संतान प्राप्ति के तीन आयुर्वेदिक उपाय | पुत्र रत्न प्राप्ति के उपाय

0
470
सर्वप्रथम तो ट्रीटमेंट लेने के बाद आपको जब संतान प्राप्ति
के लिए कोशिश करनी है उस वक्त महिला का ओवुलेशन पीरियड चल रहा है यह बहुत जरूरी है.

आपको आपका ओवुलेशन पीरियड पता हो इसके लिए आपके मंथली पीरियड नियमित होने बहुत जरूरी है. अगर वह नियमित नहीं है, तो आप सर्वप्रथम इन्हें नियमित कराने के लिए ट्रीटमेंट ले.

संतान प्राप्ति के तीन आयुर्वेदिक उपाय | पुत्र रत्न प्राप्ति के उपाय

 

इन्हें भी पढ़ें : महिला के फेस की रीडिंग करके कैसे जाने गर्भ में लड़का है या लड़की है

इन्हें भी पढ़ें : मनचाही संतान प्राप्ति का सही टाइम ये है

इन्हें भी पढ़ें : पल्स विधि द्वारा जेंडर प्रिडिक्शन

इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के लिए फेमस आयुर्वेदिक औषधि – बांझपन भी दूर होता है,

इन्हें भी पढ़ें : साइंस और धर्म विज्ञान दोनों के अनुसार पुत्र प्राप्ति का सटीक उपाय

संतान या पुत्र प्राप्ति आयुर्वेदिक मेडिसिन लेने से पहले महिला को तला भुना खट्टा तीखा मसालेदार भोजन छोड़ना होगा. साथ ही साथ महिला को कब्ज एसिडिटी गैस की समस्या नहीं होनी चाहिए. 

कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है, कि पाचन तंत्र मजबूत होना चाहिए. ताकि जो भी औषधि ग्रहण करें, वह सही तरह से शरीर में पच जाए,  ताकि उसका संपूर्ण फायदा मिले.

पुरुषों को भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है. और महिला से संबंध बनाने में थोड़ा परहेज रखना है. ताकि पुरुष तत्व बलवान बन सके. भोजन में दूध और दूध से बनी चीजों का सेवन अधिक करना है. योगाभ्यास करें तो और अच्छा होगा.

जो भी पुत्र प्राप्ति की आयुर्वेदिक दवा यहां पर बताई जा रही है. अगर उन्हें लेने पर जरा भी परेशानी सामने आती है, तो तुरंत रोक देना और किसी अच्छे आयुर्वेदाचार्य से संपर्क करना है.

putra prapty ke prachin ayurvedic upay

पुत्र प्राप्ति आयुर्वेदिक उपाय 1

यह आयुर्वेदिक औषधि के साथ साथ टोटका भी है. किसी शुभ नक्षत्र में अपामार्ग की जड़ ले आएं. और उसे

जलाकर भस्म बना ले. गाय के दूध में इस भस्म को मिलाकर पति-पत्नी दोनों ही पिएं. इस प्रयोग को करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है.

अपामार्ग की जड़ अगर आपको अवेलेबल नहीं होती है, तो आप किसी जड़ी बूटी विक्रेता के यहां संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.

पुत्र प्राप्ति आयुर्वेदिक उपाय 2

मासिक धर्म के खत्म होने के बाद काली अपराजिता की जड़ को बछड़े वाली गाय के दूध के साथ मात्र 3 माह तक पीने से बाँझ स्त्री भी गर्भवती हो जाती है.

काली अपराजिता की जड़ के लिए आप किसी जड़ी बूटी विक्रेता के यहां संपर्क कर सकते हैं.
1 से 2 ग्राम जरा आपको रोज दूध के साथ लेनी है, इसे पीसकर दूध में मिलाकर पिए.

इन्हें भी पढ़ें : पुपुत्र प्राप्ति का यह वैज्ञानिक तरीका 99% पुत्र देगा

इन्हें भी पढ़ें : पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए तीन आयुर्वेदिक उपाय #1

इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के 3 बलशाली टोटके

इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य देव के 2 उपाय

पुत्र प्राप्ति आयुर्वेदिक उपाय 3

सफेद कटेली तथा जटामांसी के पत्ते को बराबर भाग में
पीसकर दूध दुहते समय नेचुरल रूप से निकलने वाला हल्का गर्म दूध के साथ कुछ रोज तक पीने
से पुत्र लाभ होता है.

यह औषधि आपको स्वयं जंगल से प्राप्त करनी होगी और दूध गाय  का ही होना चाहिए.

Page Keyword :

पुत्र प्राप्ति के वैदिक उपाय, पुत्र प्राप्ति की देसी दवा, पुत्र रत्न प्राप्ति, पुत्र प्राप्ति की दवा, पुत्र प्राप्ति के लिए जड़ी-बूटी, केवल पुत्र प्राप्ति के लिए, पुत्र प्राप्ति के आयुर्वेदिक उपाय, संतान प्राप्ति के आयुर्वेदिक उपाय, पुत्र प्राप्ति की आयुर्वेदिक दवा, पुत्र प्राप्ति आयुर्वेदिक मेडिसिन, पुत्र प्राप्ति के आयुर्वेदिक मेडिसिन, पुत्र रत्न प्राप्ति के उपाय, putra prapti ke ayurvedic medicine, putra prapti medicine, putra ratna ki prapti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें