स्त्री के किस अंग पर बाल होना अशुभ माना जाता है

0
512
नमस्कार दोस्तों आज के इस POST में हम एक अलग ही टॉपिक पर बात करने वाले हैं हम बात करने वाले हैं की महिला के किस अंग पर बाल होना महिला के लिए और परिवार के लिए अशुभ माना जाता है और अगर वहीं पुरुषों के बाल हो तो बहुत शुभ माना जाता है दोस्तों यह विषय ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत आता है जिसकी हम चर्चा करने वाले हैं.

स्त्री के किस अंग पर बाल होना अशुभ माना जाता है

दोस्तों माना जाता है कि हर एक सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है और जब हम अपने जीवनसाथी को तलाशते हैं तो हम यही कोशिश करते हैं कि वह गुणवान समझदार और भाग्यशाली हो.

इसके लिए आजकल कुंडली मिलान का भी काफी बड़ा चलन देखने में आ रहा है, जब भी आप अपने लिए किसी कन्या को देखने जाए तो आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखेंगे तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा
दोस्तो हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जिस महिला के सर के बाल लंबे घने और मजबूत होते हैं वह स्त्री समझदार गुणवान और भाग्यवान भी होती है, ऐसी महिला अपने घर की उन्नति में अपना योगदान देती है और घर में हमेशा उसकी वजह से एक प्यारा सा माहौल बना रहता है वह हर कदम पर अपने परिवार के दुख सुख में साथ खड़ी रहती है और परिवार का सहारा बनती है.

hair on hand astrology

You May Also Like : यह सपने बताते हैं घर में पुत्र होगा या पुत्री

 जिन महिलाओं के पलकों के बाल छोटे छोटे काले काले होते हैं वह भी काफी भाग्यशाली होती हैं उनका नेचर बहुत ही सॉफ्ट होता है हमेशा दूसरों का सम्मान करती हैं इस वजह से वह अपने परिवार में और अपने आस-पास मोहल्ले में भी सम्मान पाती हैं,

You May Also Like : गर्भावस्था के सपने जो ये बताते है गर्भ में बेटा ही है

जिन महिलाओं के हाथों पर मर्दों की तरह बाल होते हैं वह काफी अशुभ माना जाता है, महिलाओं को इन बालों को अपने हाथ से साफ करने में भी काफी मेहनत करनी पड़ती है.

ऐसी महिलाएं जिनके हाथों पर बाल होते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वह काफी गुस्सैल प्रकृति की मानी जाती हैं, वह छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने से भी नहीं कतराती है, और छोटी-छोटी बातों पर दूसरी महिलाओं से झगड़ा भी कर बैठती है जिससे घर में और आसपास तनाव का माहौल बना रहता है, ऐसी महिलाएं दूसरों के प्रति ईर्ष्या का भाव रखती है और वह चाहकर भी अच्छा नहीं सोच पाती है जिसका असर उनकी अपनी जिंदगी पर भी पड़ता है नेगेटिविटी अधिक होने के कारण वह स्वयं भी बीमार रहने लगती है और घर में भी तनाव का माहौल रहता है जिससे घर परिवार की उन्नति बाधित होती है.

You May Also Like : ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार गर्भ में पुत्र होने की पहचान

You May Also Like : गर्भ में पुत्र या पुत्री होने के सटीक 4 लक्षण

 वहीं अगर दूसरी ओर पुरुष के हाथों पर घने बाल हो तो वह काफी शुभ माना जाता है.
ऐसे ही पुरुष काफी बुद्धिमान और ज्ञानी भी माने जाते हैं लेकिन जिन पुरुषों के हाथ पर बाल नहीं होते हैं वहां दूरदर्शी तो होते हैं लेकिन थोड़े मतलबी होते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें