C – शेप प्रेगनेंसी पिलो | फायदे, सावधानियां और कहां से खरीदें

0
49

प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी गर्भवती स्त्री को बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता होती है. आज हम प्रेगनेंसी के दृष्टिकोण से C – शेप प्रेगनेंसी पिलो के फायदों को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

किसी भी गर्भवती स्त्री को कई प्रकार से प्रेगनेंसी में सावधानी रखने की आवश्यकता होती है जैसे कि ..

  • गर्भवती स्त्री को चलने उठने बैठने में सावधान देखने की आवश्यकता होती है.
  • उसे अपने भोजन के प्रकार में सावधानी रखने की आवश्यकता होती है.
  • उसे कपड़ों को चुनने में सावधानी रखने की आवश्यकता होती है.
  • महिला को घर का काम काज करने में सावधानी रखने की आवश्यकता होती है.

ऐसे ही लगभग हर प्रकार के कार्य में जो कि महिला के लाइफस्टाइल से जुड़ा हुआ है, उसमें सावधानी रखने की आवश्यकता नजर आती है.

यहां तक कि महिला को सोते समय भी प्रेगनेंसी को ध्यान में रखते हुए सावधानी रखने की आवश्यकता होती है. ऐसे में सोते समय सावधानी रखना काफी मुश्किल कार्य होता है. इसके लिए C- आकार के तकिए उपलब्ध होते हैं, जो महिला को सोते समय गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा में मदद करते हैं.

Velvet Fabric C Shape Pregnancy Pillow

Velvet Fabric C Shape Pregnancy Pillow

C – शेप प्रेगनेंसी पिलो | फायदे, सावधानियां और कहां से खरीदें

Moms Moon C Shaped Pillow

Mothersyard Full Body C Shape Maternity

Mothersyard Full Body C Shape Maternity

C Shape Maternity/Pregnancy Pillow

C Shape Maternity/Pregnancy Pillow

C – शेप प्रेगनेंसी पिलो के फायदे

इस प्रकार के तकिए का प्रयोग अगर महिला प्रेगनेंसी के दौरान सोने के लिए करती है तो उसे अपने गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा की इतनी चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है यह गर्भ को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं.

  • प्रेगनेंसी पिलो जो कि अत्यधिक मुलायम फैब्रिक से निर्मित होते हैं यह महिला को उसके शरीर के आकार के अनुसार सपोर्ट करते हैं.
  • यह अत्यंत आरामदायक होते हैं
  • इनका प्रयोग करने से महिला को अच्छी नींद प्राप्त होती है. हम सभी जानते हैं कि महिला का ठीक प्रकार से सोना गर्भ शिशु के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा रहता है, क्योंकि सोते समय बच्चे का विकास सबसे अधिक तीव्र गति से होता है.
  • महिला की मांसपेशियों को ठीक प्रकार से सपोर्ट करता है सोने में आसानी होती है.
  • महिला के पेट दर्द, पेट दर्द या मांसपेशियों में होने वाले दर्द के दौरान आराम देने में सहायक,
  • सी आकार के तकिए महिला के बड़े हुए पेट के आकार को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं. इसलिए यह गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा करते हैं.
  • इनका प्रयोग करने से आप सोते समय पीठ, गर्दन, कूल्हों को एक सीध में रख सकते हैं.
  • यह तकिए प्रेगनेंसी के बाद भी आपको अच्छी नींद देने में सहायता देते हैं. इसलिए मात्र प्रेग्नेंसी के समय ही इनका प्रयोग नहीं होता है. आप इनका प्रयोग जीवन पर्यंत कर सकती हैं.
  • 1 साल से ऊपर के बच्चों को इनके बीच में सुला सकते हैं नहीं गिरेंगे.
  • डिलीवरी के बाद बच्चों को संभालने में भी इन तकियो का इस्तेमाल किया जाता है

सी-आकार के  तकिए खरीदने में सावधानी

प्रेगनेंसी पिलो जल्दी से लोकल मार्केट में उपलब्ध नहीं होते हैं. इसलिए इन्हें मुख्य रूप से ऑनलाइन ही परचेज करना होता है. अगर आप लोकल मार्केट से इन्हें खरीद सकते हैं तो आप अपने अनुसार , अपनी शारीरिक ढांचे के अनुसार खरीद सकते हैं, सबसे उत्तम रहता है.

ऑनलाइन इन्हें खरीदने से पहले आप सेलर से इनके आकार के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कई बार इन के आकार की जानकारी उपलब्ध रहती है. आपके शारीरिक लंबाई चौड़ाई के अनुसार यह छोटे नहीं होने चाहिए. थोड़ा बड़े होते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं होती है.

कोशिश करें आप जिस भी तकिए को खरीद रही हैं. वह सॉफ्ट फैब्रिक से बना होना चाहिए. हालांकि इतना भी सॉफ्ट नहीं होना चाहिए कि वह शरीर को सपोर्ट न कर पाए.

यह तकिए स्पेशल प्रेगनेंसी को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं. फैब्रिक क्वालिटी से संबंधित समस्या इन स्पेशल पिलो में नहीं आती है. लेकिन कुछ लोकल मन्युफैक्चरर लाभ मात्र के लिए घटिया मटेरियल का प्रयोग करते हैं तो आपको इसलिए थोड़ा सावधानी रखने की आवश्यकता है. अच्छी कंपनी के ब्रांडेड सी आकार के तकिए खरीदें.

अगर आप ऑनलाइन इस प्रकार के प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं, तो प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आप इनके रिव्यू अवश्य देखें इससे आपको इस प्रोडक्ट के विषय में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

कोशिश करें इन्हें खरीदते समय आप इनकी लंबाई अवश्य जांच लें. इनकी लंबाई आपके शरीर के अनुसार ही होनी चाहिए.

अगर आपका वजन अधिक है तो इन्हें खरीदते समय विशेष ध्यान रखें. पिलो का साइज नॉर्मल साइज से अधिक बड़ा साइज आपको चाहिए.

इस प्रकार के तकिए कई प्रकार के शेप में आते हैं. आपके लिए कौन सा शेप सबसे बेहतर है. आप यह जरूर जांच लें.

हर महिला के सोने का तरीका अलग अलग होता है. इसलिए उसके अनुसार ही प्रोडक्ट ले.

Pregnancy C Shaped Full Body Pillow

Pregnancy C Shaped Full Body Pillow

Pregnancy Pillows for Sleeping

Pregnancy Pillows for Sleeping

प्रेगनेंसी पिलो कहां से खरीदें, कैसे खरीदें

अगर आप एक अच्छी क्वालिटी का प्रेगनेंसी पिलो लोकल मार्केट से खरीदती है, तो यह आपके लिए सबसे उत्तम रहता है. लेकिन लोकल मार्केट में आपको आपके साइज के अनुसार, आपके सोने के तरीके के अनुसार अच्छा प्रोडक्ट मिलना इतना आसान नहीं होता है.

अपनी प्रेग्नेंसी के लिए आप अगर बेस्ट सी-आकार प्रेगनेंसी पिलो देख रही है, तो आप ऑनलाइन भी जाकर परचेज कर सकते हैं. यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं.

  • तकिए का डिजाइन
  • तकिए का कलर
  • तकिए की कीमत
  • तकिए की शेप
  • प्रेगनेंसी पिलो की लंबाई चौड़ाई

इत्यादि भी अपने अनुसार चुन सकती हैं. यहां आपको आपकी रेंज में अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध हो जाते हैं.
आपको किसी ऑनलाइन ट्रस्टेड ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से ही अपने लिए प्रोडक्ट परचेज करना चाहिए. क्योंकि ऑनलाइन भी काफी फ्रॉड होता है.

आप Flipkart.com या Jio.com या amazon.com इत्यादि से अपने लिए प्रोडक्ट प्राप्त कर सकते हैं.
amazon.com पर आपको

  • प्रोडक्ट के रिव्यू
  • प्रोडक्ट कंपेयर और
  • आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाते हैं.
  • यहां आपको प्रोडक्ट वापस करने की सुविधा भी मिलती है.

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध होती है अर्थात जब आपका प्रोडक्ट आपके घर आएगा तो आपको उस वक्त उसका पेमेंट करना है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें