प्रेगनेंसी फोटोशूट क्यों चलन में है

0
85

नमस्कार दोस्तों जैसे जैसे जमाना बदलता चला जा रहा है, वैसे-वैसे प्रेगनेंसी को लेकर समाज में सोच बदलती चली जा रही है. पहले क्या होता था, कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं अपने आप को छुपा कर रखने की कोशिश किया करती थी.और अपने लुक को लेकर काफी ज्यादा सेंसिटिव होती थी.

 उनका मानना था कि प्रेगनेंसी के दौरान उनका लुक खराब लगता है. इसलिए वह बिल्कुल भी उस समय के फोटो रखना पसंद नहीं किया करती थी. लेकिन आजकल जमाना बदल रहा है. आजकल स्पेशली प्रेगनेंसी टाइम की यादों को संभाल कर रखने का ट्रेंड शुरू हो गया है.

इसी टॉपिक पर बात करते हैं

प्रेगनेंसी फोटोशूट क्यों चलन में है
नई स्टाइलिश मेटरनिटी (प्रेगनेंसी) ड्रेस देखें >>

आजकल समाज में काफी परिवर्तन आ गया है. अब वह जमाना नहीं रहा जब महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान अपने आप को छुपा कर रखा करती थी, और उन्हें पब्लिकली आने में थोड़ा झिझक महसूस होती थी.

आजकल महिलाएं घर से बाहर निकल कर काम कर रही है, तो उनकी झिझक पहले की तुलना में अब कम होती जा रही है.

दूसरा महिलाएं अब पढ़ लिखकर पुरुषों के बराबर खड़ी होती नजर आ रही है. इस वजह से भी समाज में उनकी अपनी अलग पहचान बनने लगी है. और उनकी झिझक कम हुई है.

मोबाइल के आने से तो क्रांति हो गई है. अब महिलाएं बेझिझक अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से भी नहीं डरती है.

यह अपने आप में किसी क्रांति से कम नहीं है. महिलाओं का स्तर समाज में अब पहले की तुलना में बहुत ज्यादा ऊंचा हो चुका है. ऐसे में प्रेगनेंसी समय को महिलाएं छुपकर नहीं बल्कि उसकी यादों को संजो कर रखना ज्यादा पसंद करने लगी है.

आजकल मार्केट में प्रेगनेंसी ड्रेसेस (Pregnancy Dresses) को लेकर कंपनियां काफी ज्यादा काम कर रही हैं. आजकल इस कारण से मार्केट के अंदर प्रेगनेंसी स्पेशल ड्रेसेस (Pregnancy Special Dress) या मेटरनिटी वेयर ड्रेसेस (Maternity Wear Dresses)अब मिलने लगी है.

मेटरनिटी ड्रेसेस (Maternity Dresses) स्पेशली प्रेगनेंसी को ध्यान में रखकर डिजाइन की जाती है, और साथ ही साथ इसमें फैशन का लुक भी होता है. जिसके अंदर महिलाएं बहुत ज्यादा सुंदर नजर आती हैं, और उस मोमेंट को कैद करके रखना वह पसंद करती है.

Pregnancy Photoshoot या Maternity Photoshoot प्रेगनेंसी के दौरान अपनी मीठी यादों को संजो कर रखने का एक बहुत अच्छा तरीका विकसित हो गया है.

aajkal pregnancy photo shoot log kyon kar Aate Hain
 मैटरनिटी सपोर्ट बेल्ट के बारे में जाने>>

हम अपने विवर्स को सजेस्ट करते हैं, कि वह भी अपनी प्रेगनेंसी की मीठी यादों को संजो कर रखें. इसके लिए उन्हें कम से कम एक बहुत सुंदर मेटरनिटी ड्रेस की आवश्यकता होगी. जिसे वह अपने आसपास किसी भी शॉप से खरीद सकते हैं.

 हालांकि अभी मेटरनिटी स्पेशल ड्रेसेस (Maternity Special Dresses) का चलन भारत के अंदर इतना ज्यादा नहीं है. इसलिए यह बड़े शहरों में तो बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है, लेकिन छोटे शहरों में लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. तो कोई बात नहीं. इसके लिए आप ऑनलाइन भी मेटरनिटी ड्रेस (Maternity Dress) आर्डर कर सकती हैं, और एक बहुत सुंदर सा फोटो शूट आउट करके अपनी यादों को संजो कर रख सकती हैं.

बदलते भारत की बदलती सोच में एक कदम आगे बढ़ा सकती हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें