पेट में दर्द कितने प्रकार के होते हैं ऊपर की तरफ नीचे की तरफ कहां-कहां कैसे-कैसे दर्द होते हैं,
दोस्तों महिला के पेट में दर्द कई प्रकार से और कई स्थानों पर हो सकते हैं महिला के पेट में कभी दर्द तेज होता है कभी दर्द हल्के से होता है कभी-कभी शरीर में मौजूद अंगों के दबाव में भी पेट दर्द हो सकता है कितने प्रकार के दर्द होते हैं इस पर चर्चा कर लेते हैं.
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान पेट दर्द कब चिंता का विषय है
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान पेट में कितने प्रकार के दर्द होते हैं
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में पेट दर्द के 10 कारण
इन्हें भी पढ़ें : क्या प्रेगनेंसी में सिर दर्द होना सामान्य बात है
गर्भावस्था के दौरान पेट दर्द के विभिन्न प्रकार – Different types of abdominal pain during pregnancy
कभी-कभी डॉक्टर महिलाओं से यह पूछते हैं कि आपके दर्द कहां पर कैसे हो रहा है. तो महिलाएं जल्दी से एक्सप्लेन नहीं कर पाती हैं, कि दर्द कहां और कैसे हो रहा है. किस जगह पर हो रहा है. असल में उन्हें किस तरह से संबोधित किया जाएं पता ही नहीं होता है.
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द : Rpigastric Pain in Pregnancy
यह दर्द ठीक पसलियों के नीचे और आपकी नदी के बीच में होने वाला दर्द होता है.
पेट के निचले हिस्से में बाईं तरफ दर्द : Lower Left Abdominal Pain
पेट के निचले हिस्से में बाएं तरफ दर्द होना ज्यादा आम बात होती है. यह दर्द नाभि से निचले से की तरफ होता है. इसका कारण किडनी का निचला हिस्सा या गर्भाशय या डाशय या फैलोपियन ट्यूब या मूत्राशय की बनावट हो सकती है.
पेट के निचले हिस्से के दाईं ओर दर्द : Lower Right Abdominal Pain
यह पेट के निचले दाएं भाग में होना वाला दर्द हो सकता है. यह दर्द हल्का भी हो सकता है और तेज़ भी. यह दर्द कभी-कभी बाईं ओर या पीछे की ओर भी फैल सकता है.
पेट के ऊपरी हिस्से के बाईं ओर दर्द : Upper Left Abdominal Pain
यह दर्द पसलियों के निचले हिस्से में और नाभि के बीच में होने वाला दर्द होता है. यहां पर शरीर के कुछ अंग होते हैं, जैसे कि प्लीहा पैंक्रियाज का अंतिम भाग , निचली पसली भी यही होती है गुर्दा है जिसके कारण दर्द हो सकता है.
पेट के ऊपरी हिस्से के दाईं ओर दर्द : Upper Right Abdominal Pain
यह दाएं निप्पल से नाभि तक होने वाला दर्द होता है. इस ओर लिवर, फेफडे़ का निचला भाग, किडनी जैसे अंग होते हैं, इस वजह से कभी-कभी यह दर्द हो सकता है.
पेट के निचले हिस्से में दर्द : Lower Abdominal Pain
यह नाभि से नीचे की ओर होने वाला दर्द है. यह दर्द किसी चिकित्सीय समस्या के चलते हो सकता है.