प्रेगनेंसी के दौरान स्तनों में दर्द के घरेलू उपाय – Home remedies for breast pain during pregnancy.

0
61
प्रेगनेंसी के दौरान स्तन में दर्द की समस्या नजर आती है. इसलिए उपायों द्वारा कैसे दूर किया जाए. इस टॉपिक पर बात करेंगे.
आज हम आपसे चर्चा करने वाले हैं कि
प्रेगनेंसी के दौरान स्तनों में दर्द  के घरेलू  उपाय,
कुछ घरेलू टिप्स और कुछ उपाय बताएंगे. जिससे जा सके दर्द से बचा जा सके.
और साथ में इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि डॉक्टर से कल मिलना चाहिए.
प्रेगनेंसी के दौरान स्तनों में दर्द  के घरेलू  उपाय – Home remedies for breast pain during pregnancy.

अगर किसी गर्भवती स्त्री को प्रेगनेंसी के दौरान स्तनों में दर्द की समस्या नजर आती है. तो इससे काफी ज्यादा परेशानी का अनुभव होता है. इसके लिए मुख्यतः तीन चीजों से उपचार किया जा सकता है.

• मालिश
• व्यायाम
• दवाइयां

जहां तक उपचार की बात है, तो उस बात को तो आपको नहीं बता सकते हैं, कि आपके लिए कौन सा उपचार सबसे अच्छा रहेगा. इस बात को तो आप अपने डॉक्टर से पूछे तो ही अच्छा है.

क्योंकि मैं आकर चेकअप करके आपको सही तरीके से एडवाइज कर सकता है. आपको कौन सा उपचार आजमाना चाहिए.

यहां हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता सकते हैं जिससे आपको राहत मिल सकती हैं.

  • अगर स्तनों में दर्द की समस्या नजर आ रही है. तो आपको विटामिन ई युक्त खाद्य पदार्थों का प्रयोग अपने भोजन में करना चाहिए. इससे यह दर्द काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसके लिए आप विटामिन ई के स्रोत के रूप में बादाम, पालक और मूली का सेवन कर सकते हैं.

     

  • दर्द को कम करने के लिए आपको सोयाबीन तथा सोया पदार्थों का प्रयोग अपने भोजन के माध्यम से करना चाहिए. क्योंकि सोया के अंदर फाइटोएस्ट्रोजन नामक हार्मोन होता है. जो आपकी समस्या से आपको राहत दे सकता है.
  • 1 घरेलू उपाय के अनुसार आप अपनी ब्रा में पत्ता गोभी के पत्तों को लगा कर रख सकते हैं. इससे दर्द में आराम मिलने की संभावना है. और दौरान प्रेगनेंसी के दौरान भी  इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.
  • प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो आप को अधिकाधिक पानी पीना चाहिए. इस समस्या में भी अधिक पानी पीना आप को राहत प्रदान करेगा.
  • आप देखे आपको गर्म पानी की सिकाई से राहत मिलती है.  या बर्फ से सिकाई करने पर राहत मिलती है जिस भी प्रकार से राहत मिले आप का प्रयोग करें.
  • आप अपने भोजन में कैफीन वाले खाद्य पदार्थों को बिल्कुल किनारे इसके अंदर चाय कॉफी चॉकलेट टॉफी इत्यादि आती है. और भी दूसरे खाद्य पदार्थ हो सकते हैं. इसका पता आप अपने डॉक्टर से कर सकती हैं.
  • आपको अपने भोजन में इस प्रकार का खाद्य पदार्थ शामिल करना है जिससे आपको कम से कम बसा की प्राप्ति हो साथी साथ आप अलसी के बीजों का प्रयोग भी अपने भोजन में करें तो आपको राहत मिलेगी.

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में आयरन की आवश्यकता क्यों होती है

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान आवश्यक योगा

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में नींद पर्याप्त सोना क्यों जरूरी है

इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था में प्रसव के संकेत

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी होने के बाद पुत्र प्राप्ति की आयुर्वेदिक औषधि

प्रेगनेंसी में ब्रेस्ट में दर्द से कैसे बचें – Pregnancy mein Breast Pain Se Kaise Bachen

  • आप अपनी लाइफ स्टाइल में और अपने पहनावे में थोड़ा सा परिवर्तन करके भी अपनी समस्या में थोड़ी सी कमी ला सकती हैं.
  • आप नहाने के समय सख्त साबुन का प्रयोग ना करें बल्कि साबुन का प्रयोग ही छोड़ दें या आप छोटे बच्चे को नहलाने वाले साबुन से आसपास के क्षेत्र पर सफाई करें.
  • आप अच्छी क्वालिटी की आपके शरीर को सहारा देने वाली ब्रा का इस्तेमाल कर सकती है. कॉटन ब्रा आपके लिए लाभदायक हो सकती है.
  • अगर आपको दर्द के साथ-साथ खुजली का भी अनुभव हो रहा है तो आप गर्म पानी से नहाने से बचें.
  • नहाने के बाद, शरीर के पानी को पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं. आप अपने मॉइस्चराइजर को थोड़ी देर के लिए रेफ्रिजरेटर में रखकर भी उपयोग कर सकती हैं. इसे लगाने के बाद आपको ठंडक और आराम महसूस होगा.

डॉक्टर से कब मिले – Breast Pain Mein Doctor se Kab Mile

प्रेगनेंसी के दौरान होने वाला दर्द जरूरी नहीं की है प्रेगनेंसी के कारण ही हो रहा हो. इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैं.

  • अगर आपको यह लक्षण नजर आते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.
  • अगर आपको किसी भी प्रकार की गांठ नजर आ रही है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.
  • एक ही जगह पर दर्द हो रहा हो और लगातार बढ़ता जा रहा हो तब भी आपको डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता होती है.
  • अगर लालिमा नजर आ रही है तब भी आपको डॉक्टर से मिलना है.
  •  त्वचा में बदलाव जैसे गड्ढे पड़ना या कुछ और प्रॉब्लम तब भी आपको डॉक्टर से मिलना है.
  • अगर दूध के स्थान पर रंगीन पदार्थ आता है तब भी आपको डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता पड़ती है.
  • बगल में गांठ हो जाए तब भी आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें