बेस्ट 6 U शेप प्रेगनेंसी पिलो | परचेज ऑनलाइन

0
61

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को आराम करने के लिए विशेष  U शेप प्रेगनेंसी पिलो की आवश्यकता होती है. यह कई प्रकार से महिलाओं की सहायता प्रेगनेंसी के दौरान करते हैं, और साथ ही साथ यह प्रेगनेंसी के बाद भी महिलाओं को आराम देने में मदद करते हैं.

1 वर्ष से ऊपर के शिशु भी इस प्रकार के तकियों का प्रयोग करके बड़े आराम से बिस्तर पर सो सकते हैं उनके बिस्तर से गिरने की संभावना नगण्य हो जाती है.

यू शेप का तकिया सोते समय प्रयोग करने से अपने साथ किसी के होने का एहसास भी होता है जो अपने आप में काफी शानदार बात है.

Soft U Shape Pregnancy Pillow

Soft U Shape Pregnancy Pillow

Velvet Reversible Pregnancy Pillow

Velvet Reversible Pregnancy Pillow

U Shaped Pregnancy Pillow

U Shaped Pregnancy Pillow

U Shaped Pregnancy Pillow

U Shaped Pregnancy Pillow

प्रेगनेंसी में U शेप तकियों का प्रयोग क्यों करें

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं की स्थिति थोड़ा विशेष होती है. प्रेगनेंसी हारमोंस के कारण महिलाओं के शरीर में काफी सारे साइड इफेक्ट नजर आते हैं. जिनकी वजह से महिलाओं को काफी असहज महसूस होता है. साथ ही साथ महिलाओं का शेप बदल जाता है, और भी दूसरी समस्याएं होती हैं. जिनकी वजह से यह तकिए काफी लाभदायक माने जाते हैं.

सोते समय एक सहारे का कार्य करते हैं. कई बार महिलाओं को साथ ही के साथ सोने की आदत होती है. ऐसे में यह तकिए काफी लाभदायक होते हैं.

यह तकिए स्पेशल प्रेगनेंसी को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं. इसलिए यह इस प्रकार से बनाए जाते हैं कि महिला के पेट पर किसी भी प्रकार का दबाव सोते समय नहीं आएगा.

यह तकिए प्रेग्नेंसी के समय प्रयोग करने के लिए होते हैं इसलिए इनको बनाने में प्रयोग किया गया मेटेरियल स्किन फ्रेंडली होता है.

इनका प्रयोग प्रेगनेंसी के दौरान मुख्य रूप से होता है. इसलिए इनकी मोटाई, इनकी सॉफ्टनेस इस प्रकार से तैयार की जाती है, कि यह महिलाओं को आराम प्रदान करें.

प्रेगनेंसी पिलो को इस प्रकार से तैयार किया जाता है कि यह गर्भस्थ शिशु के चारों तरफ एक सुरक्षा चक्र बना देते हैं. और इस कारण महिला का पेट सोते समय सुरक्षित रहता है. शिशु को किसी भी प्रकार का कोई दबाव महसूस नहीं होता है. गर्भस्थ शिशु सुरक्षित रहता है.

प्रेगनेंसी के दौरान महिला के शरीर में जगह जगह दर्द की समस्या नजर आती है. पीठ में, पेट में, हाथ पैरों में दर्द बना रह सकता है. प्रेगनेंसी पिलो के साथ सोने से काफी आराम महसूस होता है.

इन प्रेगनेंसी पिलो के साथ महिला बिना किसी तनाव के आराम से सो सकती है. महिलाओं को अच्छी नींद दिलाने में सहायक होते हैं.

U Shapped Full Body Maternity Pillow

U Shapped Full Body Maternity Pillow

U Shape Maternity Pillow

U Shape Maternity Pillow

U शेप पिलो खरीदते समय सावधानियां

इस प्रकार के पिलो का मार्केट काफी कम है. यह जल्दी से लोकल मार्केट में उपलब्ध नहीं होते हैं. इनकी मैन्युफैक्चरिंग काफी कम पैमाने पर होती है. इसलिए यह मुख्य रूप से ऑनलाइन ही आपको मिलते हैं. अगर यह आपको आपके लोकल मार्केट में आपकी सुविधानुसार मिल रहे हैं, तो वहां से लेना सबसे व्यस्त रहता है.

इस प्रकार के प्रेगनेंसी स्पेशल पिलो तकिए जल्दी से लोकल मार्केट में उपलब्ध नहीं होते हैं.

  • एक तो इनकी मांग काफी कम रहती है,
  • दूसरा इनकी  कीमत थोड़ा अधिक रहती है,
  • घुमावदार तकिए बनाने में अधिक तकनीक की आवश्यकता भी पड़ती है.

इसलिए आपको इस प्रकार के प्रेगनेंसी पिलो लेने के लिए ऑनलाइन का रुख करना होता है, लेकिन किसी ट्रस्टेड ऑनलाइन पोर्टल से ही इस प्रकार के प्रोडक्ट को खरीदें जो आपको रिटर्न पॉलिसी देता है. जैसे कि amazon.com
फैब्रिक स्किन फ्रेंडली होना चाहिए. इस बारे में जरूर देखें, कि यह किस मटेरियल से बना है.

आप की लंबाई के अनुसार इसका साइज बहुत मैटर करता है इसलिए अपनी साइज के अनुसार ही इस प्रकार के तकिए खरीदें.

प्रेगनेंसी पिलो ऐसा होना चाहिए जिसमें आपके पेट की गोलाई को आराम से सहारा मिल सके, ताकि सोने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.

अगर आप ऑनलाइन प्रेगनेंसी पिलो खरीद रहे हैं तो कस्टमर रिव्यू को अवश्य पढ़ें. इससे आपको प्रोडक्ट के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त होगी.

किसी ट्रस्टेड ब्रांड के प्रेगनेंसी पिलो को ही खरीदें यह क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं करते हैं थोड़ा कोस्टली हो सकता है लेकिन आपके लिए काफी आरामदायक रहेगा.

ऑनलाइन इस प्रकार का सामान खरीदते समय उसकी रेटिंग पर अवश्य ध्यान दें.

ऑनलाइन इस प्रकार का सामान खरीदते समय उसकी रेटिंग पर अवश्य ध्यान दें. जिस प्रोडक्ट की रेटिंग 4 या 4 से अधिक होती है, उसे ही खरीदने की कोशिश करें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें