असुरक्षित तरीके से मेल कर लेने पर शक होता है या पीरियड मिस हो जाने के कारण अगर इस बात का शक हो कि वह प्रेग्नेंट है कि नहीं उसके लिए कुछ घरेलू तरीके हैं.
आज हम उन्हीं में से एक तरीके पर चर्चा करेंगे क्योंकि कभी-कभी मार्केट से प्रेगनेंसी किट लेकर आने में भी झिझक महसूस होती है —
टेस्ट का आधार क्या है
जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती है तभी प्रेग्नेंट होते हैं उनके शरीर में एक विशेष प्रकार के हार्मोन का प्रोडक्शन शुरू होता है, जो कि सिर्फ प्रेग्नेंट महिलाओं के शरीर में बनता है. जिसे हम ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन अर्थात एचसीजी (H.C.G.) हार्मोन कहते हैं.
जो गर्भावस्था के शुरूआत में फर्टिलाइजेशन के बाद अंडे को पोषण देने का काम करता है जिससे अंडा विकसित होता है. इस हारमोंस की उपस्थिति से ही हम यह जान पाते हैं कि महिला प्रेग्नेंट है कि नहीं.
जैसा की हमने पहले भी बताया है कि H.C.G. की उपस्थिति के आधार पर ही हम जान पाते हैं. प्रेगनेंसी है कि नहीं हैं.
प्रेगनेंसी जिस दिन होती है उसके बाद 5 दिन के बाद हम H.C.G. की उपस्थिति का पता लगा सकते हैं, कभी भी.
H.C.G. की उपस्थिति महिला के ब्लड और यूरिन के अंदर होती है . Lab के द्वारा ब्लड या यूरिन के टेस्ट करा कर भी हम पता लगा सकते हैं प्रेगनेंसी है कि नहीं .
यहां एक बात यह समझने वाली है, अगर महिला को प्रेगनेंसी पीरियड समाप्त होने के बाद शुरू के 15 दिन के अंदर हो गई है.
कुछ महिलाओं में यह 15 से 20 दिन के बाद ही इतना एक्टिव होता है कि उसका पता लगाया जा सके.
अब आपको इतना तो पता चल गया होगा कि आप को टेस्ट करना कब है.
You May Also Like : गर्भावस्था के प्रथम सप्ताह में नजर आने वाले लक्षण
You May Also Like : BABY HAS STOPPED GROWING – गर्भ में बच्चे का विकास रुकने के संकेत
You May Also Like : प्रेगनेंसी से बचने के घरेलू उपाय
कैसे टेस्ट करें
अब ब्लीच पाउडर के अंदर लगभग 100 से 150ML तक यूरिन मिला दे और 5 मिनट तक उसे देखें अगर आप को उसके अंदर बुलबुले उठते नजर आए या फिर उसका रंग आपको थोड़ा सा गुलाबी गुलाबी सा नजर आए या यह दोनों लक्षण नजर आते हैं तो आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं.
अगर यूरिन और ब्लीच पाउडर को मिलाने पर बिल्कुल भी बुलबुले नहीं उठते हैं और ना ही उसके रंग में कोई परिवर्तन होता है तो टेस्ट नेगेटिव माना जाता है.
आप सभी लोगों से हमारा निवेदन है अगर आप यह परीक्षण करके देख रहे हैं तो आप अपना एक्सपीरियंस हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें