प्रेग्नेंट न हो पाना एक कारण आप का भोजन | गर्भ कब नहीं ठहरता है

0
25
गर्भ कब नहीं ठहरता है इसको लेकर हमने आपको दो कारण अपने लास्ट आर्टिकल्स में दिए हैं. प्रेगनेंसी को प्रभावित करने वाले जो दो कारक हैं, वह किस प्रकार से प्रेगनेंसी को प्रभावित करते हैं.  जैसे कि मनुष्य
का आलस्य और मनुष्य का मशीन पर हद से ज्यादा निर्भर होना.
आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं, कि मनुष्य अपने भोजन से किस प्रकार अपने शरीर को कमजोर करता है.  जिससे कि वह भविष्य में एक संतान पैदा करने के लिए संघर्ष करता है. चर्चा करते
हैं.

इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंट होने में कितना समय लगता है
इन्हें भी पढ़ें : मां बाप बनने की क्षमता को प्रभावित करने वाले तत्व – आलस्य 
इन्हें भी पढ़ें : माँ बाप न बनने का एक और कारण- मशीनों पर अत्यधिक निर्भरता 
इन्हें भी पढ़ें : बिना प्रेगनेंसी के भी मिस होते हैं पीरियड Part 1 
इन्हें भी पढ़ें : बिना प्रेगनेंसी के भी मिस होते हैं पीरियड Part 2

भोजन की गुणवत्ता – Food Quality in India

 
दोस्तों आज का समय वह समय है, जब भारत देश एक प्रगतिशील राष्ट्र है, और भारत के पास एक विशाल जनसमूह भी है जिसमें
आज के समय में यंग भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है और भारत एक उभरता हुआ बाजार भी है.
इस वजह से भारत में लगभग हर चीज एक बिजनेस बन गई है, इस वजह से भारत में लगभग हर चीज एक बिजनेस बन गई है यहां तक कि
हमारा भोजन भी एक बिजनेस प्रोसेस से होकर ही गुजरता है. 
भारत में आज के समय में जनसंख्या ज्यादा है, और भोजन उगाने वाली धरती कम पड़ रही है. प्रगति की दौड़ में अंधे भारतीय
लोगों में अपने भोजन को बनाने का, उसके बारे में सोचने का, उसकी पौष्टिकता को परखने का, और हमारा भोजन कैसा होना चाहिए,
इस बारे में सोचने तक का समय
नहीं है.
प्रेग्नेंट न हो पाना एक कारण आप का भोजन | गर्भ कब नहीं ठहरता है
आजकल हमारा भोजन केमिकल खाद के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है, फलों को पकाने के लिए तरह-तरह के हानिकारक केमिकल
का प्रयोग किया जाता है.

हम दूसरे कार्यों में इतने उलझे रहते हैं, कि इस तरफ ध्यान ही नहीं देते, और उनका प्रयोग शुद्ध समझकर करते हैं.  हम सुबह को प्रॉपर भारतीय नाश्ता ना करके फास्ट फूड को ज्यादा महत्व दे रहे हैं. बाजार से बना बनाया रेडी टू ईट फूड (Fast Food)अब हमारे दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है. 

ऐसे भोजन में बिल्कुल भी पोषक  तत्व नहीं होते हैं. खासकर भारतीय बाजारों में मिलने वाले खाद्य पदार्थों में यह स्पेशल गुण है, इन्हें हम स्वाद के लिए बार बार खाते हैं.

food for pregnancy

 

अब यह बात समझने वाली है कि जब  हमारे शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिल ही नहीं पाएंगे तो हमारा शरीर को कमजोर होगा ही.
ऐसे में शरीर विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित हो सकता है. समय से पहले ही, और समय से पहले ही आप वृद्ध होते जाएंगे.
तो क्या आपको आपका भोजन गर्भ न रुकने का कारण नजर नहीं आता है. बच्चा ना होने के जो मुख्य कारण हैं उनमें से एक कारण यह भी है कि हमारा भोजन पौष्टिक नहीं है उसमें स्वाद की अधिकता और स्वास्थ्य की काफी कमी है. इसलिए भोजन की और सही तरीके से ध्यान नहीं देना, बच्चा ना होने का कारण भी माना जाता है. 

इन्हें भी पढ़ें : आयुर्वेदिक नुस्खे से पुत्र प्राप्ति – शिवलिंगी के बीज और पुत्रजीवक बीज 
इन्हें भी पढ़ें : शिवलिंगी से पुत्र प्राप्ति का यह उपाय अचूक मन जाता है – बाँझ महिला को भी पुत्र होता है 

इन्हें भी पढ़ें : प्राचीन ऋषियों द्वारा पुत्री प्राप्ति के दिए गए पांच सूत्र
इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य देव के 2 उपाय

इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के 3 बलशाली टोटके



प्रेगनेंसी के लिए मजबूत शरीर – Pregnancy ke lia Majboot Body

एक कमजोर शरीर में प्रेगनेंसी होना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है. अगर शरीर में किसी भी प्रकार के पोषक तत्व आवश्यक
मात्रा में उपलब्ध नहीं होते हैं, तो शरीर अपने आप को प्रेगनेंसी की तरफ ले जाने से रोकता है. 
अगर आपको प्रेगनेंसी चाहिए तो आपको 1 वर्ष पूर्व ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी
चाहिए. अपने भोजन में आवश्यक परिवर्तन करना चाहिए. इसके लिए आप किसी अच्छे डाइटिशियन
से भी संपर्क कर सकते हैं. 

healthy food required for healthy pregnancy

साथ ही साथ आपको योगा और शारीरिक मेहनत भी करनी है. शरीर को मजबूत बनाना है, तभी आप एक स्वस्थ प्रेगनेंसी को प्राप्त

कर पाएंग.  

 गर्भ ठहरने का उपाय

गर्भ ना ठहरने के कई सारे कारण हो सकते हैं. अगर आपके भोजन में पौष्टिकता नहीं है, और आप अपने भोजन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख रही हैं, तो आपका शरीर कमजोर रहेगा.सबसे पहले आप अपने भोजन की पौष्टिकता को बढ़ाइए. समय से भोजन खाएं. लंच डिनर और नाश्ता जरूर करें और समय से करें.

अगर इसके बाद भी आपको संतान प्राप्ति में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. तब आप किसी दूसरे ऑप्शन की तरफ जाइए. सबसे पहले आपको अपने जीवन को हेल्दी लाइफ़स्टाइल में बदलना है. तत्पश्चात भी अगर समस्या है, तो दूसरे ऑप्शन के बारे में फिर सोचे.

अगर आप अपने लाइफस्टाइल के अंदर नियमितता लाएं. योगा करें, फास्ट फूड छोड़ दें. हमेशा ताजा भोजन और फलों को महत्व दें.तो आपकी यह संतान नहीं होने की समस्या 75% तक दूर हो जाती है, बाकी 25% समस्या दूसरे कारणों से हो सकती है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें