्ति बढ़ाएं
  • पुरुष सेक्स हारमोंस वर्धक
  • शीघ्रपतन
  • मर्दाना कमजोरी
  • पावर और स्टेमिना बढ़ाने के लिए
  • हारमोंस को कंट्रोल करें

स्वर्ण भस्म की 1 दिन की खुराक

स्वर्ण भस्म की मात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए एकदम निश्चित नहीं होती है यह उसकी आवश्यकता उसकी क्षमता पर काफी हद तक निर्भर करती है.

स्वर्ण भस्म का सेवन करने से पहले एक बार अगर आप अपने आयुर्वेदाचार्य से इस संबंध में सलाह करें तो यह सबसे उत्तम रहता है.

स्वर्ण भस्म 15 मिलीग्राम से 30 मिलीग्राम तक रोजाना सेवन किया जा सकता है. इससे अधिक मात्रा के लिए आपको डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए. 1 ग्राम के अंदर 1000 मिलीग्राम होते हैं.

1 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत | स्वर्ण भस्म के फायदे | कहाँ से खरीदें

BASIC AYURVEDA Swarna (Gold) Bhasma 1.2 Grams

 

Baidyanath Swarna Bhasma - 500 MG

Baidyanath Swarna Bhasma – 500 MG

 

Swarna Bhasma 500MG

Swarna Bhasma 500MG

 

स्वर्ण भस्म खाने का तरीका

15 से 30 मिलीग्राम स्वर्ण भस्म शहद के साथ रात को खाना खाने के 40 मिनट बाद आप रोजाना ले सकते हैं. आप चाहे तो शहद के स्थान पर देसी घी का प्रयोग कर सकते हैं, और रात को खाने के स्थान पर सुबह नाश्ते के 30 मिनट बाद भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं.

आप इसे 21 दिन से लेकर 40 दिन तक आवश्यकतानुसार प्रयोग करें, उससे अधिक दिनों तक प्रयोग करने के लिए आपको अपने आयुर्वेदाचार्य से सलाह करनी चाहिए.

स्वर्ण भस्म की कीमत – स्वर्ण भस्म मूल्य

स्वर्ण भस्म को शुद्ध 24 कैरेट सोने से तैयार किया जाता है और इसे तैयार करने की विधि भी काफी जटिल होती है. इसलिए स्वर्ण भस्म मूल्य बहुत अधिक होता है.

1 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत : हर कंपनी की स्वर्ण भस्म कीमत में थोड़ा-थोड़ा अंतर पाया जाता है. 1 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत ₹8000 से लेकर ₹12000 के बीच में है.

स्वर्ण भस्म बैद्यनाथ 1 ग्राम प्राइस : बैद्यनाथ स्वर्ण भस्म की कीमत वर्तमान समय में लगभग ₹12000 प्रति ग्राम है, और समय के साथ साथ स्वर्ण की कीमत बढ़ने पर इसकी कीमत और अधिक होती जाएगी.

पतंजलि स्वर्ण भस्म की कीमत : पतंजलि दिव्य स्वर्ण भस्म के नाम से प्रोडक्ट तैयार करती है. १ ग्राम स्वर्ण भस्म प्राइस पतंजलि की ओर से लगभग ₹11000 रखा गया है.

डाबर स्वर्ण भस्म की कीमत : 500mg स्वर्ण भस्म की कीमत लगभग ₹4000 है.

स्वर्ण भस्म 10 ग्राम प्राइस : वर्तमान समय में 10 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत ₹70000 से ₹90000 तक होती है.

TIP: स्वर्ण भस्म की कीमत शुद्ध सोने की कीमत पर निर्भर करती है, इसलिए इसकी कीमत में बहुत जल्दी उतार-चढ़ाव देखने में आता है.

DABUR Swarna Bhasma - 500MG

DABUR Swarna Bhasma – 500MG

 

GUAPHA AYURVEDA Swarna Bhasma 500MG

GUAPHA AYURVEDA Swarna Bhasma 500MG

 

Baidyanath Nagpur Swarna Bhasma -125MG

Baidyanath Nagpur Swarna Bhasma -125MG

 

Dabur Swarna Bhasma - 125 MG

Dabur Swarna Bhasma – 125 MG

 

Dhanvantari Swarna Bhasma (100 Mg)

Dhanvantari Swarna Bhasma (100 Mg)

 

Dhootapapeshwar Suvarna Bhasma - 100MG

Dhootapapeshwar Suvarna Bhasma – 100MG

 

TAG
स्वर्ण भस्म १० ग्राम प्राइस, 100 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत, पतंजलि स्वर्ण भस्म के फायदे, डाबर स्वर्ण भस्म की कीमत, बैद्यनाथ स्वर्ण भस्म की कीमत, स्वर्ण भस्म बैद्यनाथ, स्वर्ण भस्म 10 ग्राम प्राइस patanjali, स्वर्ण भस्म के फायदे इन हिंदी, बैद्यनाथ स्वर्ण भस्म के फायदे, स्वर्ण भस्म 125 एमजी, स्वर्ण भस्म खाने का तरीका, डाबर स्वर्ण भस्म के फायदे, पतंजलि स्वर्ण भस्म प्राइस, स्वर्ण भस्म प्राइस, स्वर्ण भस्म बेनिफिट्स, स्वर्ण भस्म का मूल्य, धूतपापेश्वर स्वर्ण भस्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें