रिकलाइनर चेयर या आराम कुर्सी आजकल काफी ज्यादा चलन में है. यह काफी आरामदायक होती है. साथ ही साथ मल्टीपरपज भी होती हैं.
आराम कुर्सी को आप एक बेड के रूप में भी आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसको हाफ बेड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही साथ यह बैठने के काम में भी आती है.
आजकल छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक घर काफी छोटे होते हैं. ऐसे में मल्टीपरपज प्रोडक्ट काफी अधिक प्रयोग में लाए जाने लगे हैं. ऐसे प्रोडक्ट जो कई प्रकार के कार्य करने में सक्षम होते हैं. साथ ही साथ जिन्हें आसानी से फोल्ड भी किया जा सके.
रिक लाइनर चेयर या आराम कुर्सी एक ऐसा ही प्रोडक्ट है जो बड़ी आसानी से फोल्ड हो जाता है. कम स्थान लेता है. कुर्सी के रूप में प्रयोग होता है, और आवश्यकता पड़ने पर बेड के रूप में भी प्रयोग में लाया जा सकता है.
यह काफी आकर्षक डिजाइन में आती है. यह आपके लिविंग रूम की सुंदरता को भी बढ़ाने में सक्षम है. यह मल्टीपरपज होने के साथ-साथ पोर्टेबल होती हैं घर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में काफी आसानी रहती है एक से अधिक व्यक्ति की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
Recliner Chair के फायदे
यह एक मल्टीपरपज प्रोडक्ट है इस वजह से इसके काफी सारे फायदे नजर आते हैं.
- यह आराम कुर्सी प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं के आराम करने के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
- यह वजन में काफी हल्की होती है इसलिए इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना भी काफी सुगम रहता है.
- आप इसका प्रयोग कमरे में कर सकते हैं, साथ ही साथ आप इसे अपने आंगन में ले जाकर वह भी इस पर आराम कर सकते हैं.
- सर्दियों के मौसम में बाहर आंगन में धूप में लेट कर या बैठकर आराम किया जा सकता है.
- गर्भवती महिलाओं को पैर लटका कर बैठने के लिए मना किया जाता है. इससे पैरों में सूजन आने की संभावना रहती है. इसलिए आराम कुर्सी का प्रयोग करके महिला सीधे पैर करके बैठ सकती है, और आराम कर सकती है.
- यह सामान्य कुर्सी की तुलना में अधिक आरामदायक होती है. इसलिए सामान्य अवस्था में भी यह गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायक है.
- लंबे समय तक पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए यह काफी लाभदायक रहती है.
- घर से ही काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर या अन्य प्रकार की जॉब करने वाले व्यक्ति के लिए यह आराम करने का एक साधन बन सकती है.
- घर के बुजुर्ग जिन्हें बैठने में काफी अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है. इस प्रकार की आराम कुर्सी उनके लिए बहुत अधिक लाभदायक होती है. वह इस पर बिना किसी कष्ट के आराम से बैठ सकते हैं. आराम कर सकते हैं.
- छोटे घर जहां पर रिकलाइनर सोफा आसानी से फिट नहीं होता है. वहां पर आराम कुर्सी आसानी से फिट हो जाती है. फोल्ड हो सकती है. कम जगह लेती है.
- अगर आपको बार-बार अपना घर बदलना पड़ता है तो पोर्टेबल घरेलू प्रोडक्ट अधिक लाभदायक होते हैं. ऐसे में आराम कुर्सी एक अच्छा ऑप्शन है.
- किराए के घर में जहां जगह कम रहती है. वहां पर मल्टीपरपज प्रोडक्ट काफी लाभदायक रहते हैं. आराम कुर्सी चेयर का काम करती है हाफ बेड का काम करती है, और कभी-कभी फुल बेड का भी कार्य करती है.
- अगर आप अपनी कार के साथ कहीं टूर पर जाते हैं तो वहां इस प्रकार की आराम कुर्सी को फोल्ड करके ले जा सकते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहती है.
- आराम कुर्सी, सामान्य कुर्सी की तुलना में शरीर पर कम प्रेशर देती है. इसका फैब्रिक काफी मुलायम होता है. शरीर में दर्द वाले व्यक्ति के लिए यह विशेष लाभदायक है. सामान्य कुर्सी की तुलना में विशेष लाभदायक है.
आराम कुर्सी कैसे खरीदें, कहां से खरीदें
इस प्रकार की स्पेशल आराम कुर्सी जल्दी से लोकल मार्केट में उपलब्ध नहीं होते हैं. अगर उपलब्ध होते हैं, तो आपको वैरायटी नहीं मिल पाती है. क्योंकि इनके खरीदार कम ही होते हैं.
जो भी प्रोडक्ट आप अच्छी कीमत देकर खरीद रहे हैं, उसके विषय में आपको जो भी जानकारी मिलेगी वह सेल्समैन के द्वारा ही प्राप्त होगी और सेल्समैन कभी भी अपने प्रोडक्ट की कमी को नहीं बताता है. प्रोडक्ट सही है या गलत है इसके विषय में जानकारी मात्र इसका प्रयोग करता ही आपको बता सकता है.
ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे ट्रस्टेड शॉपिंग पोर्टल है, जो इस प्रकार के आराम कुर्सी मार्केट में सेल करते हैं.
आप amazon.com पर जाकर इस प्रकार के प्रोडक्ट के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप जो भी प्रोडक्ट परचेंज कर रहे हैं, उसके विषय में आपको कस्टमर रिव्यू प्राप्त हो जाते हैं.
प्रोडक्ट के विषय में छोटी से छोटी जानकारी आपको प्राप्त हो जाती है. साथ ही साथ आप अपने प्रश्न भी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर पूछ सकते हैं. अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रश्न कर सकते हैं उसका जवाब भी आपको वहां पर मिल जाता है.
आपको ऑनलाइन पोर्टल amazon.com पर प्रोडक्ट की रेटिंग प्राप्त हो जाती है, जो रेटिंग उसके यूजर द्वारा प्रोडक्ट को प्रयोग करने के बाद दी जाती है.
ऐसे ही आराम कुर्सी पर भी यूजर अपनी रेटिंग प्रदान करते हैं. हम आपको कुछ 5 में से 4 या उससे अधिक रेटिंग के प्रोडक्ट डिस्प्ले कर रहे हैं. आप प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक करें. उसकी वर्तमान कीमत जाने. यूजर्स के रिव्यु देखें. अपने प्रश्न करें. साथ ही साथ आप Recliner Chair की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह सब जानकारी फ्री ऑफ कॉस्ट आपको प्राप्त हो जाएगी.{alertSuccess}