ऑनलाइन प्रेगनेंसी ड्रेस (Pregnancy Dress) खरीद रहे हैं तो कुछ 4 बातों का ध्यान रखें – Part 1

0
25

नमस्कार दोस्तों आज के इस Article के माध्यम से हम ऑनलाइन Pregnancy Dress परचेसिंग में किन-किन बातों के बारे में सावधानी रखनी चाहिए. इस संबंध में बात करने जा रहे हैं. जब महिला चाहती है, कि प्रेगनेंसी के दौरान वह कुछ प्रेगनेंसी ड्रेसे (Pregnancy Dress) ऑनलाइन मंगाए, तो उसे कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना काफी आवश्यक होता है.

छोटी-छोटी बातों को लेकर यह Article शुरू करते हैं.

ऑनलाइन प्रेगनेंसी ड्रेस (Pregnancy Dress) खरीद रहे हैं तो कुछ 4 बातों का ध्यान रखें – Part 1

कीमत का लालच

अक्सर महिलाएं ऑनलाइन आवश्यक प्रोडक्ट्स को सर्च करती हैं लेकिन कभी-कभी महिलाएं कम प्राइस के लालच में गलत वेबसाइट के चक्कर में फस कर अपना नुकसान करा बैठती है.

ऑनलाइन काफी सारे स्कैम भी चलते हैं. यह ऑनलाइन विज्ञापन करते हैं. और सीधे-साधे लोगों को फंसा कर पैसा ठगने का कार्य करते हैं.

अगर आपको ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है, और आपको लगता है, कि यह प्रोडक्ट काफी सस्ते रेट में आपको मिल जाएगा . आप एक बार यह जरूर चेक करें, कि वह किस वेबसाइट पर बिक रहा है. जिस वेबसाइट पर आपको भरोसा हो या जिस वेबसाइट का नाम आपने अच्छे से सुना है. उसी वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट परचेंज करें, खरीदें.

ऐसा नहीं है, कि ऑनलाइन आपको हमेशा ठगी ही मिलेगी. आपको काफी कम रेट में अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं. लेकिन वेबसाइट विश्वास की होनी चाहिए.

डुप्लीकेट वेबसाइट

कभी-कभी कुछ लोग वेबसाइट लॉन्च करते हैं. और उसका जबरदस्त प्रमोशन करते हैं. और बहुत कॉस्टली प्रोडक्ट बहुत सस्ते दाम में देने का वादा करते हैं. ऐसी वेबसाइट किसी ट्रस्टेड वेबसाइट के जैसी भी दिख सकती हैं. इसलिए ट्रस्टेड वेबसाइट और डुप्लीकेट वेबसाइट में आप अंतर समझे.

डुप्लीकेट प्रोडक्ट देना

कुछ वेबसाइट से ऐसी होती है कि आप उनसे प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो वह आपको कुछ भी बहुत सस्ता सा भेज देते हैं. और जब आप उनसे कांटेक्ट करते हैं, तो गलती से आ गया है, इस प्रकार का बहाना करते हैं. और आपसे कुछ दिन मांग लेते हैं. इस दौरान वह दूसरे कस्टमर ठगते हैं, और 1 महीने के अंदर अपनी वेबसाइट और फोन नंबर बंद कर देते हैं.

Free प्रोडक्ट पर रजिस्ट्रेशन का लालच
कभी-कभी कुछ वेबसाइट किसी बड़ी वेबसाइट के जैसे वेबसाइट बनाते हैं, और आपको बहुत ही ज्यादा सस्ते में या फ्री में कोई प्रोडक्ट देने का वादा करते हैं. बदले में आप की सारी इनफार्मेशन लेने की कोशिश करते हैं. यह इंफॉर्मेशन आपसे रजिस्ट्रेशन के बहाने निकाल लेते हैं. जैसे कि —
आपका फोन नंबर
आपका ईमेल एड्रेस
आपका वर्तमान पता

सब ले लेंगे. इस पर प्रोडक्ट भेजने का वादा करने के बाद भी प्रोडक्ट नहीं भेजेंगे.

इन का मुख्य उद्देश्य आपका ईमेल एड्रेस और फोन नंबर लेना होता है, ताकि यह इन्हें बेच कर मुनाफा कमा सकें. क्योंकि जो भी कंपनी इन से आपका ईमेल एड्रेस और फोन नंबर खरीदेगी, फिर वह आपको विभिन्न प्रकार के फोन करके लोन, क्रेडिट कार्ड या दूसरी सर्विस या अपना सिम बदलने के लिए या फिर आपके फोन द्वारा, ईमेल एड्रेस द्वारा आपके बैंक को हैक करने के लिए कोशिश कर सकते हैं.

कोई भी कंपनी आपको नुकसान में कुछ नहीं भेजती है. आप यह कैसे सोच सकते हैं, कि कोई भी आपको ₹500 की चीज ₹100 में दे देगा.


कुछ ट्रस्टेड वेबसाइट

इसलिए आप अगर कुछ ट्रस्टेड वेबसाइट के नाम जानना चाहते हैं, तो उसमें हम आपको फ्लिपकार्ट और अमेजॉन का नाम सजेस्ट करना चाहेंगे. क्योंकि इनके अपनी कूरियर सर्विस है, और रिटर्न पॉलिसी भी काफी अच्छी मिल जाती है.

ऐसा नहीं है, कि इन दोनों के अलावा अच्छी वेबसाइट नहीं है. इनके अलावा भी आपको 100 से ज्यादा अच्छी वेबसाइट से मिल जाएंगे जो भारत में बहुत अच्छे से इकॉमर्स बिजनेस रन कर रही है. जैसे कि मंत्रा, स्नैपडील, पेटीएम, TATA और भी बहुत सारी वेबसाइट है.

इनके अलावा भी आपको बहुत सारी और छोटी-छोटी बातों का ध्यान ऑनलाइन परचेसिंग करते समय रखना चाहिए.  उसके विषय में हम आपसे दूसरी पोस्ट में बात करें.
अगर आपको ऑनलाइन मेटरनिटी ड्रेसेस (Online maternity dresses) या प्रेगनेंसी वेयर ड्रेसेस (Pregnancy wear dresses) खरीदना है, तो हम को कुछ लिंक प्रोवाइड करा रहे हैं, जो इंडिया की बेस्ट ट्रस्टेड वेबसाइट के है.

हमने आपकी आवश्यकता के अनुसार आपके सारे प्रोडक्ट सेलेक्ट करके रखे हैं. आप उन्हें भी देख सकती है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें