प्रेगनेंसी के अलावा पीरियड मिस होने के कारण

क्या बिना प्रेगनेंसी के भी मिस होते हैं पीरियड, हम एक ऐसे टॉपिक पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिसके बारे में हमसे कमेंट्स में बहुत ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. "पीरियड मिस एंड प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव".

प्रेगनेंसी के अलावा पीरियड मिस होने के कारण

हमारे पीरियड मिस हो गए, और हमने चेक किया तो उसके बाद भी प्रेगनेंसी नेगेटिव आ रही है.
हम प्रेग्नेंट नहीं, ऐसा क्यों हो रहा है. इसके क्या कारण हैं (reasons for missed period).

बहुत सारे लक्षण ऐसे भी नजर आ रहे हैं, जो प्रेगनेंसी के हैं लेकिन प्रेगनेंसी नेगेटिव (Pregnancy Neagtive)हैं.


period miss but no pregnancy
 

प्रेगनेंसी के अलावा पीरियड मिस होने के बहुत सारे कारण होते हैं. पीरियड मिस हो जाने के बाद भी प्रेगनेंसी नेगेटिव आने के या प्रेगनेंसी नहीं होते हुए भी पीरियड मिस होने के कुछ कारण होते हैं.

तनाव के कारण पीरियड मिस

इन्हें भी पढ़ें : बिना प्रेगनेंसी के भी मिस होते हैं पीरियड Part 2
इन्हें भी पढ़ें : मनचाही संतान प्राप्ति का सही टाइम ये है
इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंट न हो पाना एक कारण आप का भोजन
इन्हें भी पढ़ें : माँ बाप न बनने का एक और कारण- मशीनों पर अत्यधिक निर्भरता
इन्हें भी पढ़ें : मां बाप बनने की क्षमता को प्रभावित करने वाले तत्व - आलस्य


आजकल कम उम्र में बच्चों के ऊपर पढ़ाई का बहुत ज्यादा दबाव होता है. अपने पैरों पर खड़ा होने का दबाव होता है. जिसकी वजह से बहुत ज्यादा तनाव होने लगता है, और
यह तनाव एक शादीशुदा महिला को भी घर की जिम्मेदारियों को लेकर,
अपने रिश्ते में आई कड़वाहट को लेकर,
नौकरी या
परिवार के अन्य सदस्यों के कारण हो सकता है
 
अगर आप बहुत तनाव में हैं, तो स्‍ट्रेस हार्मोन के ऊपर सीधा असर पड़ता है जो कि एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे दो हार्मोन के शरीर में ज्‍यादा या कम बनने के लिये जिम्‍मेदार होता है। 
 
ऐसे में अगर खून में स्‍ट्रेस हार्मोन बढ जाता है, तो महिलाओं के पीरियड साइकिल पर इसका गहरा असर पड़ता है और बिना प्रेगनेंसी के भी पीरियड मिस होने की समस्या हो सकती है।

why my period are missed

गर्भनिरोधक दवाइयों के कारण पीरियड मिस होना

हमारे पास अच्छा प्रश्न आते हैं, कि हमने मिलन के बाद 72 घंटे के अंदर बर्थ कंट्रोल पिल्स का प्रयोग किया था लेकिन उसके बाद समय पर साइकिल कंपलीट नहीं हुई, मिस हो गई है क्या प्रेगनेंसी की संभावना है, ऐसा क्यों हुआ 
 
इस तरह की मेडिसिंस के प्रभाव को शरीर को एडजस्ट करने में कुछ महीने का समय लग जाता है। ऐसी अवस्था में भी साइकिल कंप्लीट नहीं होती है, कुछ महिलाओं के साथ समस्या आ सकती है, बिना प्रेगनेंसी हुए भी पीरियड मिस हो सकते हैं।

energy loss is cause of period miss

अधिक थकान के कारण भी पीरियड मिस होते हैं

जिन महिलाओं का कार्य इस प्रकार का रहता है, कि उन्हें अत्यधिक शारीरिक मेहनत करनी पड़ती है
जिसमें उनके शरीर की सारी एनर्जी खर्च हो जाती है

तो ऐसी अवस्था में भी साइकल मिस हो सकती है
जो महिला एथलीट होती है उनके साथ कभी कभी यह समस्या आ जाती है, बिना प्रेगनेंसी हुए भी पीरियड मिस हो सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंट होने में कितना समय लगता है
इन्हें भी पढ़ें : Y शुक्राणुओं को कैसे ताकतवर बनाए - लड़का पैदा हो
इन्हें भी पढ़ें : कब और कैसे करें प्रेगनेंसी चेक
इन्हें भी पढ़ें : पुत्री प्राप्ति में स्वर विज्ञान का योगदान

why period are not coming on time


अधिक एक्सरसाइज के कारण पीरियड मिस होना

जिन महिलाओं को एक्सरसाइज करने का शौक होता है अगर वहां किसी भी कारणवश आवश्यकता से अधिक एक्सरसाइज कर रही होती है, तो
उनके शरीर की सारी एनर्जी बर्न  हो जाती है

उन्हें कमजोरी का एहसास होने लगता है
हारमोंस डिस्टर्ब हो जाते हैं

मासिक चक्र पर प्रभाव पड़ता है

यह परेशानी कोई एक या दो दिन की एक्सरसाइज से नहीं आती है

अगर आप लगातार अत्यधिक एक्सरसाइज कर रही होती है, तभी यह समस्या आती है


बिना प्रेगनेंसी हुए भी पीरियड मिस हो सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने