का आलस्य और मनुष्य का मशीन पर हद से ज्यादा निर्भर होना.आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं, कि मनुष्य अपने भोजन से किस प्रकार अपने शरीर को कमजोर करता है. जिससे कि वह भविष्य में एक संतान पैदा करने के लिए संघर्ष करता है. चर्चा करते
हैं.
इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंट होने में कितना समय लगता है
इन्हें भी पढ़ें : मां बाप बनने की क्षमता को प्रभावित करने वाले तत्व – आलस्य
इन्हें भी पढ़ें : माँ बाप न बनने का एक और कारण- मशीनों पर अत्यधिक निर्भरता
इन्हें भी पढ़ें : बिना प्रेगनेंसी के भी मिस होते हैं पीरियड Part 1
इन्हें भी पढ़ें : बिना प्रेगनेंसी के भी मिस होते हैं पीरियड Part 2
भोजन की गुणवत्ता – Food Quality in India
आज के समय में यंग भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है और भारत एक उभरता हुआ बाजार भी है.
हमारा भोजन भी एक बिजनेस प्रोसेस से होकर ही गुजरता है.
लोगों में अपने भोजन को बनाने का, उसके बारे में सोचने का, उसकी पौष्टिकता को परखने का, और हमारा भोजन कैसा होना चाहिए,
इस बारे में सोचने तक का समय नहीं है.
का प्रयोग किया जाता है.
ऐसे में शरीर विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित हो सकता है. समय से पहले ही, और समय से पहले ही आप वृद्ध होते जाएंगे.तो क्या आपको आपका भोजन गर्भ न रुकने का कारण नजर नहीं आता है. बच्चा ना होने के जो मुख्य कारण हैं उनमें से एक कारण यह भी है कि हमारा भोजन पौष्टिक नहीं है उसमें स्वाद की अधिकता और स्वास्थ्य की काफी कमी है. इसलिए भोजन की और सही तरीके से ध्यान नहीं देना, बच्चा ना होने का कारण भी माना जाता है.
इन्हें भी पढ़ें : आयुर्वेदिक नुस्खे से पुत्र प्राप्ति – शिवलिंगी के बीज और पुत्रजीवक बीज
इन्हें भी पढ़ें : शिवलिंगी से पुत्र प्राप्ति का यह उपाय अचूक मन जाता है – बाँझ महिला को भी पुत्र होता है
इन्हें भी पढ़ें : प्राचीन ऋषियों द्वारा पुत्री प्राप्ति के दिए गए पांच सूत्र
इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य देव के 2 उपाय
प्रेगनेंसी के लिए मजबूत शरीर – Pregnancy ke lia Majboot Body
मात्रा में उपलब्ध नहीं होते हैं, तो शरीर अपने आप को प्रेगनेंसी की तरफ ले जाने से रोकता है. अगर आपको प्रेगनेंसी चाहिए तो आपको 1 वर्ष पूर्व ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी
चाहिए. अपने भोजन में आवश्यक परिवर्तन करना चाहिए. इसके लिए आप किसी अच्छे डाइटिशियन
से भी संपर्क कर सकते हैं.
साथ ही साथ आपको योगा और शारीरिक मेहनत भी करनी है. शरीर को मजबूत बनाना है, तभी आप एक स्वस्थ प्रेगनेंसी को प्राप्त
गर्भ ठहरने का उपाय
अगर इसके बाद भी आपको संतान प्राप्ति में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. तब आप किसी दूसरे ऑप्शन की तरफ जाइए. सबसे पहले आपको अपने जीवन को हेल्दी लाइफ़स्टाइल में बदलना है. तत्पश्चात भी अगर समस्या है, तो दूसरे ऑप्शन के बारे में फिर सोचे.