नमस्कार दोस्तों आज के इस वीडियो के माध्यम से हम आपको ब्रांडेड मेटरनिटी ड्रेसेस (Branded Maternity Dresses) के संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं. हम उन ब्रांड के बारे में बात करेंगे, जो स्पेशली प्रेगनेंसी से संबंधित ड्रेसेस महिलाओं के लिए तैयार करते हैं, और साथ ही साथ नवजात शिशु के लिए भी आवश्यक प्रोडक्ट बनाते हैं.
दोस्तों भारत के अंदर धीरे-धीरे ऐसी कंपनियां आ रही है, जो डेडीकेटेड गर्भवती महिलाओं के लिए ड्रेस प्रिपेयर करती हैं. हालांकि ऐसी कंपनियों की पहुंच अभी छोटे शहरों में नहीं है, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से आप ब्रांडेड प्रेगनेंसी ड्रेसेस (Branded Pregnancy Dresses) बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
यह बात भी उतनी ही सत्य है, कि अगर आप किसी ब्रांडेड कंपनी की ओर जाते हैं,तो उनके प्रोडक्ट आपको थोड़ा अधिक महंगे प्राप्त होते हैं. कभी-कभी ब्रांडेड प्रोडक्ट आपकी पॉकेट की रेंज से भी बाहर के भी हो जाते हैं.
तो फिर इसमें कोई चिंता वाली बात नहीं है. हम आपको वह ऑप्शन भी बताएंगे कि जहां आप बड़ी आसानी से अपनी रेंज में बढ़िया क्वालिटी प्रोडक्ट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ आपको प्रोडक्ट की रिटर्न पॉलिसी भी प्राप्त होगी. ऑनलाइन हर सामान हर रेंज में मिलता है. बस थोड़ा सा ढूंढने में मेहनत करनी होती है. और आपके लिए वह मेहनत हम कर चुके हैं.
इन्हें भी पढ़ें : When to start wearing maternity clothes Hindi
इन्हें भी पढ़ें : Maternity clothes purchase karte samay kin Baton Ka Dhyan rakhen Hindi
आइए चर्चा करते हैं, वह कौन कौन से Online Maternity Stores ya Brand हैं, जो गर्भवती महिलाओं के लिए उनकी विभिन्न आवश्यकताओं के लिए प्रेगनेंसी स्पेशल ड्रेसेस (Pregnancy Special Dresses) का निर्माण करते हैं.
जिवा मॉम्स – Zivamoms
यह ब्रांड स्पेशली गर्भवती महिलाओं के लिए ड्रेस
का निर्माण करता है यहां आपको
प्रेगनेंसी से संबंधित कुर्ते
से लेकर हर प्रकार की
ड्रेस जो भी मेटरनिटी
ड्रेस (Maternity
Dresses) के अंतर्गत आती है, और फैशनेबल होती
है. आपको Trendy Maternity Clothes
यहां बड़ी आसानी से मिल जाएंगे.
आप इसकी वेबसाइट पर जाकर वहां
से परचेस कर सकते हैं.
नाइन मैटरनिटी – Nine Maternity
अगर आप प्रेगनेंसी के लिए वेस्टर्न
स्टाइल ड्रेसेस की तलाश कर
रहे हैं तो आपको यहां
पर काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. इस ब्रांड के
अंतर्गत आपको पैंट, जींस, योगा वेयर और दूसरे काफी
सारे स्टाइलिश मेटरनिटी क्लॉथस (Maternity cloths) मिलेंगे. यह एक विदेशी वेबसाइट है.
Pregnancy top and pant
मॉम टू बी – Momtobe
यह
एक इंडियन वेबसाइट है. यहां प्रेगनेंसी से संबंधित ड्रेस
के अलावा और भी काफी
सारी चीजें अर्थात प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे. जैसे की प्रेगनेंसी में यूज
होने वाले सी आकार के तकिए भी आपको यहां मिल जाएंगे. इंडियन वेबसाइट है. इसलिए इसके प्रोडक्ट आप की रेंज
में होंगे.
ममा कूट्यॉर – Mama Couture
यह एक इंडियन ब्रांड है. इस ब्रैंड में आपको रेगुलर मैटरनिटी वेयर, ऑफिस मैटरनिटी वेयर (Maternity Dresses for Office), प्रेगनेंसी शूट के लिए मैटरनिटी वेयर, यहां तक कि योगा के लिए भी मैटरनिटी वेयर मिल जाएंगे.
मॉम्ज़ जॉय – MomzJoy
आप इस ब्रांड की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल प्रेगनेंसी या मेटरनिटी ड्रेसेस (Pregnancy Ya Maternity Dresses) नजर आएंगे, जो स्पेशली प्रेगनेंसी को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. लेकिन इस ब्रांड के प्रोडक्ट आपको थोड़ा कॉस्टली पड़ जाएंगे. हालांकि इस वेबसाइट पर पार्टी वेयर ड्रेसेस आपको अधिक नजर आएंगी.
जिवामे – Zivame
इस ब्रैंड में आपको प्रेगनेंसी के दौरान पहने जानी वाली ब्रा, नाइट सूट, शेपर और ड्रेसेस के अच्छे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इस ब्रैंड् में जिवामे मेड फॉर मॉम (Zivame Made For Mom) कलेक्शन में जाकर आप ढेरों मैटरनिटी क्लोदिंग (pregnancy clothes) वेराइटी देख सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें : 6 things to keep in mind while taking pregnancy cloths in Hindi
इन्हें भी पढ़ें : what clothes not to wear during pregnancy | 5 tips in Hindi
जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते हैं कि प्रेगनेंसी का समय 9 महीने का होता है, और प्रेगनेंसी स्पेशल ड्रेसेस लगभग 6 महीने आपको चाहिए होती है. ऐसे में बहुत कॉस्टली या कीमती ड्रेस खरीदने का कोई मतलब एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए नहीं होता है. अगर आपके पास बजट की कोई कमी नहीं है तो आप इन वेबसाइट को देख सकते हैं.
अगर आप अधिक बजट प्रेगनेंसी ड्रेसेस के लिए नहीं देना चाह रहे हैं, तो आप दूसरी ऑप्शंस के साथ जा सकते हैं.
आप इमेज के ऊपर क्लिक कीजिए जहां हमने आपके लिए काफी सारे आप की रेंज में बढ़िया प्रोडक्ट ढूंढ के रखे हैं.
जहां आपको आपके बजट में काफी अच्छे प्रेगनेंसी या मेटरनिटी ड्रेसेस (Pregnancy Ya
Maternity Dresses) मिल जाएंगी और एक बात का ध्यान रखें. आप काफी सिलेक्टेड और जब आवश्यक को तभी खरीदें.
मेटरनिटी ड्रेसेस (Maternity Dresses) कुछ समय बाद काम की नहीं रहती है. इसलिए बहुत ज्यादा पैसा या कॉस्टली ड्रेस नहीं ले. यह हमारा आपको सजेशन है.