प्रेग्नेंसी के समय बुखार क्यों आता है - Pregnancy time me fever kyo aata hai
प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी महिला को बुखार आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं. अगर हम उन कारणों को जान जाएंगे, हम थोड़ा सा ध्यान रखेंगे तो बुखार की समस्या से हमें राहत मिल सकती है.
प्रेग्नेंसी के समय किसी भी महिला के शरीर का इम्यून सिस्टम थोड़ा सा कमजोर हो जाता है क्योंकि प्रेगनेंसी होने पर इम्यून सिस्टम का काम डबल हो जाता है वह महिला के शरीर के साथ-साथ बच्चे की देखभाल और उसकी प्रतिरक्षा करने का कार्य भी करता है और बच्चे की रक्षा, प्रतिरक्षा उसका पहला कार्य होता है. और दूसरा कार्य उसका आपकी शरीर की सुरक्षा होता है.
छोटा-मोटा संक्रमण अगर शरीर को लगता है तो शरीर का प्रतिरोध क्षमता उससे निपट लेती है. लेकिन अगर प्रेग्नेंसी के समय छोटा-मोटा संक्रमण लगता है तो शरीर उससे निपट नहीं पाता है और उस संक्रमण की वजह से शरीर में अनचाहे बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और बुखार की समस्या हो जाती है .
कुछ कारण है जिसकी वजह से प्रेगनेंसी में बुखार आने की समस्या हो सकती है
मूत्रमार्ग का संक्रमण:
गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिलाओं को यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन होने की आशंका रहती है. यह मूत्र मार्ग में होने वाला संकरण कहलाता है. इसकी वजह से
ब्लड आ सकता है, ठंड लगती है.बुखार की समस्या हो सकती है.वैसे अक्सर यह होता नहीं है लेकिन इसका खतरा प्रेगनेंसी में बना रहता है.इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में एनीमिया के लक्षण - आयरन की कमी
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान आवश्यक योगा
इन्हें भी पढ़ें : तीसरे महीने प्रेगनेंसी के लक्षण
इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था के दौरान सांस की तकलीफ को कैसे कम किया जा सकता है
Post a Comment