प्रेगनेंसी में आइसक्रीम खाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें

0
19

कभी-कभी क्रेविंग के चलते महिलाएं आइसक्रीम खाने के प्रति ज्यादा सजग हो जाती है. आज हम चर्चा करेंगे —
क्या प्रेगनेंसी के दौरान आइसक्रीम खाना सुरक्षित होता है
1 दिन में कितनी आज के दिन प्रेगनेंसी के दौरान खा सकते हैं.
आइसक्रीम की न्यूट्रिशन वैल्यू .
प्रेगनेंसी में आइसक्रीम खाने की इच्छा क्यों होती है .
आइसक्रीम खाने के क्या दुष्प्रभाव होते हैं .
कौन सी आइसक्रीम खाना ठीक रहता है, और
आइसक्रीम खाते समय किन किन बातों का ध्यान रखें
.

आदि उसे पर चर्चा करें.

Eat ice cream during pregnancy

क्या प्रेगनेंसी के दौरान आइसक्रीम खाना सुरक्षित होता है – Ice Cream is safe in Pregnancy

मुख्यतः आइसक्रीम दूध और शक्कर की बनी होती है, लेकिन आजकल आइसक्रीम में केमिकल का भी प्रयोग काफी ज्यादा होने लगा है. दूध और शक्कर की बनी आइसक्रीम खाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है.

क्योंकि यह प्रेगनेंसी के दौरान खाना सुरक्षित माना जाता है. बस गर्भवती स्त्री को आइसक्रीम खाने से पहले यह बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए कि आइसक्रीम पाश्चुरीकृत दूध (pasteurized milk) से बनी हो .

पाश्चराइजेशन वह प्रक्रिया है, जिसके अंदर दूध को एक निश्चित तापमान तक गर्म करके उसके अंदर उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया को समाप्त कर दिया जाता है.

इन्हें भी पढ़ें : क्या प्रेगनेंसी में घी खाना फायदेमंद होता है

इन्हें भी पढ़ें : जानें क्यों प्रेगनेंसी में सौंफ खाने से किया जाता है मना

इन्हें भी पढ़ें : क्या प्रेगनेंसी में मट्ठा (छाछ) पीना चाहिए

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में निम्बू पानी फायदे का सौदा या घाटे का

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में तरबूज खाने के फायदे

1 दिन में कितनी आइसक्रीम  प्रेगनेंसी के दौरान खा सकते हैं –  Pregnancy me Ek Din me Kitne IceCreamKha Sakte

किसी गर्भवती स्त्री को या किसी ऐसी स्त्री को जो कि गर्भवती नहीं है. रोज आइसक्रीम खाना सही नहीं होता यह हानिकारक होती है. लेकिन कितनी मात्रा में आइसक्रीम खानी चाहिए इस पर कोई भी रिसर्च उपलब्ध नहीं है, तो आप अपने डॉक्टर से एक बार इस संबंध में सलाह कर सकते हैं. वह आपकी सेहत आपकी प्रेगनेंसी के नीचे को देखते हुए आपको बताएगा.

आइसक्रीम खाने की इच्छा – Ice Cream Craving

दोस्तों किसी भी गर्भवती स्त्री को फूड क्रेविंग के चलते आइसक्रीम खाने की इच्छा हो सकती है. यह जरूरी नहीं कि केवल आइसक्रीम खाने की इच्छा हो, किसी भी अन्य चीज का स्वाद महिलाओं को पसंद आ सकता है.

जिन महिलाओं को आइसक्रीम पसंद है जरूरी नहीं कि उन्हें ही आइसक्रीम खाने की इच्छा प्रेगनेंसी के दौरान होने लगे, बल्कि ऐसी महिलाओं को भी आइसक्रीम का स्वाद प्रेगनेंसी के दौरान पसंद आ सकता है, जो पहले आइसक्रीम खाना पसंद नहीं करती.

आइसक्रीम न्यूट्रिशन वैल्यू – Ice Cream Ki Nutrition Value

हर आइसक्रीम की न्यूट्रिशन वैल्यू अलग-अलग होती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसे किस तरह से तैयार किया गया है किन किन पदार्थों का यूज़ उसके अंदर किया गया है हम आपसे साधारण वनीला आइसक्रीम की न्यूट्रिशन वैल्यू शेयर कर रहे हैं.

आइसक्रीम के अंदर पानी, उर्जा, प्रोटीन, शुगर, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और फैट सभी कुछ होता है. मिनरल्स की बात करें तो इसके अंदर बहुत सारे मिनरल्स होते हैं जैसे कि फ्लोराइड, मैग्नीज, कॉपर सिलेनियम , सोडियम, जिंक, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन और कैल्शियम इत्यादि कैल्शियम बहुत ज्यादा मात्रा में होता है.

लगभग हर प्रकार का आवश्यक विटामिन भी आइसक्रीम के अंदर पाया जाता है जैसे कि विटामिन सी, राइबोफ्लेविन, थियामिन, नियासिन, विटामिन B6, विटामिन B12, विटामिन A ,विटामिन D, विटामिन K इत्यादि .

LittleVeda Pregnancy Cookies

LittleVeda Pregnancy Cookies

आइसक्रीम के दुष्प्रभाव – Pregnancy me Ice Cream Ke Side-Effect

आइसक्रीम से जेस्टेशनल डायबिटीज होने का खतरा काफी ज्यादा होता है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा शुगर पाया जाता है.

अगर दूध सही ढंग से पका हुआ इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो लिस्टेरिया संक्रमण यह एक प्रकार का बैक्टीरियल संक्रमण होता है इसका खतरा हो जाता है.

आइसक्रीम में कार्बोहाइड्रेट की काफी ज्यादा मात्रा पाई जाती है. इस वजह से यह वजन काफी तेजी से बढ़ता है. अगर आपका वजन पहले से ही ज्यादा है तो यह नुकसानदायक है.
इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था में अनार खाने के क्या फायदे है

इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था में पपीता खाए कि नहीं

इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था में लीची का सेवन सुरक्षित है या नहीं

इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था में अमरूद खाने के जबरदस्त फायदे

कौन सी आइसक्रीम खाए- Kun se Ice Cream Khaye

आजकल आइसक्रीम काफी ज्यादा केमिकल का प्रयोग करके और अलग-अलग पदार्थों को प्रयोग करके बनाई जाती है. जिसमें अनेक प्रकार के फ्लेवर मार्केट में अवेलेबल है. लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान सभी प्रकार की आइसक्रीम  खाना ठीक नहीं होता है.

आपको सिंपल साधारण वनीला, चॉकलेट या स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम खाना ही सही रहता है जो दूध और शक्कर से बनी होती है.

आइसक्रीम खाते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें – Ice Cream Khate Time Precaution

सबसे पहले तो आप कोशिश करें कि आज क्रीम स्वयं घर पर अपने हाथों से बना कर खाएं.

आपको इस बात का भी ध्यान रखना है, कि आइसक्रीम में कच्चे अंडे का प्रयोग न किया गया हो.

आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि कच्चे दूध का प्रयोग आइसक्रीम में ना किया गया हो, पहले दूध को उबालकर ठंडा करके आइसक्रीम में डाला गया हो.

अगर आप बाजार से आज क्रीम खरीद रही है तो अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड आइसक्रीम ही खरीदें लोकल माल ना खरीदें.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें