दोस्तों प्रेग्नेंसी के समय थायराइड होता है तो यह दो प्रकार का होता है एक तो हाइपो थायराइड और एक हाइपर थायराइड.
You May Also Like : महिला की प्रेगनेंसी और थायराइड पार्ट #3
हाइपो थायराइड में थायराइड हार्मोन की आवश्यकता से कम मात्रा बॉडी पैदा करती है , जबकि हाइपर थायराइड में थायराइड हार्मोन आवश्यकता से अधिक प्रड्यूस होता है.
किसी भी गर्भवती महिला को इनमें से एक प्रकार की समस्या होगी उसके अनुसार हम आपको प्रेग्नेंसी में क्या क्या भोजन खाना चाहिए इस विषय में बताने वाले हैं.
आज हम आपको अपनी इस POST के माध्यम से बताने वाले हैं कि हाइपो थायराइड होने की स्थिति में अर्थात जब आपके शरीर में हारमोंस कम मात्रा में बन रहा हो तो आपको कौन-कौन से भोज्य पदार्थ खाने चाहिए.
हाइपोथायरायडिज्म या हाइपो थायराइड की समस्या में क्या खाएं – Hypo Thyroid me Bhojan ka Type
ओमेगा 3 फैटी एसिड
ओमेगा 3 फैटी एसिड थायराइड की समस्या के लिए काफी फायदेमंद होता है इससे गले की सूजन कम होती है, जो कि थायराइड की समस्या के कारण पैदा होती है. मछली व अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
You May Also Like : पहले 3 माह में मिसकैरेज होने के कुछ मुख्य कारण पार्ट -1
1. दूध व अंडे
दूध में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसलिए हाइपो थायराइड की समस्या होने पर आपको कम से कम दिन में दो बार को दूध का सेवन करना ही चाहिए. दूध व अंडे में विटामिन-बी12 की मात्रा पर्याप्त रूप में पाई जाती है.
2. अनाज
पोषक तत्वों से भरपूर अनाज का सेवन करना चाहिए. इसमें गेंहू की रोटी, ब्राउन चावल, जौ, क्विनोआ व साबुत अनाज आदि शामिल हैं. इनमें फाइबर और विटामिन-बी पर्याप्त मात्रा में होते हैं.
You May Also Like : प्रेगनेंसी में जेंडर प्रेडिक्शन की 5 अजब गजब ट्रिक्स
3. पानी
थायराइड की समस्या हो तो शरीर के अंदर पानी कमी नहीं होनी चाहिए जितना हो सके आपको इतना अधिक पानी पीना चाहिए इससे शरीर के विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं. हो सके तो बीच में एक दो बार आपको पोस्टिक जूस भी पीना चाहिए.
4. फल व सब्जियां
थायराइड में फाइबर के साथ-साथ विटामिन-सी, विटामिन-ए, पोटैशियम और फोलेट की जरूरत होती है. इसलिए, खरबूजे, ब्लूबेरी, सेब, संतरे, हरी पत्तेदार सब्जियां व गाजर आदि का सेवन करना चाहिए.
5. टायरोसिन
थायराइड हार्मोंस के निर्माण और उनकी मात्रा को संतुलित करने में टायरोसिन भी अहम भूमिका निभाता है. मांस, डेयरी उत्पादों और फलियों में टायरोसिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
6. आयोडीन
अगर आपको थायराइड की समस्या है तो आयोडीन की कमी इसका एक अहम कारण होती है इसलिए आपको ऐसा भोजन अपने भोज्य पदार्थ में शामिल करना चाहिए जिसके अंदर आयोडीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता हो इसलिए आपको अपने भोजन में खाना बनाते समय आयोडीन युक्त नमक प्रयोग करना चाहिए.
7. सेलेनियम
अगर सेलेनियम आपके शरीर में उचित मात्रा में होता है तो इससे थायराइड संतुलित होता है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होता है. सेलेनियम के लिए सूरजमुखी के बीज, मूंगफली, काजू, बादाम व ब्राजील नट्स को अपने भोजन में शामिल करें.
You May Also Like : मनचाही संतान प्राप्ति का प्राचीन तरीका – part #3
You May Also Like : इसे खाने से बांझ को भी पुत्र पैदा होता है – Putra Prapti Part #1
You May Also Like : पुत्र प्राप्ति का आयुर्वेदिक नुस्खा (नींबू + दूध + देसी घी)
दोस्तों यहां हम आपसे एक बात और कहना चाहते हैं कि आपको किसी भी प्रकार का भोज्य पदार्थ अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लेनी चाहिए.
कोई भी महिला अपने ओवुलेशन टाइम में गर्भवती होती है. इसलिए महिला को अपना ओवुलेशन टाइम पता होना चाहिए. ओवुलेशन टाइम का
पता लगाने के लिए मार्केट में kit उपलब्ध है, जिसे प्रयोग करके महिला अपना
ओवुलेशन टाइम पता लगा सकती है. किट के बारे में अधिक जानकारी के लिए लिंक
को उपरोक्त क्लिक करें.