पांचवे महीने में शिशु का विकास – 19 सप्ताह, 20 सप्ताह | Baby development in 5th Month of Pregnancy

0
184
प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने के दौरान 19वीं और 20वीं हफ्ते में शिशु के अंदर कुछ उल्लेखनीय परिवर्तन आते हैं. जिसकी चर्चा आइए जानते हैं, कौन कौन से परिवर्तन शिशु में देखने को मिलते हैं.

पांचवे महीने में शिशु का विकास – 19 सप्ताह, 20 सप्ताह | Baby development in 5th Month of Pregnancy



इन्हें भी पढ़ें : पांचवे महीने में शिशु का विकास – 17 सप्ताह, 18 सप्ताह

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी का छठा महीना शारीरिक लक्षण और बदलाव

इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने स्कैन और टेस्ट

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान आवश्यक योगा- 5 months pregnant yoga

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के चौथे महीने लक्षण और क्या खाएं, क्या नहीं खाएं

19 सप्ताह की गर्भावस्था

शिशु का विकास बहुत तेज गति से हो रहा है उसका वजन लगभग 240 ग्राम के आसपास हो गया है अगर सिर से लेकर नितंब तक की लंबाई की बात करें तो 15.3 सेंटीमीटर या लगभग 6 इंच उसकी लंबाई हो गई है शिशु की टांगे और उसकी बाजू बाकी शरीर की तुलना में सही अनुपात में आ गई है उसकी सर की त्वचा पर पतले पतले बाल उगने लगे हैं और उसके मस्तिष्क का विकास भी अब बड़ी तेजी से हो रहा है. इस विकास के द्वारा बच्चे की जो गंध है स्वाद है सुनने देखने और छुनेकी
मस्तिष्क के इस विकास से बच्चा गंध का अनुभव कर पाएगा
स्वाद समझ पाएगा
सुनने में अंतर कर पाएगा
देखने में अंतर कर पाएगा
छुने के एहसास को समझ पाएगा
18 से 20 हफ्ते के बीच में बच्चे के हिलने दुल्ले पर महिलाएं हल्की सी फड़फड़ाहट महसूस कर सकती हैं.

Baby development at 20 weeks of pregnancy

20 सप्ताह की गर्भावस्था

20 हफ्ते में बच्चे के विकास की बात करें तो बच्चे की लंबाई लगभग 25.6 सेंटीमीटर अर्थात 10 इंच के आसपास हो गई है. यह एक केले जितना लंबा हो गया है, और उसका वजन लगभग 300 ग्राम के आसपास है. यह बहुत तेजी से विकास कर रहा है.
आप अपनी प्रसव की नियत तिथि का आधा रास्ता तय कर चुकी हैं। दिन प्रतिदिन आपका शिशु और अधिक क्रियाशील व फुर्तीला होता जा रहा है। चाहे आप अभी भी उसके पैर की पहली मार का अहसास करने का इंतजार कर रही हैं, मगर आपका शिशु अंदर हिलने-डुलने में व्यस्त है। वह शायद अपने अंगूठों या उंगलियों को चूसने भी लगा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें