पहले 3 माह में गर्भपात या मिसकैरेज के 15 लक्षण – Miscarriage ke Lakshan

0
99
महिलाओं के लिए मां बनना इस दुनिया में सबसे स्पेशल खुशियों में से एक खुशी होती है. मां बनने के साथ ही महिला को संपूर्ण भी माना जाता है.इसलिए महिला का मां बनना कितना जरूरी और प्रेगनेंसी का समय कितना क्रिटिकल होता है. इस बात को समझा जा सकता है.

ऐसे में कई बार कई महिलाओ को शुरूआती महीनो में खून का थक्का लग जाता हैं. बच्चा खराब हो जाता हैं. बच्चे के ख़राब होने के कई कारण हो सकते हैं.

क्योंकि प्रेगनेंसी के शुरूआती महीने किसी भी महिला के लिए बहुत खास होते हैं. ऐसे में जरुरी होता हैं की महिलाएं आपन पूरा ध्यान रखें.

miscarriage kaise hota hai, miscarriage causes urdu, miscarriage in early pregnancy, miscarriage in pregnancy
 
 

इन्हें भी पढ़ें : पहले 3 माह में मिसकैरेज होने के कुछ मुख्य कारण पार्ट -1
इन्हें भी पढ़ें : घर पर साबुन से प्रेगनेंसी कैसे चेक करें


हम सभी के शरीर में पाई जाने वाली कोशिकाओं में कुछ गुणसूत्र होते हैं. जिनमें जीन होतें हैं.

हर कोशिका में 23 गुणसूत्रों के जोड़े होते हैं. इनकी कुल संख्या 46 होती है.

प्रजनन की प्रकिया के दौरान जब शुक्राणु , अण्डों से मिलते हैं तब दो तरह के गुणसूत्र आपस में मिलतें हैं. जब भी इनकी संख्या सामान्य से ज्यादा या कम रह जाती है. तब गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है, और इसका समय रहते उपचार नहीं किया जाए तो प्रसव के समय या उससे पहले गर्भपात होने की संभावना होती है.

इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के समय महिला का कमरा कैसा हो जानिए – 7 #2
इन्हें भी पढ़ें : माँ बाप न बनने का एक और कारण- मशीनों पर अत्यधिक निर्भरता


miscarriage kyo hota hai, reason of miscarriage in hindi

मिसकैरेज के लक्षण – Miscarriage ke Lakshan 

1. वजन कम होना

जहां एक तरफ प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही में वजन बढ़ने लगता है. अगर वजन घटने लगे तो गर्भपात का लक्षण माना जाएगा.

2. पीठ दर्द

प्रेगनेंसी में पीठ दर्द कई कारणों से हो सकता है. लेकिन अगर पीठ दर्द की समस्या है, तो इसे हल्के मंन नहीं लेना चाहिए. डॉक्टर से मिले . पीठ दर्द मिसकैरेज के लक्षण में भी आता है.

यह इशारा कर सकता है, कि गर्भाशय में थक्के हैं. जो शरीर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं. किसी आंतरिक संक्रमण के कारण यह दर्द हो सकता है.

3. स्तनों में ढीलापन

अगर महिला के स्तनों में प्रेगनेंसी के दौरान ढीलापन आने लगे, तो यह भी मिसकैरेज की तरफ इशारा करता है.

4. खून का थक्का

अगर महिला को खून का थक्का निकलता है,  तो यह मिसकैरेज की वजह से भी हो सकता है. तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करने की आवश्यकता है.

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में नींद पर्याप्त सोना क्यों जरूरी है
इन्हें भी पढ़ें : थायराइड में प्रेग्नेंट होने का तरीका
इन्हें भी पढ़ें : कब और कैसे करें प्रेगनेंसी चेक
इन्हें भी पढ़ें : वर्षा ऋतु में गर्भ की देखभाल कैसे करें



5. पेट दर्द

अगर 5 मिनट से लेकर 20 मिनट के अंतराल में पेट में मरोड़े वाला दर्द उठता है. यह एक सीरियस  बात है. इसे हल्के में ना लें, डॉक्टर से मिले.

6. गर्भावस्था के लक्षणों में कमी

घर परिवार की सभी महिलाएं जानती है, कि गर्भावस्था के क्या क्या लक्षण होते हैं. अगर उन लक्ष्यों में कमी आने लगे, तो इसे इग्नोर ना करें. गर्भपात का मामला हो सकता है.

7. बच्चे के दिल की धड़कनों का रुक जाना

प्रेग्नेंसी के 8-10 सप्ताह में अल्ट्रा साउंड के दौरान बच्चे के दिल की  धड़कन न मिलना भी गर्भपात का संकेत है.

8. बुखार

प्रेगनेंसी में बुखार आना खतरे का संकेत नहीं है, लेकिन अगर पीठ दर्द के साथ बुखार आता है. पेरासिटामोल से भी ठीक नहीं होता है. लगाकर बना रहता है. तो यह खतरे के बात है. शरीर में किसी प्रकार का इन्फेक्शन चल रहा है, जो प्रेगनेंसी को नुकसान दे सकता है.

9. उतक,द्रव या बलगम निकलना

प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार जब योनि के माध्यम से खून के साथ-साथ बलगम, उत्तक या द्रव आने लगे तो यह भी एक गंभीर लक्षण है.  यह गर्भपात कि ओर संकेत करता है.

इसके साथ ही खून में सफ़ेद और गुलाबी रंग के थक्के आने लगते है, जो किसी भी प्रेग्नेंट महिला के लिए सही नहीं है.

cause of miscarriage in first month hindi

इन्हें भी पढ़ें : कब और कैसे करें प्रेगनेंसी चेक
इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था में लीची का सेवन सुरक्षित है या नहीं




10. ब्लडिंग

गर्भवती महिलाओं को ब्लीडिंग नहीं होनी चाहिए. अगर ब्लीडिंग हो रही है, तो यह गर्भपात का एक संकेत है. लेकिन ब्लडिंग किसी दूसरे कारणों से भी हो सकती है, इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.

11. अन्य लक्षण

  • सफेद और गुलाबी रंग का डिसचार्ज, वजन में गिरावट, ब्रेस्ट का कड़ा होना, मतली आना आदि संकेतो से आसानी से पता चल सकता है कि मिसकैरेज होने वाला है.
  • भ्रूण की हार्टबीट और मूवमेंट में कमी आना भी मिसकैरेज का साफ और सीधा संकेत होता है.
  • गर्भपात होने की स्थिति में महिला के शरीर के हार्मोन्स का स्तर कम होने लगता हैं. ऐसे में महिला को अधिक कमजोरी महसूस होती हैं.
  • ज्यादातर मिसकैरेज लगभग (80%) असामान्य क्रोमोसोम की वजह से होते हैं. इसका यह मतलब नहीं हैं कि यह समस्या जेनटिक होती है. यह मिसकैरेज तुरंत ही नहीं होता बल्कि कई हफ्तों के बाद होता है, जब भ्रण की मृत्यु हो जाती है.
  • मां की सेहत भी तुरंत मिसकैरेज होने का एक कारण होता है. हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी समस्या यूट्रस में असामान्यता होना मिसकैरेज के लक्षण होते हैं.

इन्हें भी पढ़ें : पुत्री प्राप्ति में स्वर विज्ञान का योगदान
इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति में स्वर विज्ञान का योगदान


क्या करें

जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी डॉक्टर के पास जाएं. अपना टेस्ट करवाएं और डॉक्टर की दी हुई सारी सलाह को माने.

know ovulation period for pregnancy using ovulation kit or strips

कोई भी महिला अपने ओवुलेशन टाइम में गर्भवती होती है. इसलिए महिला को अपना ओवुलेशन टाइम पता होना चाहिए. ओवुलेशन टाइम का
पता लगाने के लिए मार्केट में kit उपलब्ध है, जिसे प्रयोग करके महिला अपना
ओवुलेशन टाइम पता लगा सकती है. किट के बारे में अधिक जानकारी के लिए लिंक
को उपरोक्त क्लिक करें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें