जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए 4 प्राकृतिक तरीके
इन्हें भी पढ़ें : गर्भ में जुड़वा बच्चे तो यह 6 समस्याएं हो सकती हैं
इन्हें भी पढ़ें : जुड़वा बच्चे पैदा करने के 6 टिप्स
इन्हें भी पढ़ें : इंसान में जुड़वा बच्चे पैदा होने के 4 कारण
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी नहीं होने के 11 बड़े कारण
इन्हें भी पढ़ें : गर्भावस्था के दौरान बार-बार पेशाब आने के 6 कारण है
जुड़वां बच्चे पैदा करने के लिए प्राकृतिक तरीके
दोस्तों जो भी प्राकृतिक तरीके हैं इनके द्वारा जुड़वा बच्चे पैदा करने की संभावना को बढ़ाया जा सकता है ऐसा नहीं कि आप इन्हें अपना ले तो 100% आपके यहां जुड़वा बच्चे ही जाएंगे. मात्र आप उसकी संभावना को बढ़ा सकते हैं.
जंगली याम
एक प्रकार की जंगली सब्जी होती है जो आसानी से अवेलेबल नहीं होती है. यह अंडाशय को उत्तेजित करती है, जिससे डिंबोत्सर्जन के दौरान एक से ज्यादा अंडे निकलते हैं. जिसकी वजह से जुड़वा बच्चे होने की संभावना बढ़ जाती है जैसा कि हमने अभी बताया था कि अफ्रीकी महिलाओं को जुड़वा बच्चे ज्यादा होते हैं, तो इसका कारण यह है कि वह जंगली याम नाम की इस सब्जी का प्रयोग करती हैं. इसके अलावा प्रोटीन युक्त चीजें जैसे टू साबुत अनाज आदि भी इस कार्य को करने में सक्षम है.
डेयरी उत्पादों का प्रयोग :
एक रिसर्च के मुताबिक 1 से ज्यादा बच्चों की व्यवस्था गर्भावस्था अगर आपको चाहिए तो आपको डेयरी उत्पाद का सेवन ज्यादा करना होगा. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि मात्र दूध में ही ऐसे हारमोंस होते हैं जो कि जुड़वा बच्चे पैदा करने में मदद करते हैं.
मेल पार्टनर के लिए जिंक युक्त भोजन
यहां इसका उद्देश्य मात्र स्पर्म की संख्या को बढ़ाने से है जितनी ज्यादा यह अवेलेबल रहेंगे उतनी ज्यादा संभावना बढ़ेगी. जिंक युक्त भोजन से एक्स , वाई क्रोमोसोम के अंदर एक्टिव नेस आ जाती है.
बच्चों को स्तनपान
जो महिलाएं पहले मां बन चुकी हैं और वहां अपने बच्चे को उचित समय तक स्तनपान कराती है. तो अगर वह दोबारा मां बनने की कोशिश करती है, तो उनके यहां जुड़वा बच्चे होने की संभावना ज्यादा रहती है. दरअसल, स्तनपान कराने वालीं महिलाओं में प्रोलेक्टिन ज्यादा मात्रा में बनता है, जिससे जुड़वांं गर्भावस्था की संभावना बढ़ सकती है.
Post a Comment