खुजली अर्थात खारिश के क्या क्या कारण होते हैं. क्या गर्भावस्था के अंदर खुजली से स्ट्रेच मार्क्स पड़ सकते हैं.प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह परेशानी महिलाओं को हार्मोन परिवर्तन की वजह से काफी हद तक होती है, जैसे कि मूड का बदलना, मॉर्निंग सिकनेस, वही पेट पर खुजली होना यह बदन पर खुजली होना भी एक समस्या है जो गर्भवती स्त्रियों को बहुत ज्यादा परेशान करती है.
प्रेगनेंसी में खुजली के कारण – Pregnancy me Khujli Aane ke Karan
प्रेगनेंसी में खुजली के कारण गर्भावस्था के दौरान पेट पर होने वाली खुजली तो सामान्य ही खुजली होती है. लेकिन कुछ मामलों में पैर के तलवों हथेलियों और स्तनों तक में खुजलाहट आने लगती है. हल्की और मामूली खुजलाहट होना तो आम बातें इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं होती है यह कुछ इन कारणों से होता है –
1. रक्त प्रवाह : Blood Flow
बच्चे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रक्त का प्रभाव शरीर में बहुत तेजी से होता है जिसके कारण भी कभी-कभी शरीर में खुजली होने लगती है इसके कारण पेट पैर और स्तनों आदि में खुजलाहट हो सकती है
2. हार्मोंस में बदलाव : Change in Hormones
प्रेगनेंसी में अत्यधिक आवश्यक हारमोंस एस्ट्रोजन, इसके बढ़ने के कारण भी खुजलाहट की समस्या शरीर में नजर आती है.
3. पेट का बढ़ना : Stomach Enlargement
जैसे गर्भ के अंदर शिशु का विकास होता जाता है, गर्भ बढ़ता जाता है वैसे वैसे महिला के पेट का फूलना भी लगातार जारी रहता है. जिसकी वजह से त्वचा में खिंचाव महसूस होने लगता है. अगर किसी कारणवश त्वचा में रूखापन आ जाता है तो खुजलाहट की समस्या ज्यादा नजर आने लगती है वरना हल्की खुजलाहट तो स्किन में खिंचाव हटाने के कारण भी होती है.
प्रेगनेंसी में खुजली होने के बहुत सारे और भी कारण होते हैं जो आपके स्वास्थ्य से जुड़े हुए होते हैं.
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान बुखार आने पर सावधानियां
इन्हें भी पढ़ें : गर्भ में सातवें महीने शिशु का विकास
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के छठे महीने में क्या खाएं क्या ना खाएं
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान चाय पीना
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में अनार खाए या नहीं खाए
क्या गर्भावस्था के अंदर खुजली से स्ट्रेच मार्क्स पड़ सकते हैं – Can itching inside the pregnancy cause stretch marks?
यह कहना बड़ा ही मुश्किल होता है कि खुजली के कारण स्ट्रेच मार्क्स पढ़ते हैं या स्ट्रेच मार्क्स होने के बाद उनमें खुजली आती है. अलग-अलग परिस्थिति में अलग-अलग बातें हो सकती हैं, लेकिन अगर आप डॉक्टर से संबंध में चर्चा करते हैं, तो इसके लिए आपको क्रीम इत्यादि प्रेफर करते हैं. जिससे यह समस्या कंट्रोल में आ जाती है.