बिना प्रेगनेंसी के भी पीरियड मिस – Part 2

0
37
पीरियड होना किसी भी महिला के लिए एक रेगुलर प्रक्रिया है. लगभग 25 से 35 दिन के अंदर यह चक्र पूरा होता है.  यह चक्र किसी भी महिला के लिए प्रेग्नेंसी के समय रुकता है. इसके रुकने का मतलब प्रेगनेंसी होना मान लिया जाता है.

बिना प्रेगनेंसी के भी पीरियड मिस  –  Part 2
आज से कुछ 100 से 50 वर्ष पहले तक बल्कि 25 वर्ष पहले तक भी यह बात सही मानी जाती थी, क्योंकि यह कभी रुकते थे जब प्रेगनेंसी
होती थी.
 
लेकिन आज के समय में यह विचारधारा अब समाप्त हो गई है. पहले समय में शुद्ध खाना पीना होता था. साधारण लाइफ़स्टाइल थी. तो
कोई भी प्रॉब्लम नहीं आती थी. 
लेकिन आज के समय में इंसान बहुत बिजी हो गया है, और अपने शरीर का ध्यान नहीं रखता है. यहां तक कि अपने खाने-पीने की पौष्टिकता का भी ध्यान नहीं रखता है. सिर्फ स्वाद के लिए खाना खाता है.
शरीर में आवश्यक पोस्टिक तत्व विटामिन मिनरल्स आदि की काफी कमी आ जाती है. जिसकी वजह से हारमोंस डिसबैलेंस हो जाता
है. और इस तरह की समस्या बहुत छोटी उम्र में कि आज कल आने लगी हैं. 
महिला के मंथली टाइम को जो factor प्रभावित करते हैं. उन पर चर्चा एक बार कर लेते हैं – Period Miss Hone ke Karan
why my period is missed
स्तनपान कराने से – After Pregnancy Breast Feeding ke Karan Period Miss Hona
 
जो महिलाएं अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं. शुरू के कुछ महीने उनके साथ भी इस तरह की समस्या यह कह सकते हैं. नेक्स्ट
आने वाली प्रेगनेंसी से सुरक्षा होती है.
bad health is cause of period miss

अधिक समय बीमार रहने के कारण – Kisi Bemari ke Karan Period Miss Hona

 
अधिक समय बीमार रहने के कारण अगर महिला किसी कारणवश लंबे समय तक बीमार रहती है, तो उसका शरीर कमजोर हो जाता है.शरीर में आवश्यक विटामिन, मिनरल का कॉमिनेशन बिगड़ जाता है. हारमोंस डिसबैलेंस हो जाते हैं. तब इस तरह की समस्या
आ सकती है.

कभी-कभी कुछ इस प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल करना पड़ जाता है, जिसकी वजह से हार्मोन अल डिस्टरबेंस हो जाता है. तब भी इस तरह की समस्या आ सकती हैं. बिना प्रेगनेंसी हुए भी पीरियड मिस हो सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में जेंडर प्रेडिक्शन की 6 फनी ट्रिक्स

इन्हें भी पढ़ें : क्या माया कैलेंडर के अनुसार के जेंडर प्रेडिक्शन कर सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें : पुपुत्र प्राप्ति का यह वैज्ञानिक तरीका 99% पुत्र देगा

इन्हें भी पढ़ें : पुत्र प्राप्ति के 3 बलशाली टोटके

इन्हें भी पढ़ें : प्राचीन ऋषियों द्वारा पुत्री प्राप्ति के दिए गए पांच सूत्र

PCOS के कारण – PCOS Ya PCOD ke Karan Period Miss Hona

 
कभी-कभी आपके रिप्रोडक्शन सिस्टम में कुछ
बीमारियां तरफ जाती है. जिसकी वजह से ही इस तरह के समस्या का सामना करना पड़ता है.
ओवरी में सिस्‍ट और उसके कारण सही समय पर
पीरियड्स का न आना Polycystic Ovary Syndrome मतलब पीसीओएस कहलाता है.


high weight is cause of irregular period

अचानक से वजन बढ़ाना या घटना – Body Weight ke Karan Period Miss Hona


माना जाता है, अगर महिला के थायराइड में किसी प्रकार की समस्या आ जाती है. अगर महिला का थायराइड एक निश्चित सीमा से बाहर जाकर घटने और बढ़ने लगता है तो महिला का वजन भी घटने और बढ़ने लगता है.
 
 अगर महिला का वजन अत्यधिक कम हो जाए, अत्यधिक बढ़ जाए, तो ऐसी अवस्था में थी साइकिल में अनियमितता आ जाती है.
 
इसे हम सीधा सीधा हार्मोन अल डिस्टरबेंस मान सकते हैं. जिसकी वजह से पीरियड मासिक चक्र अनियमित हो जाता है.


यह कुछ मुख्य कारण से जिनकी वजह से आपको इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साइकिल सामान्य रहे रहेगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें