झाड़ू को लेकर 17 वास्तु टिप्स | 17 Vastu Tips About Broom

0
73

 हम झाड़ू के धार्मिक महत्व को लेकर चर्चा करने वाले हैं. दोस्तों प्रेगनेंसी के दौरान झाड़ू लगाने को लेकर काफी कुछ ध्यान में रखना चाहिए, लेकिन भारतीय सनातन धर्म के अनुसार झाड़ू के अंदर मां लक्ष्मी का वास होता है.  ऐसे में झाड़ू को लेकर काफी बातों का भी ध्यान रखना बताया जाता है.

झाड़ू को लेकर 17 वास्तु टिप्स
  • झाड़ू के कुछ धार्मिक और वास्तु से संबंधित महत्व इस प्रकार से हैं जिन्हें लगभग हर सनातन धर्म को मानने वाले व्यक्ति को ध्यान में रखना चाहिए वैसे तो यह है किसी धर्म से संबंधित बातें नहीं है, हमें हर एक व्यक्ति को इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
  • सबसे पहली बात तो यही है कि झाड़ू के अंदर मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए झाड़ू को काफी ज्यादा संभाल कर घर में रखने की आवश्यकता होती है इससे मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में देखता है कि उसके पास एक नया झाड़ू है और वह उसके पास खड़ा है तो यह सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
  • घर में झाड़ू को उल्टा रखना अपशकुन माना जाता है. अर्थात जिस हिस्से से हम झाड़ू लगाते हैं रखते समय उसे ऊपर की तरफ नहीं रखना चाहिए और सबसे जरूरी बात झाड़ू को खड़ा करके रखना भी अच्छा नहीं माना जाता.
  • समाज में ऐसी मान्यता है कि अगर आप कोई नया घर लेते हैं तो नए घर में नई झाड़ू से ही सफाई करनी चाहिए अपनी पुरानी झाड़ू को नए घर में ले जाना अपशकुन माना जाता है.
  • ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू को हमेशा लगाने के बाद छुपा कर रखना चाहिए किसी बाहरी व्यक्ति को जो कि आपके घर में अजनबी आता है या मेहमान आता है, उसे यह झाड़ू दिखाई नहीं देनी चाहिए. हालांकि यह बात भी कही जाती है कि झाड़ू जब आप लगा कर रख दे तो घर के भी किसी सदस्य को जल्दी से नजर नहीं आनी चाहिए.
  • अगर घर का कोई छोटा बच्चा अचानक से उठाकर झाड़ू लगाने लगे तो यह घर के अंदर घर में अनचाहे मेहमान आने की संभावना को पैदा करता है.
  • झाड़ू को कभी भी घर से बाहर या घर की छत पर नहीं रखना चाहिए वास्तु के अनुसार माना जाता है कि ऐसे घर में किसी वारदात होने का डर रहता है या घर में चोरी होने की संभावना बनी रहती है.
  • घर के प्रत्येक सदस्य को झाड़ू का आदर करना चाहिए इससे घर में लक्ष्मी जी निवास करती हैं.
  • कहा जाता है कि घर के अंदर चलते समय झाड़ू आपके पैरों में नहीं आनी चाहिए. पैरों पर ठोकर नहीं लगनी चाहिए यह लक्ष्मी जी को नाराज करने जैसा है.
  • कहां जाता है अगर कोई घर का सदस्य घर से बाहर जा रहा हूं खासकर किसी लंबी यात्रा पर जा रहा हो तो घर में उसके जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए इससे उस व्यक्ति के साथ किसी अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है.
  • घर में कभी भी शाम के वक्त और अंधेरे के वक्त झाड़ू लगाना नहीं चाहिए. यह अपशगुन और दुर्भाग्य का प्रतीक है.
  • धन वृद्धि के लिए एक बात का ध्यान रखें कि आप की झाड़ू किसी भी पशु से के संपर्क में नहीं आनी चाहिए.  खासकर गाय से झाड़ू का स्पर्श नहीं होना चाहिए.
  • झाड़ू को खड़ा करके रखने से घर में कलेश होने की संभावना बनी रहती है.
  • झाड़ू को अगर आप बेडरूम में रखेंगे तो दांपत्य जीवन में दरार आने की संभावना बनी रहती है.
  • झाड़ू को अपने घर के उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है.
  • भूमि के समानांतर रखी गई झाड़ू घर में सुख और शांति का प्रतीक मानी जाती है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें