कोई
महिला प्रेग्नेंट है, तो उसके कमरे में क्या क्या चीजे होनी चाहिए. Pregnant women ke lia vastu tips जिससे कि वह खुश रहे
कमरे में पॉजिटिविटी बनी रहे.
आपका आने वाले बच्चे पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़े तो
इस संबंध में कुछ वे कमरे में रखना बताया गया है जो कि प्राचीन समय से माना जा रहा
है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में और कमरे में महिला को कुछ परिवर्तन करने चाहिए. जिसका प्रभाव आने वाले बच्चे पर पड़ता है.
दोस्तों माना जाता है कि बच्चा
माता के पेट से ही सीखना शुरू कर देता है. माता के आसपास का जो भी इन्वायरमेंट होता
है. वह बच्चा सब ग्रहण करने लगता है.
इसलिए कहा जाता है कि माता को
प्रेग्नेंसी के समय तनाव नहीं लेना चाहिए. अपने आप को पॉजिटिव बनाकर रखना चाहिए. आसपास
का इन्वायरमेंट भी पॉजिटिव होना चाहिए. महिला को ऐसी वस्तुएं अपने आस पास रखनी चाहिए,
जो पॉजिटिविटी मतलब सकारात्मकता की निशानी होती है.
प्राचीन समय से ही माना जाता है, कि माता जितनी पॉजिटिव रहेंगी, सत कार्यों में अपना समय व्यतीत करेंगे. और मन को उसमें लगाएंगी, बच्चा उतना ही आज्ञाकारी संस्कारी और बुद्धिमान होगा.
प्राचीन समय से ही माना जाता है, कि माता जितनी पॉजिटिव रहेंगी, सत कार्यों में अपना समय व्यतीत करेंगे. और मन को उसमें लगाएंगी, बच्चा उतना ही आज्ञाकारी संस्कारी और बुद्धिमान होगा.
इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के समय महिला का कमरा कैसा हो जानिए - 7 #2
इन्हें भी पढ़ें : महिला के पेशाब के रंग से कैसे जाने गर्भ में क्या पल रहा है
इन्हें भी पढ़ें : स्तन के आकार से जाने गर्भ में लड़का है या लड़की
इन्हें भी पढ़ें : ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार गर्भ में पुत्र होने की पहचान
इन्हें भी पढ़ें : दादी मां के सटीक उपाय से जानिए गर्भ में बेटा है या बेटी
प्रेगनेंट वूमेन के रूम की वास्तु टिप्स कुछ इस प्रकार से हैं, जो गर्भवती महिला के लिए आवश्यक है.
प्रेग्नेंट महिला के कमरे का रंग कैसा हो
जब महिला के कमरे की बात आती है तो महिला का कमरा अगर गुलाबी रंग का हो तो बहुत अच्छा
होता है. गुलाबी रंग खुशी का प्रतीक माना जाता है. खासकर महिलाओं
के मन को प्रफुल्लित करता है.
अगर आपका कमरा गुलाबी नहीं है, तो हल्के कलर का हो तो भी बहुत अच्छा रहता है. क्योंकि हल्का कलर रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है. कमरे में उजाला बना रहता है.
प्रेग्नेंट महिला के कमरे में स्पेस
महिला के कमरे में ज्यादा सामान
नहीं होना चाहिए. खासकर जो भी सामान है, वह एक जगह पर अधिक समय तक रखा हुआ नहीं होना
चाहिए,
जैसे कि कुछ अलमारियां सामान वगैरा सालो तक एक ही जगह रखे रहते हैं. माना जाता है, कि एक ही जगह रखे सामान नेगेटिव एनर्जी का प्रतीक होते हैं. उन्हें विस्थापित करते रहना चाहिए. एलर्जी पॉजिटिव बनी रहती है. कोशिश करें सामान कमरे में कम से कम हो.
जैसे कि कुछ अलमारियां सामान वगैरा सालो तक एक ही जगह रखे रहते हैं. माना जाता है, कि एक ही जगह रखे सामान नेगेटिव एनर्जी का प्रतीक होते हैं. उन्हें विस्थापित करते रहना चाहिए. एलर्जी पॉजिटिव बनी रहती है. कोशिश करें सामान कमरे में कम से कम हो.
प्रेग्नेंट महिला के कमरे में बच्चों की तस्वीर
गर्भवती महिला के कमरे में एक
हंसते खेलते मुस्कुराते बच्चे की तस्वीर होना बड़ा ही अच्छा माना जाता है. यह तस्वीर
ऐसे स्थान पर होनी चाहिए, जिससे महिला की नजर उस पर अक्सर पड़ती रहे.
इससे महिला का मन प्रसन्न रहेगा. बालक की छवि महिला के मन में उतरती रहेगी. जिसका पॉजिटिव प्रभाव बच्चे के ऊपर भी आता है. बच्चा भी शांत और हंसमुख स्वभाव का होगा.
प्रेग्नेंट महिला के कमरे में तांबे की वस्तु
तांबा इंसानों के लिए काफी शुभ माना जाता है. उसका रीजन यह है, कि तांबा उस एनर्जी का
अवशोषण करता है, जो एनर्जी इंसानों के लिए नेगेटिव होती है. आप गर्भवती महिला के कमरे में तांबे की कोई ना कोई वस्तु अवश्य रखें.
जैसे कि तांबे का फ्लावर पॉट या अन्य कोई साजो सामान की वस्तु उत्तम रहेगी.
खुला कमरा
कोशिश करें गर्भवती महिला के पास वह कमरा हो जो हवादार हो, और इसमें सूरज की रोशनी आसानी से आ सके. ऐसा कमरा पॉजिटिविटी से भरा हुआ रहता है. कोई भी जीवाणु विषाणु विषाक्त जीव ऐसे कमरे में नहीं रहते हैं.
इन्हें भी पढ़ें : गर्भ में पुत्र या पुत्री होने के सटीक 4 लक्षण
इन्हें भी पढ़ें : गर्भ में क्या है यह जानना है तो यह 5 लक्षण देखिए
इन्हें भी पढ़ें : यह सपने बताते हैं घर में पुत्र होगा या पुत्री
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में फल कब और कैसे खाने चाहिए
इन्हें भी पढ़ें : गर्भ में शिशु की हलचल कब कम हो जाती है क्या कारण है
गर्भवती महिला के कमरे में मोर पंख
मोर पंख भगवान कृष्ण से सम्बंधित है. ऐसे में घर के मंदिर या गर्भवती महिला के कमरे में मोर पंख रखना ,मां और बच्चे दोनों के लिए अच्छा माना जाता है.
मोर पंख भगवान कृष्ण से सम्बंधित है. ऐसे में घर के मंदिर या गर्भवती महिला के कमरे में मोर पंख रखना ,मां और बच्चे दोनों के लिए अच्छा माना जाता है.
कमरे में अगर लड्डू गोपाल जी की कोई मूर्ति होती है, तो यह भी काफी शुभ माना जाता है. उत्तम संतान की प्राप्ति होती है.
यह गर्भवती महिला के कमरे के लिए वास्तु टिप्स है. इससे महिला के आसपास की एनर्जी अत्यधिक पॉजिटिव बनी रहेगी. महिला का मन प्रसन्न रहेगा. वह खुश रहेगी, और बच्चे को भी शारीरिक और भावनात्मक बल मिलेगा.
Tags
Pregnancy Tips