कौन से मशरूम प्रेगनेंसी में खाने लायक हैं, कौन से नहीं खाने चाहिए

0
70

प्रेगनेंसी में कौन से मशरूम खाने चाहिए, और कौन सी मशरूम नहीं खाने चाहिए जो कि जहरीले भी हो सकते हैं. इस संबंध में चर्चा करते हैं.

दोस्तों मशरूम को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन नजर आता है. क्योंकि कुछ मशरूम खाने लायक होते हैं, और कुछ खाने लायक नहीं होते हैं. आइए चर्चा कर दें कि कौन से मशरूम खाने लायक होते हैं.

Which mushrooms should be eaten in pregnancy and which mushrooms should not be eaten, which can also be poisonous
 

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में मशरूम कब और कैसे खाएं

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में मशरूम खाने के 7 फायदे

इन्हें भी पढ़ें : बच्चे के शरीर पर बाल क्यों होते हैं | कब तक रहते हैं

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान बुखार आने पर सावधानियां

इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के समय बुखार क्यों आता है

व्हाइट बटन मशरूम

जैसा कि आप अपनी स्क्रीन पर देख पा रहे हैं यह मशरूम वाइट बटन की तरह नजर आते हैं और यह अक्सर सभी जगह पाया जाने वाला मशरूम है जो कि खाया जा सकता है और यह सफेद रंग का होता है.

पोर्चिनी मशरूम

यह मशरुम सुनहरे रंग के होते हैं इसे भी आप अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं यह मशरूम की काफी महंगी वैरायटी है और यह अधिकतर यूरोपीय देशों में ही काफी प्रचलित है और पाया जाता है.

शिटाके मशरूम

यह एक ऐसा मशरूम है जो कि गर्भावस्था के दौरान अपने भोजन में शामिल किया जा सकता है यह एक काफी लोकप्रिय मशरूम है और यह औषधि मशरूम भी माना जाता है इसका प्रयोग अक्सर चाइनीस व्यंजनों में होता है.
इसके अलावा दूसरे प्रकार के मशहूर भी होते हैं जो कि खाने में काफी प्रचलित है जैसे कि —

पारसोल (Parasol)
ओएस्टर (Oyster) मशरूम
मोरचेला (Morchella) मशरूम
इनोकी (Enoki) मशरूम

आइए चर्चा करते हैं. अब वह मशरूम के बारे में जो कि जहरीले होते हैं, और उनसे किस प्रकार के नुकसान होते हैं.

अमनिता फालोइड्स मशरूम

जैसा कि आप अपनी स्क्रीन पर देख पा रहे हैं, कि यह देखने में कैसा होता है. यह एक जहरीला मशरूम है. सामान्य मामलों में उल्टी दस्त पेट दर्द और मछली की समस्या इससे हो सकती है.

गंभीर मामलों में यह शरीर के काफी सारे अंगों को काफी नुकसान पहुंचाता है.

Dry Fruits Moms Superfood Trail Mix

Dry Fruits Moms Superfood Trail Mix

Protinex Mama (Chocolate)

Protinex Mama (Chocolate)

जिरोमिट्रा एस्कुलेंटा

तेज सिरदर्द, उल्टी, दस्त, पेट दर्द, लिवर डैमेज और सेंट्रल नर्वस सिस्टम और ब्लड सेल्स को क्षति.

ऑरेलानस

अगर गलती से इस प्रकार के मशरूम का सेवन कर लिया जाए तो आपको बार-बार प्यास लगेगी, बार-बार पेशाब आएगा, जी मिचलाना, सिर दर्द,  मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना इत्यादि समस्या हो सकती हैं.

गंभीर मामलों में यह किडनी को फेल भी कर सकता है. गुरुजी को भी फेल कर सकता है. मौत तक इसकी वजह से हो सकती है.

और भी दूसरे मशरूम खाने लायक नहीं है, जैसे कि —


इनॉयबे जियोफाइला (Inocybe Geophylla)
मस्कारिया (Muscaria) मशरूम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें