जुड़वा बच्चे पैदा करने के 6 टिप्स

0
141

जुड़वा बच्चे पैदा होना अपने आप में काफी अनोखी बात होती है. कौन सी तकनीक होती हैं जिनकी मदद से जुड़वा बच्चे हो सकते हैं.
जुड़वा बच्चे होने के लिए महिलाओं को कौन-कौन से तत्व की आवश्यकता शरीर में होती है.
कौन-कौन सी ऐसी मेडिसिंस होती है, जिनका प्रयोग जुड़वा बच्चों को पैदा करने के लिए किया जा सकता है .
कौन-कौन सी जड़ी बूटियां यह कार्य कर सकती है.

जुड़वा बच्चे पैदा करने के 6 टिप्स
 

तकनीक- Technique

जुड़वा बच्चों की गर्भावस्था मेडिकल साइंस की कुछ तकनीकों के द्वारा भी प्राप्त की जा सकती है.
आईवीएफ : गर्भावस्था धारण कर आने की एक मेडिकल तकनीक है जिसके द्वारा एक से ज्यादा भूख को भी गर्भावस्था में आरोपित किया जा सकता है.
आईयूआई :  इस तकनीक में सिरिंज द्वारा शुक्राणुओं को गर्भावस्था में आरोपित किया जा सकता है. इससे जुड़वा गर्भ की संभावना तो नहीं बढ़ जाती है लेकिन अगर एक से ज्यादा अंडे अवेलेबल हो तो जुड़वा गर्भावस्था हो सकती है. क्योंकि इसमें डायरेक्ट स्पर्म को सही स्थान पर पहुंचाया जाता है.

इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था के दौरान बार-बार पेशाब आने के 6 कारण है

इन्हें भी पढ़ें : इंसान में जुड़वा बच्चे पैदा होने के 4 कारण

इन्हें भी पढ़ें : जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए 4 प्राकृतिक तरीके

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी नहीं होने के 8 कारण पार्ट 2

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी नहीं होने के 11 बड़े कारण

जुड़वा गर्भावस्था के कारक तत्व – Factors of twin pregnancy

फोलिक एसिड किसी भी गर्भवती स्त्री के लिए अत्यधिक आवश्यक तत्व होता है. यह महिलाओं को प्रेगनेंसी के काफी पहले से ही लेना शुरू कर देना चाहिए. यह गर्भावस्था की प्रोसेस को भी सुगम बनाता है. इसे अनुपूरक के रूप में लिया जा सकता है.  एक से ज्यादा अंडे भी एक समय में अगर आरोपित होते हैं तो जुड़वा गर्भावस्था की संभावना काफी ज्यादा रहती है.

गोनैडोट्रॉपिंस- Gonadotropins Harmons

यह भी एक प्रकार का हार्मोन से जो की दवाइयों के द्वारा भी दिया जा सकता है. यह अंडो को स्वस्थ करने का कार्य करता है. इस वजह से 1 से ज्यादा अंडे भी आरोपित हो सकते हैं. जिससे जुड़वा गर्भावस्था की संभावना बढ़ती है.

प्रोजेस्टेरोन – Progesterone Harmons

यह गर्भाशय की लिनिंग (गर्भाशय के अंदर की लेयर) को मजबूत करता है, जिससे जुड़वां बच्चे होने की संभावना बढ़ती है.

जुड़वा बच्चों की संभावना को बढ़ाने की दवाई और जड़ी बूटियां,  यह कुछ दवाएं हम बता रहे हैं, जो कि गर्भावस्था को प्रेरित करने के लिए डॉक्टर देते हैं. क्योंकि गर्भावस्था एक पूरी प्रोसेस है तो इसमें अलग-अलग हिस्से के विकास के लिए, गर्भावस्था को एक्टिवेट करने के लिए दवाइयां दी जाती है. यह क्या काम करती हैं, यह तो डॉक्टर ही बताए तो ज्यादा अच्छा है, लेकिन थोड़ा सा हम बीच में आपको आपको आईडिया दे रहे हैं.

क्लोमिड, ह्यूमगन , परलोडेल  , पेर्गोनल   .  यह कुछ प्रजनन क्षमता को बढ़ाने की दवाइयां है और भी दूसरे नामों से आपको बाजार में मिल सकती है, जैसे कि –
क्लोमिड यह तो जानी-मानी दवाई है यह भी प्रजनन क्षमता को उत्तेजित करती है, जिससे जुड़वा बच्चों की संभावना बढ़ जाती है.

इनमें से कुछ दवाइयां हारमोंस के प्रोडक्शन को बढ़ाती हैं कुछ दवाई है हारमोंस को उत्तेजित करती हैं ताकि यह अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके.

इनमें से कुछ दवाइयां  ओवुलेशन  पीरियड को नियमित करने का कार्य करती है कुछ मेडिसन अंडो का पोषण करती है उन्हें स्वस्थ बनाती है ताकि वह अधिक मात्रा में बाहर आ सके और गर्भाधान हो सके.

दूसरा की शरीर अपने आप में ही इनके बिना भी गर्भाधान करने में सक्षम होता है लेकिन जब बाहर से कोई इनपुट मिलता है तो ऐसा हो सकता है कि शरीर एक की जगह दो बच्चों का गर्भाधान कर ले.

कुछ आयुर्वेदिक औषधियां कह लो या जड़ी बूटियां कह लो जो कि हमारे आसपास ही मिलती हैं उनके द्वारा भी ऐसा हो सकता है कि उनका प्रयोग करने से आपको जुड़वा बच्चों की प्राप्ति हो पाए.

इन्हें भी पढ़ें : मनचाही संतान प्राप्ति का सही टाइम ये है

इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंट होने के तुरंत बाद यह लक्षण आते हैं गर्भ में लड़का या लड़की

इन्हें भी पढ़ें : चाइना में बच्चे का जेंडर पता करने के कुछ प्राचीन तरीके

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी होने के बाद पुत्र प्राप्ति की आयुर्वेदिक औषधि

इन्हें भी पढ़ें : स्त्री के किस अंग पर बाल होना अशुभ माना जाता है

अलसी का तेल – Linseed oil

स्त्री और पुरुष की क्षमता को बढ़ाने के लिए अलसी के तेल का प्रयोग किया जा सकता है. यह बड़ा ही प्राकृतिक तरीका है. यह हार्मोनअल उत्पादन को नियंत्रित करता है किसी भी कार्य के लिए कोई भी चीज नियमित मात्रा में ही चाहिए होती है ना ज्यादा ना कम उस को नियंत्रित करता है.
साथ ही महिला के मासिक चक्र को भी नियमित बनाए रखता है प्रोजेस्ट्रोन और एस्ट्रोजन हार्मोन को भी संतुलित करता है इन सब की वजह से जुड़वा गर्भावस्था हो सकती है.

मीठा कसावा – Sweet cassava

ह भी क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है यह ओवुलेशन  को उत्तेजित करने का कार्य करता है. इसकी वजह से एक से ज्यादा अंडे एक समय में बाहर आ सकते हैं, और जुड़वा बच्चे हो सकते हैं.

ईवनिंग प्रिमरोज तेल – Evening Primrose Oil

क्षमता बढ़ाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है. यह स्वस्थ सर्विकल म्यूकस के उत्पादन में मदद करता है. स्वस्थ सर्विकल म्यूकस की वजह से स्पर्म ओवरी में ज्यादा दिनों तक रह पाते हैं.

लिकोरिस- Liquorice

यह बूटी महिला की मासिक चक्र की समस्या को समाप्त करती है नियमित करती है. इससे आप अपना ओवुलेशन  पीरियड पहचान सकते हैं यह प्रेगनेंसी हारमोंस को भी नियंत्रित करती है कहीं ना कहीं जुड़वा प्रेगनेंसी को सहायता करते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें