प्रेगनेंसी में कम्फर्ट के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

0
164

किसी भी गर्भवती महिला के लिए लाइफस्टाइल मेंटेन करना आसान नहीं होता है. प्रेगनेंसी के कारण कहीं ना कहीं उनके लाइफस्टाइल में काफी सारे परिवर्तन हो ही जाते हैं. अगर आप स्टाइलिश लुक की बात कर रहे हैं, कपड़ों की बात कर रहे हैं. लाइफस्टाइल तो मेंटेन करना आसान नहीं होता है.

प्रेगनेंसी फोटोशूट की आवश्यकता क्यों महसूस की जा रही है
नई स्टाइलिश मेटरनिटी (प्रेगनेंसी) ड्रेस देखें >>

लेकिन अब स्टाइलिश लुक मेंटेन करना काफी आसान हो गया है. बहुत सारी कंपनियां अब प्रेगनेंसी को ध्यान में रखकर कपड़े डिजाइन कर रही हैं अब आपको मेटरनिटी वेयर ड्रेसेस बड़ी आसानी से मिल जाती हैं जिन्हें पहनकर आपका फैशनेबल लुक अलग ही नजर आएगा.

इन सभी ड्रेसेस को इस तरह से डिजाइन किया जाता है, कि प्रेग्नेंसी के समय जो भी आवश्यकताएं होती हैं. उन्हें आसानी से पूरा किया जा सके. लेकिन उसके बाद भी आपको अपने लिए प्रेगनेंसी ड्रेस (Pregnancy Dress) खरीदते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है.

इन्हें भी पढ़ें : 6 things to keep in mind while taking pregnancy cloths in Hindi

इन्हें भी पढ़ें : Online Maternity Branded Dress Hindi

इन्हें भी पढ़ें : what clothes not to wear during pregnancy | 5 tips in Hindi

इन्हें भी पढ़ें : When to start wearing maternity clothes Hindi

प्रेग्नेंसी के समय सबसे पहली चॉइस आराम होता है. जोकि किसी भी गर्भवती महिला के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक होता है. और जब महिला आराम में होती है, तभी बच्चे का विकास सबसे अच्छी तरीके से होता है.

प्रेगनेंसी के दौरान अगर आप ऐसी प्रेगनेंसी क्लॉथस (Pregnancy Cloths) खरीदना चाह रही हैं, जिससे आपका स्टाइल लुक मेंटेन भी रहे और आराम भी भरपूर मिले तो इसके लिए आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा.

मौसम के अनुसार चुने कपड़ा

प्रेगनेंसी की अपनी कई सारी आवश्यकताएं होती है. इसलिए फैब्रिक चुनते समय खासतौर पर ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. चाहे गर्मी का समय हो या सर्दी का समय हो आपको ऐसा फैब्रिक चुनना चाहिए, जो आपकी त्वचा पर आरामदायक हो.  जिससे आपकी तो जा खुलकर सांस ले पाए गर्मियों के समय आप कॉटन या लिनेन  से बनी प्रेगनेंसी ड्रेस खरीद सकती हैं.

गर्मियों में पहने जाने वाली ड्रेस लूज होने चाहिए ताकि हवा का आवागमन बना रहे . वहीं सर्दियों के मौसम में मुलायम ऊनी और ब्लैंडेड फैब्रिक से बने कपड़े आपके लिए ज्यादा आरामदायक रहेंगे. ड्रेस ऐसी हो जिसमें आपको गर्माहट महसूस हो.

 अधिक प्रेगनेंसी स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें>>

स्ट्रेचेबल ड्रेसेस

प्रेग्नेंसी के समय महिला का शरीर काफी जल्दी-जल्दी अपना आकार बदलता रहता है. इसलिए काफी जल्दी कपड़े आने बंद हो सकते हैं. कपड़े खरीदते समय महिलाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जो भी प्रेगनेंसी ड्रेस (Pregnancy Dress) वह खरीदे, वह स्ट्रेचेबल हो, ताकि शरीर के भी शेप बदलने पर वह आराम से फिट हो सके.

चुस्त  कपड़ा

स्टाइलिश कपड़ा अधिकतर चुस्त  हो सकता है. अगर आप ऐसी मेटरनिटी ड्रेस (Maternity Dress) प्रेग्नेंसी के समय पहनते हैं तो आपको घबराहट हो सकती है. आप प्रेगनेंसी ड्रेस (Pregnancy Dress) चुनते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उसमें आवश्यक जगह पर कट जरूर होने चाहिए. ताकि शरीर के बढ़ने पर शरीर को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.

इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप अपने स्टाइल से समझौता कर लें. खुली बाजुओं वाली ए लाइन व एम्पायर कट वाली मेटरनिटी ड्रेसेज (Maternity Dresses) गर्भवती महिलाओं पर बहुत आकर्षक लगती हैं, क्योंकि इसमें शरीर का बढ़ता आकार भी आसानी से छिप जाता है, साथ ही वे इसमें बेहद सहज महसूस करती हैं.

इलास्टिक वेस्ट बैंड से मिलेगा आराम

प्रेगनेंसी के दौरान आपको साड़ी पहनने पर. जींस पहनने पर या सलवार पहनने पर असहज महसूस हो सकता है. सबसे अच्छा तो यही होता है, कि आप ऐसी प्रेगनेंसी ड्रेस (Pregnancy Dress) चुने.  ऐसी जींस या सलवार पहने जिस पर चौड़ा इलास्टिक बैंड लगा होता है. यह काफी कंफर्ट होता है. मार्केट में प्रेगनेंसी को ध्यान में रखकर ऐसी जींस या सलवार आ रही है, जिनमें चौड़ा इलास्टिक बैंड लगा होता है. जो प्रेगनेंसी के दौरान एक अच्छा ऑप्शन है.

लियरिंग ड्रेसेस

ऐसी स्टाइलिश ड्रेस जिसमें लेयर होती है. जो दिखने में बहुत स्टाइलिश लगती है, और साथ ही साथ आपकी प्रेगनेंसी को भी छुपा लेती है. यह आपको लहंगा, गाउन और मैक्सी के अंदर बड़ी आसानी से मिल जाता है.

 और प्रेगनेंसी स्टाइलिश जींस देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें>>

सूटेबल इनरवियर

प्रेगनेंसी के दौरान इनरवियर खरीदते समय काफी ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. हालांकि इनका स्टाइलिश लुक से कोई संबंध नहीं होता है. बस यह कंफर्ट होने चाहिए. इन्हें पहनकर आपको परेशानी का अनुभव नहीं होना चाहिए. तभी आप उसके ऊपर कोई स्टाइलिश ड्रेस डाल सकते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें