गर्भस्थ शिशु का वजन किस हफ्ते में कितना होना चाहिए

0
359

 गर्भस्थ शिशु का वजन किस महीने कितना होना चाहिए इस संबंध में चर्चा करने वाले हैं कई बार क्या होता है, डॉक्टर आपको बताते हैं कि आपके शिशु का वजन कम है, और कई बार वह इतनी बात नहीं बता पाते हैं, जितनी बात आपको जननी होती है.

जैसे कि बच्चे का वजन कितना कम है. थोड़ा सा ही कम है, या ज्यादा कम है. यह सब बातें आप जानना चाहते हैं. और साथ ही साथ आपको यह भी नहीं पता होता है कि आपके गर्भस्थ शिशु का वजन किस हफ्ते में कितना होना चाहिए. समय की व्यस्तता के चलते डॉक्टर आपको बता नहीं पाते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि आपकी गर्भस्थ शिशु का वजन किस हफ्ते में कितना होना चाहिए.

हम आपको हफ्ते दर हफ्ते बच्चे के वजन की ग्रोथ के विषय में बताएं, हम आपको बता दें कि यह एक औसत वजन है. लगभग इतना आपके गर्भस्थ शिशु का वजन इस हफ्ते में होना चाहिए. आप की लंबाई और आपकी हेल्थ के अनुसार बच्चे का वजन थोड़ा सा ऊपर नीचे हो सकता है, कोई चिंता वाली बात नहीं है.

क्योंकि बिल्कुल एग्जैक्ट वजन तो आप की लंबाई के अनुसार ही आपकी हेल्थ के अनुसार ही निकल पाएगा.    
लेकिन औसत वजन भी अगर आप जान जाएंगे तो आप बड़ी आसानी से अपने गर्भस्थ शिशु के वजन का आईडिया ले सकते हैं.

शिशु का निर्माण एक कोशिका से शुरू होता है और 8 हफ्ते तक पहुंचते-पहुंचते गर्भस्थ शिशु का वजन 1 ग्राम के आसपास हो जाता है.

गर्भस्थ शिशु का वजन किस हफ्ते में कितना होना चाहिए

 

गर्भावस्था के सप्ताह

भ्रूण का वजन ग्राम में

8

1

9

2

10

4

11

7

12

14

13

23

14

43

15

70

16

100

17.

140

18

190

19

240

20

300

21

360

22

430

23

501

24

600

25

660

26

760

27

875

28

1005

29

1153

30

1319

31

1502

32

1702

33

1918

34

2146

35

2383

36

2622

37

2859

38

3083

39

3288

40

3462

41

3597

42

3685

गर्भस्थ शिशु का वजन किस हफ्ते में कितना होना चाहिए

गर्भस्थ शिशु का वजन उसकी अपनी आयु के अनुसार बढ़ना चाहिए और गर्भ शिशु का वजन डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के द्वारा विभिन्न माफ द्वारा निकालते हैं.

अगर आप अपने गर्भ शिशु का वजन जान पाएंगे तो आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपके घर व शिशु का विकास सही तरीके से हो रहा है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें