ये चीज़े प्रेग्नेंट महिला के घर या कमरे में नहीं होनी चाहिए | बेडरूम वास्तु टिप्स
नमस्कार
दोस्तों किसी भी महिला के लिए प्रेगनेंसी एक बहुत ही स्पेशल समय होता है. उस वक्त महिला
अपने साथ साथ एक बच्चे का पालन पोषण अपने शरीर में कर रही होती है.
उसे उसका बहुत ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. ऐसे में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन से महिला को हमेशा बचना चाहिए. खासकर मैं जिस कमरे में रहती है, तो वहां पर कुछ चीजें को लेकर उसे सावधान रहना चाहिए.
आज हम इसी टॉपिक पर अपने इस Post के माध्यम से चर्चा करने वाले करने वाले हैं.
उसे उसका बहुत ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. ऐसे में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन से महिला को हमेशा बचना चाहिए. खासकर मैं जिस कमरे में रहती है, तो वहां पर कुछ चीजें को लेकर उसे सावधान रहना चाहिए.
आज हम इसी टॉपिक पर अपने इस Post के माध्यम से चर्चा करने वाले करने वाले हैं.
इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के समय महिला का कमरा कैसा हो जानिए - 7 #1
इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के समय महिला का कमरा कैसा हो जानिए - 7 #2
इन्हें भी पढ़ें : बच्चों और गर्भवती को किस प्रकार के बर्तन में खाना बनाना और खाना चाहिए
इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था में कब दूध पीना चाहिए और कब नहीं पीना चाहिए
हिंसक जानवरों की तस्वीरें- Garbvati Mahela Hinska Janwer ki Tasvir Na dekhe
कमरे को सजाने के चक्कर में गर्भवती महिला के कमरे में हिंसक जानवरों की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. कहीं ना कहीं जब महिला इन तस्वीरों को देखती है, तो उसके मन में उन जानवरों की छवि जरूर बनती है, जो कि बच्चे के व्यक्तित्व को प्रभावित कर सकती है.
अपने पितरों की तस्वीरें- Pitra ki Tasvir gar me na ho
अपने मृत पितरों की तस्वीरों को घर में कभी भी नहीं रखना
चाहिए. खासकर प्रेग्नेंट महिला के कमरे में तो बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.
धार्मिक शास्त्र के अनुसार इसे अनुचित माना जाता है. आप भी ध्यान रखें, क्योंकि अगर आप उनसे जुड़ी कोई भी चीज अपने पास रखोगे तो उस वस्तु से उनका एक तरह से जुड़ा हो जाता है. और उन्हें मुक्ति नहीं मिल पाती है. और यह बात आपकी वजह से होती है, कहीं ना कहीं आप पर इसका प्रभाव पड़ता है.
धार्मिक शास्त्र के अनुसार इसे अनुचित माना जाता है. आप भी ध्यान रखें, क्योंकि अगर आप उनसे जुड़ी कोई भी चीज अपने पास रखोगे तो उस वस्तु से उनका एक तरह से जुड़ा हो जाता है. और उन्हें मुक्ति नहीं मिल पाती है. और यह बात आपकी वजह से होती है, कहीं ना कहीं आप पर इसका प्रभाव पड़ता है.
नुकीली चीजों से बचें - Pregnant Women Nukele vastuo se bache
गर्भवती महिला के कमरे में किसी भी तरह की कोई नुकीली चीज
नहीं रखनी चाहिए. नुकीली चीजें जैसे सुई, या किसी भी तरह का शोपीस जो नुकीले स्ट्रक्चर
का हो. ऐसी चीजें गर्भवती के कमरे में रखनी अशुभ मानी गई है. ऐसी चीजें घर में या
कमरे में रखने से नेगेटिव एनर्जी पैदा होती है. जो मां और बच्चे दोनों के लिए ही
शुभ नहीं मानी जाती है.
महाभारत ग्रंथ महाभारत ग्रंथ को प्रेग्नेंसी के समय पढ़ना शुभ नहीं
माना जाता है, और यहां तक कि इसे घर में रखना भी शुभ नहीं माना जाता है.
तेज म्यूजिक
महिला को गर्भ अवस्था के समय तेज म्यूजिक नहीं सुनना चाहिए. इससे बच्चे को बहुत ज्यादा तकलीफ होती है. यह एक तरह से नेगेटिव एनर्जी का प्रतीक भी होता है. इससे बच्चे को नुकसान ही होता है.इन्हें भी पढ़ें : घर पर टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी कैसे चेक करें
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान इन 17 बातों का ध्यान रखें - Part #1
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान इन 16 बातों का ध्यान रखें - Part #2
इन्हें भी पढ़ें : गर्भ में बेटा या बेटी जानने का मिस्र का तरीका
डरावनी किताबें - Mahila Horror Book na Pade
कुछ महिलाओं को हॉरर स्टोरीज पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक होता है. लेकिन अगर वह महिलाएं प्रेग्नेंट है, तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि प्रेग्नेंसी के समय ऐसी किताबें ना पड़े पढ़ें. इस तरह की किताबों को पढ़ने के समय जिस तरह की मनोदशा, विचार, डर और तनाव महिला के मन में उत्पन्न होते हैं. उसके बच्चे को नुकसान हो सकता है .
प्रेग्नेंट महिला के कमरे में
कभी भी डार्क कलर नहीं होने चाहिए यह रोशनी को अवशोषित कर लेते हैं जिसका प्रभाव महिला
के मनोदशा पर पड़ता है वहां उदास रह सकती है.
महिला का कमरा कभी भी बंद नहीं
होना चाहिए. उसमें खिड़की और दरवाजे दोनों तरफ को हो तो बहुत अच्छा होता है वेंटिलेशन
बढ़िया होना चाहिए.
महिला के कमरे में कोई भी ऐसी
चीज नहीं होनी चाहिए, जो उसे किसी बुरे समय की याद दिलाती हो.
महिला के कमरे में जो बेडरूम
होता है. उसके सामने शीशा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. यह दंपत्ति के बीच में खराब रिश्ते
होने के लिए वास्तु के हिसाब से जिम्मेदार माना जाता है. खराब रिश्ते से महिला के गर्भ
में पल रहे बच्चे को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है. तो इस बात का ध्यान रखें.
इन्हें भी पढ़ें : पल्स विधि द्वारा जेंडर प्रिडिक्शन
इन्हें भी पढ़ें : चाइना में बच्चे का जेंडर पता करने के कुछ प्राचीन तरीके
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में शहद का सेवन कितना फायदेमंद
इन्हें भी पढ़ें : क्या प्रेगनेंसी में गर्म पानी से नहाना सुरक्षित है
मझदार में फंसी नाव - Stuck boat
गर्भवती महिला के कमरे में डूबती
नाव, युद्ध की तस्वीर या कुछ ऐसे ही शोपीस नहीं रखने चाहिए. मझदार में फंसी हुई नाव
की तस्वीर घर में कहीं भी नहीं होनी चाहिए.
गर्भावस्था के दौरान महिला
को अपने बालों को खुला नहीं रखना चाहिए, खास तौर पर सोते समय.
गर्भावस्था के दौरान जिस कमरे
में महिला सोती है. उसके बेड़ के नीचे टूटी फटी और पुरानी चीजें जमा नहीं होनी चाहिए.
Post a Comment