प्रेगनेंसी में नींबू खाने के फायदे और नुकसान – Pregnancy me Lemon Benefits and Side Effect

0
176
हमें गर्भावस्था में नींबू का प्रयोग करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए.

गर्भावस्था एक बहुत ही खास समय होता है. जहां से हम अपने आने वाले बच्चे के जीवन को नई दिशा दे सकते हैं. इस समय खाने पीने का बहुत ज्यादा ध्यान रखा जाता है.

दोस्तों खुशी की बात यह है की होने वाली माता पिता इस बात का ध्यान  रखते भी हैं, ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रखें.
चर्चा करते हैं —

नींबू में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं. प्रेगनेंसी में नींबू के फायदे. प्रेगनेंसी में नींबू पानी के नुकसान या साइड इफेक्ट. कैसे नींबू का प्रयोग गर्भावस्था में करना चाहिए. क्या नींबू से गर्भपात हो सकता है?

इन्हीं सब टॉपिक पर बात करेंगे.
प्रेगनेंसी में नींबू खाने के फायदे और नुकसान  – Pregnancy me Lemon Benefits and Side Effect

दोस्तों अगर हम अभी प्रेगनेंसी की बात हुई ना करें तो हम बता दें नींबू एक पौष्टिकता से भरा खाद्य पदार्थ है, नींबू के अंदर विटामिन, मिनरल्स, फोलेट, विटामिन सी, विटामिन बी6, रिबोफ्लेविन, नियासिन मैग्नीशियम, कैल्शियम आदि की अच्छी मात्रा पाई जाती है.

इन्हें भी पढ़ें  : बच्चों और गर्भवती को किस प्रकार के बर्तन में खाना बनाना और खाना चाहिए

क्या नींबू रस पीने से गर्भपात हो सकता है – Kya Nimboo se Garbhpat Ho sakta hai

अब डॉक्टर की मानें तो यह केवल  मिथक है. गर्भावस्था में नींबू पानी संतुलित मात्रा में पीने से गर्भपात नहीं होता है, बल्कि काफी फायदेमंद होता है.  चर्चा करते हैं गर्भावस्था में नींबू के क्या-क्या फायदे हैं.

प्रेगनेंसी में नींबू के फायदे – Pregnancy me Nimboo ke Fayade

  • नींबू एक अच्छा एंटीआक्सीडेंट है. यह शरीर की सफाई करता है. जहरीले तत्वों को निकाल कर बाहर कर देता है. और पानी की कमी को भी पूरा करता है.

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी से बुखार में बच्चे पर प्रभाव
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में केला खाने को लेकर जरूरी जानकारी
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान अनार खाने के फायदे और नुकसान
इन्हें भी पढ़ें : कीवी खाने के फायदे और नुकसान

  • पोटेशियम बच्चे के विकास में सहायक होता है. अगर आप नींबू पानी पीते हैं, तो इस में पोटेशियम पाया जाता है, जो लाभकारी है.
  • नींबू मॉर्निंग सिकनेस को भी दूर करने में सहायता करता है.
  • प्रेग्नेंसी के समय ब्लड प्रेशर ऊपर या नीचे अर्थात हाई या लो हो सकता है, अगर आप नींबू का संतुलित प्रयोग करें तो यह ब्लड प्रेशर को नार्मल रखने में सहायता करता है.
  • गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में अपच की समस्या सबसे ज्यादा पाई जाती है. ऐसे में यदि महिलाएं नींबू-पानी में चीनी डालकर पीने से काफी हद तक राहत मिलती है.
  • नींबू में पाया जाने वाला कैल्शियम, मैग्नीशियम आपके बच्चे की हड्डियों के विकास में सहायता करता है. बच्चे की हड्डियां मजबूत होती हैं.
  • डिहाइड्रेशन के कारण गर्भावस्था में सिरदर्द, जी मिचलाना, उल्टी, आना चक्कर आना आदि की शिकायत रहती है. नींबू पानी का प्रयोग करके डिहाइड्रेशन की समस्या को खत्म किया जा सकता है. गर्भवती सुबह सुबह नींबू पानी पिए, तो इन समस्याओं से  मुक्ति पाई जा सकती है.

इन्हें भी पढ़ें  : प्रेगनेंसी में आयरन और कैल्शियम की गोलियां साथ न लें

  • नींबू आपके शरीर के पी एच लेवल को सही रखने में मदद करता है. जो की थोड़ी सी  एल्कलाइन होती है. बच्चे के विकास में पीएच का सही होना अत्यधिक जरूरी है.  अगर किसी कारणवश हमारे शरीर का PH एसिडिक हो जाता है, तो यह गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकता है.
  • नींबू विटामिन सी के लिए जाना जाता है,तो  विटामिन सी की कमी से होने वाली जितनी भी प्रॉब्लम है वह नहीं होती हैं.
health benefits of lemon water during pregnancy
  • प्रेग्नेंसी में अक्सर हाथ पैरों में सूजन आ जाती है. अगर आप सुबह सुबह रोज नींबू पानी का सेवन करें, तो हाथ पैरों की सूजन से निजात काफी हद तक पाई जा सकती है.

और भी बहुत से फायदे हैं नींबू के जैसे कि —

  1. कब्ज की समस्या समाप्त हो जाती है.
  2. अगर नींबू पानी में शहद मिलाकर पिया जाए तो प्रसव आसानी से हो जाता है.
  3. पहली तिमाही में यह पाचन तंत्र में जमे हुए कफ से मुक्ति दिलाता है आदि.

इन्हें भी पढ़ें  : गर्भावस्था में कब आंवला खाना चाहिए कब नहीं खाना चाहिए

दोस्तो सबसे बड़ी बात है, कि नींबू किस तरह से लेना चाहिए. कितना लेना चाहिए. दोस्तों इस पर चर्चा करें इससे पहले हम इसके नुकसान पर भी एक नजर डाल लेते हैं.

प्रेगनेंसी में नींबू के नुकसान – Pregnancy me Lemon Side Effect

जैसा की हमने बताया कि नींबू के गर्भावस्था में कितनी अधिक फायदे होते हैं. वैसे ही इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं. जो गर्भ अवस्था में नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह नुकसान तभी होता है.. जब आप अधिक नींबू का सेवन करते हैं.

इन्हें भी पढ़ें   : गर्भावस्था में स्वस्थ रहने के लिए 5 बेहतरीन जूस

  • बार बार यूरिन के लिए जाने की इच्छा होना.
  • नींबू में काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन उसे आकजलेट भी पाया जाता है, आकजलेट शरीर में पथरी बनने का एक कारण होता है, तो ऐसे में हम शरीर के अंदर पथरी बनने का रिस्क नहीं ले सकते.
  • नींबू दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचाता है दांत खट्टे खट्टे रहते हैं.
  • सर्दियों में नींबू पानी पीने से आपको खांसी जुखाम पकड़ सकता है क्योंकि यह तासीर में ठंडा होता है. इसे आप गुनगुना करके ही पिए.
  • नींबू का अत्यधिक सेवन एसिडिटी की समस्या पैदा कर सकता है.

दोस्तों यह थे कुछ पॉइंट्स की प्रेग्नेंसी में नींबू किस प्रकार से नुकसान दे सकता है इस नुकसान से बचने के लिए हमें कुछ सावधानियां रखनी होगी.

lemon water is safe in pregnancy, lemon water for pregnant women

प्रेगनेंसी में नींबू का प्रयोग कैसे करें – Nimboo ka Pregnancy me kaise use Kare

ऐसा हो सकता है कि कुछ दवाइयों के साथ नींबू रिएक्शन कर गर्भावस्था में नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आप नींबू का प्रयोग अपने डॉक्टर से पूछ कर ही करें.

अगर आप गर्भावस्था में नींबू का प्रयोग कर रहे हैं तो आप सुबह के नंबर में एक गिलास साफ पानी के अंदर आधा नींबू निचोड़े और मीठा करने के लिए उसमें शहद का प्रयोग करें इससे अधिक नहीं ले.

इन्हें भी पढ़ें  : गर्भावस्था में कब दूध पीना चाहिए और कब नहीं पीना चाहिए

कभी भी डिब्बाबंद नींबू का जूस, शर्करा युक्त  लेमन जूस, लेमन ड्रिंक या बाजारु लेमन टी आदि का प्रयोग ना करें, हमेशा फ्रेश अपने हाथ से बनाकर ही लेमन ड्रिंक पीनी चाहिए.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें