प्रेगनेंसी के दौरान शिमला मिर्च, शिमला मिर्च के नाम के आगे जब मिर्च लग जाता है तो गर्भवती महिला के मन में सबसे पहले यही सवाल आता है कि क्या इसे प्रेगनेंसी में खाना सुरक्षित है या खाना सुरक्षित नहीं है.

उत्तर भारत में ऐसे सगिया मिर्च के नाम से भी जाना जाता है. साग वाली मिर्च अर्थात जिस मिर्च की सब्जी बन सकती है.


हम बात करेंगे……

क्या प्रेगनेंसी में शिमला मिर्च खाना सुरक्षित है. अगर आप प्रेगनेंसी में शिमला मिर्च खा रहे हैं तो कितनी शिमला मिरच खाना सुरक्षित रहेगा.गर्भावस्था के कौन से समय शिमला मिर्च खाना चाहिए.शिमला मिरच के पोषक तत्व क्या क्या है. हमें कौन सी सावधानी रखनी चाहिए.

क्या प्रेगनेंसी में शिमला मिर्च खाना सुरक्षित है

क्या प्रेगनेंसी में शिमला मिर्च खाना सुरक्षित है

दोस्तों प्रेगनेंसी में कोई भी भोज्य पदार्थ सोच समझकर ही खाना चाहिए, शिमला मिर्ची पोषक तत्वों का खजाना है. प्रेगनेंसी के दौरान शिमला मिर्च खाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. बस आपको किसी भी प्रकार की कॉम्प्लिकेशंस नहीं होनी चाहिए, अगर है तो फिर आपको अपने डॉक्टर से पूछ कर इसका सेवन करना चाहिए .

प्रेगनेंसी में कितनी शिमला मिर्च खाना सुरक्षित

दोस्तों प्रेगनेंसी के दौरान आप एक छोटा कटोरी शिमला मिर्ची की सब्जी बनाकर ले सकते हैं. यह कम और संयमित मात्रा है. रोजाना नहीं खाए.

प्रेगनेंसी में शिमला मिर्च का प्रयोग कब करें

दोस्तों डॉक्टर के अनुसार शिमला मिर्ची का प्रयोग दूसरी तिमाही के अंत में और तीसरी तिमाही के दौरान किया जा सकता है. लेकिन इसकी सटीक जानकारी आपको अपनी प्रेगनेंसी के अनुसार डॉक्टर की सलाह पर ही मिलेगी.
कहने का अर्थ है कि अगर आपके प्रेगनेंसी बिल्कुल स्वस्थ चल रही है.

कोई भी समस्या नहीं चल रही है तो आप ले सकते हैं अगर आपकी प्रेगनेंसी के दौरान कॉम्प्लिकेशंस चल रही हैं जो कि कई प्रकार की हो सकती है तो उस दौरान नहीं लें.

प्रेगनेंसी सपोर्ट बेल्ट

3.9

आपके शरीर के अनुसार उचित बेल्ट चुने. अपने बजट में बेस्ट प्रोडक्ट देखें. बेल्ट और उसकी आवश्यकता के विषय में जाने.

  • बच्चे को संभालने में मदद
  • सफर में मदद करें
  • मल्टीपल ब्रांड / चुनने की आजादी
  • प्रोडक्ट रिव्यू
  • लोकल मार्केट में कम उपस्थिति
  • अधिक लंबे समय नहीं पहन सकते
  • पहन कर नहीं देख सकते
More Belts

शिमला मिर्च में पोषक तत्व

शिमला मिरच के अंदर बहुत प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनकी एक लंबी लिस्ट है जैसे कि
कार्बोहाइड्रेट, शुगर, फाइबर, सैचुरेटेड फैट्स, ओमेगा 6, ओमेगा 3, प्रोटीन ,थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन,

काफी सारे विटामिन पाए जाते हैं.  जैसे कि —
विटामिन बी सिक्स, फॉलेट, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के.
बहुत सारे तत्व पाए जाते हैं, जैसे कि —
जैसे कि कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम,  आयरन , मैग्नीशियम और जिंक ,कॉपर, सेलेनियम इत्यादि
इसके अंदर कोलीन भी पाया जाता है.

शिमला मिर्च को खाने में क्या सावधानी रखें

शिमला मिर्च को अपने भोजन में शामिल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • दोस्तों शिमला मिरच खाने में वैसे कोई समस्या नहीं है. लेकिन फिर भी आपको अपने डॉक्टर की सलाह पर ही शिमला मिर्च का प्रयोग करना चाहिए.
  • शिमला मिरच को अच्छी तरह से पका कर ही खाना चाहिए.
  • सगिया मिर्च की सब्जी बनाते समय इस में हल्की मसालों का ही प्रयोग करना चाहिए.
  • आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जो सगिया मिर्च आप गर्भवती स्त्री के लिए प्रयोग कर रहे हैं वह ताजी होने चाहिए.
  • अगर आपको सगिया मिर्च से किसी भी प्रकार की एलर्जी रही है, तो आप का प्रयोग नहीं करें.

सगिया मिर्च का प्रयोग भोजन में कैसे करें

  • सगिया मिर्च का प्रयोग आप सब्जी बना कर भी अपने भोजन में कर सकते हैं.
  • सगिया मिर्ची का प्रयोग फ्राइड राइस बनाने में भी किया जाता है.
  • कहीं कहीं लोग शिमला मिर्च को सलाद के साथ भी पहुंचते हैं.
  • सैंडविच इत्यादि में भी शिमला मिर्च का प्रयोग किया जाता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें