प्रेगनेंसी के दौरान सिर दर्द होना एक सामान्य सी बात है लेकिन कुछ अवस्थाएं ऐसी होती हैं जब हमें काफी ध्यान देने की आवश्यकता होती है
प्रेगनेंसी के दौरान अगर सिर दर्द है तो कब हमें डॉक्टर के पास आना चाहिए और
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में सर दर्द के 6 लक्षण और कैसे बचे
इन्हें भी पढ़ें : मिसकैरेज के कारण,लक्षण और प्रकार
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में कब्ज से बचने के 14 उपाय
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में स्तन दर्द के 11 उपाय
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में केसर के फायदे और नुकसान
कब हमें डॉक्टर के पास आना चाहिए – When to go to the doctor if you have a headache in pregnancy
प्रेगनेंसी के दौरान सिर दर्द एक काफी सामान्य समस्या मानी जाती है क्योंकि सिर दर्द अक्सर वैसे भी होता रहता है लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान कुछ ऐसी स्थिति हो सकती है जिसमें आपको सिर दर्द के मामले में डॉक्टर के पास जाना जरूरी है.
अगर गर्भवती महिला सुबह उठती है और उस वक्त उसे सर दर्द महसूस होता है तो उसे ऐसी अवस्था में डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए. सुबह के समय महिला सबसे ज्यादा फ्रेश होती है. उस वक्त सिर दर्द नहीं होना चाहिए.
अगर महिला महसूस करती है कि महिला को सिर दर्द की समस्या भी है और साथ ही साथ उसका वजन भी काफी तेजी से बदल रहा है तब भी महिला डॉक्टर से अवश्य मिले.
अगर महिला को सिर दर्द है महिला की गर्दन में भी दर्द है और साथ में साथ बुखार की समस्या है तो डॉक्टर से अवश्य मिले.
अगर महिला को इतना सिर दर्द हो रहा है कि उसे सहन नहीं हो पा रहा है, तो डॉक्टर से मिलना चाहिए. कोई भी दवाई अपने आप में नहीं ले क्योंकि दर्द की दवाइयां काफी नुकसानदायक होती है.
अगर सिर में किसी कारणवश चोट आ रही है और लगातार दर्द बना हुआ है तब भी डॉक्टर से मिलना बनता है.
सिर दर्द के साथ-साथ अगर पेट में भी दर्द हो रहा है तो महिला डॉक्टर से मिले .
सिर दर्द के साथ साथ किसी कारणवश दांतों में भी दर्द है तो यह महिला को काफी ज्यादा टेंशन और तनाव देता है जो प्रेगनेंसी के दौरान सही नहीं है डॉक्टर से मिलना चाहिए और वैसे भी दांत का दर्द अधिकतर असहनीय ही होता है.